जिले के कंटेनमेन जोन को छोड़कर रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक सभी दुकानें खोलने की दी अनुमति,,पत्थलगांव में 2 अगस्त से Posted on August 1, 2020August 1, 2020 by haritwnb बाकी दिनों में भी दुकानें सुबह 6बजे शाम 6बजे तक संचालित होगी कलेक्टर ने जिले के कंटेनमेन जोन को छोड़कर रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक सभी दुकानें खोलने की दी अनुमति पत्थलगांव 2 अगस्त से कंटेनमेनजोन से बाहर jashpur कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कोरोनावायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और त्योहार के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए जशपुर जिले में बनेे कंटेनमेन जोन को छोड़कर कपड़ा राखी दुकान मिठाई दुकान अन्य इलेक्ट्रॉनिक दुकानें एवं अन्य दुकानों को रविवार को 2 अगस्त 2020को सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक खोली जा सकती है उन्होंने कहा कि पत्थलगांव 2 अगस्त 2020से कंटेनमेनजोन से बाहर होगा है । बाकी दिनों भी सुबह 6बजे से शाम 6बजे दुकानें संचालित होगी। दुकानदारों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा मास्क लगाना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि नियम का उल्लघंन करने वाले पर महामारी अधिनियम के तहत कारवाही की जाएगी। Share on: WhatsApp