रायगढ़ में आज दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में डकैती, लूट को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हुए लुटेरे,

रायगढ़ में आज दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में डकैती, लूट को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हुए लुटेरे,

September 19, 2023 0 By Harit Chhattisgarh

नीरज गुप्ता संपादक mo no 9340278996,,,9406168350

नीरज गुप्ता संपादक
mo no 9340278996,,,9406168350

रायगढ़ ।। शहर के बीचों बीच स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े डकैती हुई है। डकैतों ने मैनेजर को चाकू मारकर घायल भी किया है और बताया जाता है कि बैंक से करोड़ों रुपए लूटकर वे ले गए हैं। बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और जांच में जुटी है।बतया जा रहा है की सुबह करीब 9:30 बजे हेलमेट पहनकर कुछ लोग बैंक अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला किया और बैंक से नगदी लूटकर फरार हो गए। बैंक में दिनदहाड़े लूटकांड की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। harit

बता दे की 2011 में भी इसी तरह की वारदात हुई थी जब आईसीआईसीआई बैंक से लगभग 70 लाख रुपए की लूट हुई थी। लूट के बाद आरोपी फरार हो गए थे। 

घटनास्थल पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ पुरी पुलिस टीम मौजूद है। लुटेरों को पकड़ने पुलिस ने रायगढ़ के चारों दिशाओं में नाकाबंदी कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बैंक कर्मियों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हमले में घायल बैक मैनेजर को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।haritबैंक के भीतर उपस्थित लोगों को कमरे में बंद कर दिए और मैनेजर से लाकर की चाबी मांगे। मना करने पर चाकू से जांघ पर वार करने के बाद करीब 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। लूट की रकम और भी बढ़ सकती है।