ChhattisgarhJharkhand

केदार जैन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  को सौपा ज्ञापन

केदार जैन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  को सौपा ज्ञापन

★★★★★★★★★★★★★

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने 14 फरवरी को अपने 35 सदस्यीय प्रतिनिधि मडंल के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौपा।

       केदार जैन ने प्रत्यक्ष बात रखते हुवे मुख्यमंत्री से प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना करते हुवे पुरानी पेंशन लागू करने, LB शब्द के विलोपन,लंबित 4% मंहगाई भत्ते ,प्रोमोशन संशोधन से प्रभावित शिक्षकों को यथावत रखते हुवे वेतन बहाली ,सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता के पदों पर शीघ्र पदोन्नति सहित अन्य मांगों का अलग अलग ज्ञापन सौपा ।

★★★★★★★★★★★★★★

 

मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन

★★★★★★★★★★★★★★

      वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और मांगो को बहुत ही सहजता से ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र समाधान और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

        प्रतिनिधि मंडल में केदार जैन सहित पदाधिकारियों में देवंती पैकरा,जयश्री जायसवाल,ओमप्रकाश बघेल,संतोष तांडे,रूपानंद पटेल,शहादत अली, सुभाष शर्मा, ताराचंद जायसवाल,विजय राव,नरोत्तम चौधरी,बलदेव प्रसाद ग्वाला,अमित दुबे, गोपेश साहू, हरीश सिन्हा, सीलन साय पैकरा, कौशल नेताम, प्रदीप साहू, श्रवण देवांगन, आलोक मत्स्यपाल , दीपक सहारे, पुरुषोत्तम यादव , शंकर दयाल नायक, ठाकुर दयाल सिंह, सुधीर कुमार बरला ,लक्ष्मी कांत जडेजा , विनोद साहू, प्रवीण कोशले, बलजीत सिंह कांत ,नरेश कुमार साहू , देवेश कुमार साहू, शेषनारायण गजेंद्र अमित महोबे ,मोतीलाल भारती ,नेहरू लाल मांझी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

★★★★★★★★★★★★★★

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!