
दैनिक सब्जी मंडी से हटाए जा रहे अवैध अतिक्रमण
September 18, 2023
दैनिक सब्जी मंडी से हटाए जा
रहे अवैध अतिक्रमण

नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350
पत्थलगांव।दैनिक सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने नगर पंचायत पत्थलगांव में अभियान शुरू किया है, बेवजह जगह घेर कर लावारिस हालत में पड़े ठेले समेत माल भरकर गोदाम के रूप में उपयोग हो रहे ठेले और शेड को हटाया जा रहा है ।

अभिषेक शुक्ला संवाददाता पत्थलगांव
वहीं अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले और शेड को हटाया जायेगा। जिससे अवैध अतिक्रमण कर कब्जा
करने वाले अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
विदित हो कि दैनिक सब्जी मंडी में आवंटित शेड को सब्जी व्यवसाईयों द्वारा चारो तरफ से घेरकर गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है
आवंटित शेड को छोड़कर उनके द्वारा सड़क किनारे सब्जी दुकान लगाकर यहां व्यवस्था का आलम बना दिया गया है।
जिसकी वजह से यहां सब्जी खरीदी करने आने वाले नागरिकों को भारी व्यवस्था का सामना करना पड़ता है।