
परिवर्तन रथ में पत्थलगांव विधायक को नेताओ ने घेरा, देखिए क्या कहा
September 16, 2023
नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350
पत्थलगांव।परिवर्तन रथ शनिवार की रात लूडेग होते हुए पत्थलगांव पहुंची। परिवर्तन रथ में सवार नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्व मंत्री राम विचार नेताम सांसद गोमती साय समेत अन्य नेता मौजूद थे।
इस मौके पर संसद गोमती ने कहा की पत्थलगांव को लेकर मुझे अफसोस होता है इस विधानसभा में न रोड है न पुलिया न बिजली है पत्थलगांव में कांग्रेस एक ही परिवार की राजनीति में सिमट गई है,
37 साल के विधायक ने आपको क्या दिया इस बार उन्हें बदलकर बीजेपी का विधायक बनाइए, श्रीमती साय ने कहा की भाजपा विधायक बनते ही पत्थलगांव में ट्रेन और भारतमाला सड़क आ जाएगी। आज हमने पत्थलगांव में परिवर्तन का संकल्प लिया है,
रामविचार नेताम ने कहा की पत्थलगांव में कार्यकर्ताओं का उत्साह देख पता चल गया है की आने वाला समय भाजपा की सरकार बनने वाली है जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नही बन जाती यह मशाल जलती रहनी चाहिए।
भूपेश बघेल प्रदेश सरकार में शहरो में नाली बजबजा रही है, बिजली बिल लोगो को करेंट दे रही है।पत्थलगांव में हम रेल तो लाएंगे ही अंबिकापुर में आपके लिए हवाई जहाज भी खड़ी मिलेगी।


