
पत्थलगांव में देर रात तक चला कांग्रेस का वन टू वन चर्चा ,सह प्रभारी चन्दन यादव ने टिकट में युवा वर्ग की प्राथमिकता को लेकर कहा ….सरगुजा के 8 विधानसभा सीट..
September 19, 2023
नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350
पत्थलगांव – कांग्रेस के सह प्रभारी चन्दन यादव इन दिनों विधानसभा में घुम कर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर आम कार्यकर्ताओ से रायशुमारी और विधान सभा स्तर में कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति एव सामाजिक स्थिति का आंकलन कर रहे है इसी क्रम में सोमवार की देर रात तक पत्थलगांव के रेस्ट हॉउस में सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओ से वन टू वन चर्चा किया, इस दौरान सह प्रभारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की मिशन 2023 विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी हेतु विधानसभा का दौरा कर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी ,नेता और सभी कार्यकर्ताओं का रायशुमारी लिया जा रहा है
उन्होंने बताया की सरगुजा के 8 विधानसभा सीट पर वे घूम चुके हैं इससे पूरा फीडबैक आ रहा है कि 2018 के दौरान जो छत्तीसगढ़ की जनता ने सरगुजा और बस्तर में इतिहास रचा था वह फिर से कांग्रेस दोहराने के कगार पर है,बता दे की जशपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक विनय भगत, हीरूराम निकुंज, फुलकेरिया भगत, आशिका कुजूर, अजय टोप्पो, विक्रम लकड़ा, अनिल किस्पोट्टा समेत जयराम भगत दावेदार बताए जा रहे हैं।
वहीं, कुनकुरी विधानसभा से वर्तमान विधायक यूडी मिंज, नंद कुमार साय, पूर्व कमिशनर जेनेबीबा किंडो व पूर्व आईएएस सरजियस मिंज भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। पत्थलगांव से वर्तमान विधायक रामपुकार सिंह, आरती सिंह समेत रत्ना पैंकरा भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं।

नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350
टिकट किसको मिलेगी
सह प्रभारी चन्दन यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट किसको मिलेगी इसको लेकर मंथन जारी है टिकट की दावेदारी के बाद विधानसभा में कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति और सामाजिक स्थिति के साथ साथ उस विधानसभा के स्थानीय मुद्दे क्या है संगठन का ताना बाना कैसा है चुनाव को लेकर संगठन कितनी तैयार है हमारे संगठन में क्या और किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश है और संगठन और कार्यकर्ताओ के मध्य आपसी समन्वय की स्थिति कैसी है सभी बिंदुओं को लेकर के नेता और कार्यकर्ताओं से चर्चा किया जा रहा है
उन्होंने टिकट किसको मिलेगा के सवाल पर कहा की कांग्रेस पार्टी में टिकट प्राप्ति की एक प्रक्रिया है दावेदारों से ब्लॉक कमेटी आवेदन प्राप्त कर प्रदेश को भेज देती है फिर वहां से अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा की जाती है समिति में दर्जन भर प्रदेश के नेता और केंद्रीय नेता सदस्य है जिनके द्वारा टिकट फायनल किया जायेगा

नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350
टिकट में युवा वर्ग की प्राथमिकता
सह प्रभारी चन्दन यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चाहे युवा हो या हर एक वर्ग हो टिकट का चयन के बाद हर एक वर्ग खासकर युवा वर्ग का प्रतिबिंब 90 विधानसभा में जब टिकट का बंटवारा हो जाएगा तो आपको दिखाई देगा कि सभी का प्रतिनिधित्व टिकट वितरण में समायोजित है

नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350
प्रदेश में शराब बंदी को लेकर कहा
सह प्रभारी चन्दन यादव ने प्रदेश में शराब बंदी को लेकर कहा की सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का लगातार निरंतर प्रयास है कि प्रदेश वासियों के हित में काम हो सरकार का समस्त कार्य जनता के लिए किया जा रहा है प्रदेश वासियो खासकर आदिवासी बाहुल्य इलाके का रहन-सहन खान पान की स्वतन्त्रता की इजाजत हमारी सरकार देती है भारतीय जनता पार्टी की तरह हम जनता पर यह दबाव नहीं देते हैं की आप क्या पहनोगे क्या खाओगे किससे शादी करोगे ,, नहीं करोगे भारतीय जनता पार्टी आम वर्गों के निजी जिंदगी का फैसला लेती है हम नहीं ,कांग्रेस यहा की संस्कृति को भली भाँती जानती है

नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350