Madhya Pradesh

पीडीएस गोदाम से परिवहन हो चावल को काफी दिनों से कर रहे थे पार,बेचने के फिराक में थे की पुलिस ने धर दबोचा

बरामद चावल की बोरियो का असली मालिक कौन पतासाजी में पुलिस परेशान ,चावल कहा से आया किसने लाया बड़ा सवाल

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- पीडीएस गोदाम से चावल लेकर जा रहे ट्रको से बारी बारी चावल की बोरियो को चोरी कर घर में भंडारण किये जाने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने दो संदिग्ध लोगो को 26 बोरी पीडीएस के चावल के साथ पकड़ने में सफलता पाई है ,बरामद चावल की बोरियो का असली मालिक कौन इसके पतासाजी को लेकर  पुलिस काफी परेशान नजर आ रही है ,चावल कहा से आया किसने लाया यह बड़ा सवाल है माना जा रहा है  की पत्थलगांव करमी टिकरा स्थित शासन के पीडीएस गोदाम में भंडारित कस्टम मिलिंग की चावल रोजाना अनेको ट्रको में लोड कर पीडीएस दुकानों में भेजा जाता है, पीडीएस गोदाम से ट्रक को लोड़कर कागजी प्रक्रिया करने के दौरान चावल की बोरियो से लदी ट्रक सड़क किनारे खड़ी रहती है इसी का फायदा उठाकर वहा कुछ लोग मौका देखकर काफी दिनों से अलग अलग दिन में बारी बारी से ट्रको में लोड चावल की बोरियो पर हाथ साफ़ करते आ रहे थे, या फिर ट्रक के चालको द्वारा अपनी ही गाडी से चावल की बोरियो को निकालकर उन्हें बेचा जा रहा था यह बड़ा सवाल है 

 भारी मात्रा में  चावल की बोरिया को पार कर एक जगह भंडारण किया गया था बताया जा रहा है की वे  चावल को बेचने के फिराक में लगे थे की पुलिस को किसी ने मुखबिरी कर दी जिसके बाद पत्थलगांव पुलिस ने प्रतिष्ठान  में छिपाकर रखे 26 बोरी पीडीएस चावल को बटुराकछार निवासी सुकबास राम व टिपेंद्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है बहरहाल यह मामला अमानत में खयानत का है या फिर अवेध रूप से पीडीएस चावल भंडारण का इसकी जाँच में पुलिस जुटी है बहरहाल इस मामले में खुलासा होना अभी बाकी है/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!