ChhattisgarhEntertainmentInternational

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर,आग से झूलस कर दिव्यांग हुई सुकांति का डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाज

*आग से झूलस कर दिव्यांग हुई सुकांति का डीकेएस अस्पताल रायपुर में होगा इलाज, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर, एंबुलेंस से रायपुर पहुंचा कर अस्पताल में किया गया भर्ती, जिले में अब तक 70 मरीजों के इलाज के लिए की गई है व्यवस्था…………neeraj,harit,*

विष्णुदेव साय की पहल पर बीमार मरीजों को लगातार सहायता पहुंचाया जा रहा

 

यह भी पढ़े

महतारी वंदन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा.. पड़ जायेंगे लेने के देने..

 

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय घोषित,बगिया स्थित सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों को,लगातार राहत मिल रही

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुरनगर।* मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर,भोजन पकाने के दौरान,आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुई महिला सुकांति बाई का निश्शुल्क उपचार रायपुर के मेडिकल कालेज में किया जाएगा। पीड़ित महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से जशपुर से रायपुर ले जा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय घोषित,बगिया स्थित सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों को,लगातार राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर,यहां आने वाले प्रार्थियों के आवेदनों पर शासन प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनदर्शन में उपचार में सहायता के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची सुकांती बाई ने बताया था कि वर्ष 2019 में उसके साथ यह दुर्घटना हुई थी। स्थानीय अस्पताल में इलाज से उसकी जान तो बच गई थी। लेकिन,इसके बाद से वह चलने फिरने में असमर्थ हो गई है। चिकित्सकों ने उंचे चिकित्सकीय संस्थान में उपचार कराने की सलाह दी है। लेकिन,आर्थिक संकट के कारण,वह बड़े अस्पताल में अब तक इलाज नहीं करा पाई है। neeraj,harit,सुकांति बाई की सहायता के लिए पहल करते हुए,सीएम निवास ने रायपुर में इलाज की व्यवस्था की है। इसी तरह,पैर के गलन की गंभीर अज्ञात बीमारी से जुझ रहे कुनकुरी निवासी,रामचरित्र गुप्ता के इलाज की व्यवस्था मेकाहारा में और बेने निवासी पद्मावती बाई (दस वर्ष) के इलाज की व्यवस्था डीकेएस अस्पताल,रायपुर में की गई है। पद्मावती के आंख में खेलने के दौरान चोट लग गई थी। इलाज के बाद,चोट तो ठीक हो गई,लेकिन,इसके बाद से मासूम पद्मावती सिरदर्द से परेशान रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बीमार मरीजों को लगातार सहायता पहुंचाया जा रहा है। सीएम निवास बगिया की पहल पर अब तक 70 जरूरतमंद मरीजों को निश्शुल्क उपचार की व्यवस्था की जा चुकी है। इसके साथ ही,जशपुर सहित पूरे प्रदेश में व्यवस्था को सुधारने और मरीजों को सस्ती जेनरिक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!