
दबंगो ने इस दंपति का जीना किया मुहाल,पत्थलगांव पुलिस को दी शिकायत
September 18, 2023दबंगो ने इस दंपति का जीना किया मुहाल,पत्थलगांव पुलिस को दी शिकायत
पत्थलगांव।युवा दंपति का कुछ लोगों ने घर एवं गांव में रहना जीना मुहाल कर दिया है 17 तारीख को जब दोनों दंपत्ति अपने घर में अकेले थे इस दौरान दर्जन भर लोगो द्वारा जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।दरअसल दोनों पति-पत्नी शेखरपुर गांव के एक आश्रम में रसोइया के पद पर कार्यरत है, कुछ ग्रामीणों का उक्त आश्रम के साथ विवाद बना रहता है जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा वहां कार्यरत कर्मचारी दोनों को धमकाना शुरू कर दिया गया है। उनके द्वारा धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है साथ ही गांव में रहना है तो नौकरी छोड़ने की धमकी देते हुए नौकरी नहीं छोड़ने पर राशन कार्ड निरस्त कर देने की धमकी दी गई है। इस संबंध में पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज करने आए पति संजय विश्वकर्मा एवं पत्नी बिंदिया विश्वकर्मा में बताया कि आए दिनों दबंग लोग दर्जनों लोगों के साथ द्वारा उनके घर आकर धमकाने की वजह से वे दहशत में जी रहे हैं फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।