सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन।
सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन।
एक नई पहल के साथ सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव में वार्षिक खेल उत्सव 2023-2024 का आयोजन किया गया। खेल के लिए पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों को चार दल में बाँटा गया था और उनका नाम क्रमशः लीवंस,बुल्के, लोयोला और जेवियर रखा गया था। एकल खेल के रूप में दौड़ प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रिले दौड़ रखा गया था। दलीय खेल के रूप में खो-खो, कबड्डी, फुटबाल और रस्साकसी रहा। एकल खेल विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कास्य पदक से सम्मानित किया गया और दलीय खेल के विजेताओं को ट्राॅफी से सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने खेल उत्सव का भरपूर आनंद लिये।
वार्षिक खेल उत्सव समापन पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री रामकुमार टोप्पो (विधायक, सीतापुर), विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुजूर (सेवानिवृत्त मेजर), फादर फबियानुस खलखो (विद्यालय प्रबंधक), फादर बर्नड एक्का (प्रधान पाठक, लोयोला स्कूल गोर्रापारा), श्री अमरनाथ महतो (Contractor), श्री धनुराम यादव (समन्वयक पत्थलगाँव), श्रीमति मेरी तिर्की (पार्षद व. क्र 1), और कई अभिभावक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि माननीय श्री रामकुमार टोप्पो (विधायक सीतापुर) ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर जुनून के साथ उसे पूरा करने के लिए अपने जीवन के कई उदाहरण पेश किए। विद्यार्थी जीवन संघर्ष का जीवन है और वही उनकी कुंजी है।
मुख्य अतिथि श्री रामकुमार टोप्पो की उपस्थिती सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार पत्थलगाँव के लिए अत्यंत ही गौरवमय रहा।