स्कूल की मरम्मत को लेकर लुड़ेग तमता मंडल कार्यकारी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की चर्चा
पत्थलगांव।लुड़ेग तमता मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष पुरंदर यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से निजी मुलाकात कर पत्थलगांव काडरों धवईपारा स्थित हायर सेकेण्डरी स्कुल भवन निर्माण एवं हाई स्कूल भवन का जीर्णोधार के लिए आवेदन सोपा। पुरंदर ने सी एम को बताया की हमारे ग्राम काडरों धवईपारा में 11वी व 12वी की कक्षा संचालित हो रहा है। भवन के अभाव में छात्र एवं छात्राओं को हाईस्कूल के बरामदा में शिक्षा प्रदान किया जा रहा है जो कि हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालन हेतु भवन की नितांत आवश्यकता है उन्होंने बताया की हाई स्कूल भवन भी जर्जर हो चुका है।सीएम ने उनके आवेदन पत्र पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।