कोतबा स्वास्थ्य विभाग को मिली बड़ी सौगात– हरित छत्तीसगढ़ समाचार पत्र कोतबा से तरुण शर्मा की रिपोर्ट – मिली जानकारी के अनुसार कोतबा स्वास्थ्य विभाग को एक बहुत बड़ी सौगात मिली है। ज्ञात हो कि कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव का मामला बहुतायत संख्या में आता रहता है। जिससे यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवम वर्तमान में कोई महिला चिकित्सक भी नही होने के कारण महिलाओं को उपचार कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसे देखकर यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र एक्का के द्वारा कई बार पहल किया गया। आखिरकार श्री एक्का जी के द्वारा इस मामले को कांग्रेसी नेत्री आरती सिंह तक पहुचाया गया। आरती सिंह द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा तत्काल ही कोतबा अस्पताल में महिला चिकित्सक श्रद्धा तिर्की को सप्ताह में 5 दिन निरंतर कोतबा अस्पताल का कार्यभार सौंपा गया। यह महिला चिकित्सक अब मंगलवार से शनिवार तक 5 दिन कोतबा अस्पताल में अपना सेवा प्रदान करेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष के इस पहल को यहां की आम जनता ने काफी सराहा है। तथा आस पास के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। चूंकि कोतबा अस्पताल पर आसपास के लगभग 10 गाँव के जनता आश्रित हैं इस सौगात के मिलने के बाद लोग बड़े ही खुश नजर आ रहे हैं।