दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप, प्रशासन से न्याय की गुहार

दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप, प्रशासन से न्याय की गुहार

September 17, 2023 0 By Harit Chhattisgarh

दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप, प्रशासन से न्याय की गुहार

नीरज गुप्ता संपादक mo no 9340278996,,,9406168350

नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350

पत्थलगांव – पत्थलगांव शेखरपुर के रोगहापारा निवासी एक परिवार की पुश्तैनी जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लेने के बाद अपनी जमींन को वापस दिलाने पीड़ित परिवार दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा है पीड़ित परिवार ने अपनी जमीन में खेती करने के दौरान दबंगो द्वारा मारने पीटने से सबंधित एक ज्ञापन पत्थलगांव थाना एव जिला कलेक्टर को भी दिया है । शेखरपुर के रोगहापारा निवासी ननकू ,तेजो ,नैहरी,बाल्मती ,सुन मनी ,घुरसाय ,बंधन एव उनके बच्चो ने बताया कि हमारे स्वामित्व की भूमि खसरा नबर 568 / 11 क पर संत्री ,जयपाल ,हैपाल ,अजित,लालजीत सुनीता अजित की पत्नी ने कब्जा कर लिया है। एवं नपाई के दौरान जान से मरने की भी धमकी दी गई थी. इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस प्रशासन को करने के बाद भी दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने बताया कि यदि प्रशासन ने हमें हमारी जमीन वापस नहीं दिलाई तो हमारे सामने जीवन यापन करने का संकट पैदा हो जाएगा।पीड़ित परिवार ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उक्त दबंग के चंगुल से हमें जमीन वापस नहीं दिलाई गई तो सभी पीड़ित परिवार सामूहिक आत्मदाह करेंगे । इसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।harit