नरेंद्र मोदी की झलक पाने सभा स्थल में भारी भीड़
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर छत्तसीगढ़ पहुंचने वाले है। पीएम मोदी आज नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। एक तरफ उत्साह देखा गया है तो दूसरी तरफ लोग जांच से परेशान है। पेन से लेकर मोबाइल की बैटरी की जांच हो रही है। हालांकि सभा स्थल में भीड़ काफी तेजी से जुटने लगी है।
12.00 बजे मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और सीधे भिलाई स्टील प्लांट के भीतर जायेंगे। वहां करीब 20 मिनट निरीक्षण करने के बाद मोदी 12.30 बजे वहां से जयंती स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद मोदी 2 बजे जयंती स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। उसके बाद 2.20 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Leave a Reply