Kota-Updete:-स्वस्थ-कोटा मस्त-कोटा के स्लोगन के साथ फिट-इंस्पायर कर रहा है लोगो को जागरूक..योग-आयुर्वेद के प्रति जगा रहा अलख।-
Kota-Updete:-स्वस्थ-कोटा मस्त-कोटा के स्लोगन के साथ फिट-इंस्पायर कर रहा है लोगो को जागरूक..योग-आयुर्वेद के प्रति जगा रहा अलख।-
रविवार को मित्रमिलन-रेस्टोरेंट में फिट-इंस्पायर की लगी-कार्यशाला..मोटिवेशनल-स्पीकर देव-चंद्राकर ने कार्यशाला में किया लोगो को इंस्पायर।
लोगो की जीवन शैली सुधारने लोगो को स्वस्थ रखने के लिए योग-आयुर्वेद सही न्यूट्रिशन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है…फिट इंस्पायर:–राजा साहू दुर्गेश साहू।*
*दिनांक:-29/01/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*
*करगीरोड-कोटा:-वर्तमान समय में आम-लोगो की लाइफ-स्टाइल काफी भागदौड़ भरी हो चुकी है, शहरों से लेकर गांव-कस्बों में विशेषज्ञ-डॉक्टरों की पंहुच हो चुकी है, प्रायवेट-हॉस्पिटल व क्लीनिक तो ऐसे बनते व खुलते जा रहे हैं,मानो गल्ले की या किराने की दुकान हो हॉस्पिटल जैसे-जैसे बढ़ते क्रम में है..उसी प्रकार से लोगो की बीमारी भी बढ़ते क्रम में है..मेडिकल की महत्वपूर्ण-पढ़ाई के बिंदुओ के साथ खासकर मानव शरीर की जो संरचना है..उस पर विशेषकर मेडिकल स्टूडेंट-अध्ययन करते हैं..मेडिकल-स्टूडेंट के प्रेक्टिस के लिए पहले तो चूहे व मेढ़क मेडिकल का हिस्सा हुआ करते थे अब तो लोगो ने देहदान भी शुरू कर दिया है पर वर्तमान समय में मानो तो चलता-फिरता जीवित शरीर ही मेडिकल-प्रेक्टिशनर-एक्सपेरिमेंट की वस्तु हो चुकी है..मरीज को अगर एक डॉ.से राहत नही मिली तो वह दूसरे डॉ. के पास चला जाता है..जो कि निरंतर जारी रहता है..डॉ. के साथ दवाइया भी बदलती जाती है, राहत के चक्कर के में मानव शरीर-दवाइयों का मेडिकल स्टोर बन चुका है,नए-नए सुपर-स्पेशली प्रायवेट हॉस्पिटल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धाओ के साथ साथ मरीजो को डिस्काउंट भी देने की प्रक्रिया भी वर्तमान में शुरू हो गई है, इन सबके बीच आमजनों को फौरी तौर पर राहत तो मिल जाती है..पर परमानेंट राहत की दरकार काफी दूर है।*
*रविवार 28-जनवरी को मित्र मिलन रेस्टोरेंट कोटा में फिट इंस्पायर के द्वारा एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आहूत किया गया था..कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की दिनचर्या जीवन को बेहतर बनाने उनके जीवन-शैली को सुधार करना बताया गया..फिट-इंस्पायर के प्रमुख राजा साहू एवं दुर्गेश साहू द्वारा दुर्ग से मोटिवेशनल-स्पीकर के रूप में देव-चंद्राकर को आमंत्रित किया गया था, जो की एक वेलनेस कोच है, देव चंद्राकर द्वारा स्वास्थ को लेकर दिनचर्या को लेकर जीवन शैली को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई..इस दौरान कोटा के ही एक 13-वर्षीय एक बच्चा जो कि पिछले कई महीनों से शुगर से पीड़ित था..उक्त बच्चे को दिन में चार-बार इंसुलिन लगता है, फिट इंस्पायर प्रमुख राजा साहू व दुर्गेश साहू ने उस बच्चे की दिनचर्या को इतना अच्छा बना दिया गया कि उस बच्चे का शुगर का लेवल जो की 500 रहता था, आज उनका शुगर 200 के नीचे आ गया है, और बच्चे के डॉक्टर ने भी उस बच्चे का इंसुलिन का डोज पहले से कम कर दिया गया है।*
*फिट इंस्पायर के राजा साहू व दुर्गेश साहू ने हरित छत्तीसगढ़ को बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है,13-साल के बच्चे का कहना था कि मैं अपने बर्थडे में केक भी नहीं खा पाता था, लेकिन जब से मेरा इंसुलिन काम हुआ है, तो मैं छोटा-मोटा केक खा सकता हूं, बच्चे द्वारा कहा गया ये शब्द आपकी आंखें नम कर सकता है, आपके जीवन शैली में सुधार आपकी दिनचर्या में सुधार और योग व सही न्यूट्रिशन ही ला सकते है, फिट इंस्पायर को उद्देश्य पूरे कोटा के लोगो को स्वस्थ बनाना है, उनकी दिनचर्या उनकी जीवन शैली में सुधार करना, नशे से मुक्त रखना मेडिसिन-दवाइयों से मुक्त रखना है..देखा जाए तो फिट इंस्पायर के संचालक राजा साहू व दुर्गेश साहू जो कि रोजाना सुबह 05-से 06-अपने सेंटर में लोगो को योग कराने के साथ सही न्यूट्रिशन सही खान पान के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान करने के साथ लोगो को स्वस्थ रहने लोगो की दिनचर्या-जीवन शैली में बदलाव के लिए देश की प्राचीन पद्धति योग आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति आमजनों को प्रोत्साहित कर रहे हैं..योग व आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में लोगो को प्रोत्साहित करने मुखर रहने वाले स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी के सपनो को साकार करने का ये बेहतरीन प्रयास है।
फिट-इंस्पायर के संचालको ने आखिर में बताया कि हमारा संस्थान किसी भी बीमारी को ठीक करने का दावा नही करता है..पर हमारे संस्थान में लोगो की दिनचर्या जीवन-शैली में सुधार के लिए योग-आयुर्वेद-सही न्यूट्रीशन के लिए जानकारी प्रदान की जाती है।