
बागबहार में फ़िल्मी स्टाईल से तीन लोगो ने उडाई बाईक ,सीसी कैमरे में कैद ,,पुलिस जांच में जुटी
September 18, 2023
नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350
पत्थलगांव । बागबहार में बीते रात तीन अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर फरार हो गए.चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है । पीड़ित आनंद शर्मा पिता स्व. राम बल्लभ शर्मा उम्र 50 वर्ष ने बताया कि दिनांक 16.09.2023 के रात्रि करीब 08:30 बजे मोटर सायकल हीरो अचिवर 150 क्र. CG14MK-4631 रंग काला से कांसाबेल से अपने घर आकर मोटर सायकल को अपने घर के सामने हैंडल लाक कर खडा किया और घर अंदर जाकर हाथ मुंह धोने लगा ।

अभिषेक शुक्ला संवाददाता पत्थलगांव
मोटर सायकल के चाबी को घर अंदर रख दिया था । रात्रि करीब 10 बजे अपने मोटर सायकल को घर अंदर करने के लिये बाहर निकला तो देखा कि बाहर रखा मेरा मोटर सायकल नहीं था । आसपास खोजबीन किया कोई पता नहीं चला । मेरे घर के सामने जगरनाथ गुप्ता के घर के सामने लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा में 03 व्यक्ति जो एक मोटर सायकल में आये और उसमें से एक व्यक्ति अपने चेहरा में सफेद तौलिया बांधा है,
मेरे मोटर सायकल को स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते दिखाई दे रहा है । 03 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोटर सायकल हीरो अचिवर कीमती 40 हजार को घर के सामने से चोरी कर ले गये हैं । इधर पीड़ित ने थाने में शिकायत कर बाइक की बरामदगी का गुहार लगाया है. बागबहार पुलिस ने शिनाख्ती में जुट गई।