
अंतराष्ट्रीय-दिव्यांग दिवस पर कोटा-जनपद पंचायत सभागार में समाज-कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग-जनो का सम्मान किया गया।
ग्रामीण-दिव्यांगजनो को ट्राई सायकल सहित सहायक उपकरण प्रदान किए गए कोटा जनपद पंचायत के अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
दिनांक:-03/12/2020*
*सवांददाता:-मोहम्मद जावेद खान करगी रोड कोटा हरित छत्तीसगढ़।*
*करगीरोड-कोटा:-03-दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग-जन-दिवस के अवसर पर कोटा जनपद पंचायत के सभागार में दिव्यांग-जनो के सम्मान में समाज-कल्याण विभाग के द्वारा एकदिवसीय-शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में कोटा जनपद पंचायत की मुख्य-कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संध्यारानी कुर्रे-धुर्व के नेतृत्व में कोटा जनपद-पंचायत के आसपास के ग्राम-पंचायत के ग्रामीण-दिव्यांगजनो को समाज-कल्याण-विभाग बिलासपुर के द्वारा दिव्यांग-जनो का फूलों की माला के साथ माल्यर्पण करते हुए सम्मान करने के साथ-साथ ट्राय-साईकल एवं उससे संबंधित सहायक उपकरण प्रदान किया गया, कोटा जनपद पंचायत सीईओ के जिला पंचायत बिलासपुर में आवश्यक बैठक होने के कारण कार्यक्रम में अनुपस्थित रही, पर बिलासपुर से ही पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करती रही।*
*दिव्यांग-जनो के एक-दिवसीय शिविर-सम्मान समारोह कार्यक्रम में कोटा जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज, उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल श्रीमती मनीता भानु कश्यप जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, संजय यादव, समाज शिक्षा-संगठक पंचायत कोटा, सभापति विद्यासागर ओर्केरा, सभापति श्रीमती अश्विनी टोडर एवं सभापति-प्रतिनिधि भानु कश्यप सहित समस्त जनपद पंचायत के कार्यालयीन-कर्मचारी उपस्थित रहे।*