ChhattisgarhUncategorized

विधायक गोमती ने पिछले पांच साल में पत्थलगांव क्षेत्र को सभी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य,संधारण अवधि के संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से किया सवाल

विधायक गोमती ने पिछले पांच साल में पत्थलगांव क्षेत्र को सभी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य,संधारण अवधि के संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से किया सवाल

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय लगातार मुखरता से सवाल उठाकर जनहित के मुद्दों पर ध्यानाकर्षण ला रही है इसी मामले में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में अनेकों मदों से निर्माणाधीन एवं स्वीकृत हुई सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य,संधारण अवधि के संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से प्रश्न कर जानकारी हासिल की क्या उप मुख्यमंत्री (गृह) महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि :- (क) वर्ष 2018-2019 से 2023-24 तक पत्थलगाँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कितने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् कितनी सड़कों के पुनर्निर्माण व मरम्मत हेतु बजट में प्रावधान था? वर्षवार बतावें? (ख) पत्थलगाँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित कितनी सड़कों की पांच वर्ष की संधारण अवधि दिसम्बर, 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है? (ग) कंडिका “ख” के तहत दिसम्बर, 2023 तक कितनी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया? लागत सहित सड़कवार, विकासखण्डवार जानकारी देवें?

 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा द्वारा प्रश्नों के जवाब में बताया गया कि (क) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु बजट प्रावधान विधानसभा क्षेत्रवार नहीं होता है, किन्तु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में वर्ष 2018-2019 से 2023-24 तक पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 08 पुनर्निर्माण, 97 नवीनीकरण, एवं 11 पेच रिपेयर हेतु सड़कों की बजट में से स्वीकृति प्रदान की गई है, वर्षवार विवरण संलग्न “प्रपत्र-अ” अनुसार है। वर्ष 2018-2019 से 2022-23 तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु बजट निरंक है, वर्ष 2023-24 में 04 सड़कों की नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति बजट में से प्रदान की गई है। (ख) पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् निर्मित 108 सड़कों की 05 वर्ष की संधारण अवधि दिसंबर 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत् निर्मित 20 सड़कों की 05 वर्ष की संधारण अवधि दिसंबर 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है। (ग) कंडिका “ख” के तहत् दिसंबर 2023 तक 107 सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया है तथा 01 सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 में शामिल होने उपरांत निर्माण कार्य कराये जाने के पश्चात 05 वर्ष नियमित संधारण अवधि में है। लागत सहित सड़कवार, विकासखंडवार जानकारी संलग्न “प्रपत्र-ब” अनुसार है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत् दिसम्बर 2023 तक नवीनीकरण एवं मरम्मत पूर्ण किये गये कार्य निरंक है, अपितु 04 सड़कें नवीनीकरण कार्य प्रगतिरत है, लागत सहित सड़कवार, विकासखंडवार जानकारी संलग्न “प्रपत्र-स” अनुसार है। |

संलग्न “परिशिष्ट- पैंतीस” 1

 

इसके अलावा श्रीमती गोमती साय ने उप मुख्यमंत्री (गृह) ( श्री विजय शर्मा) से जिला जशपुर में मनरेगा के तहत आबंटित राशि से सम्बन्धित प्रश्न किया neeraj,harit,

 

(क) जिला जशपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राज्य शासन के द्वारा वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक जिले को कितनी-कितनी राशि आबंटित की गई थी ?

(ख) यह राशि कितने कार्यों में, कितनी व्यय की गई? विकासखंडवार, वर्षवार जानकारी देवें ?

(ग) उपरोक्त स्वीकृत कार्यों में कितने कार्य पूर्ण हुए एवं कितने कार्य अपूर्ण हैं? जानकारी मांगी?

जिसके जवाब में उप मुख्यमंत्री श्री (गृह) (श्री विजय शर्मा) ने जवाब दिया

: (क) शासन द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिलों को राशि आबंटित नहीं की जाती है, अपितु योजनांतर्गत केन्द्रांश एवं राज्यांश को मिलाकर राज्य के नोडल खाता से सीधे श्रमिकों एवं संबंधित सामग्री प्रदायकर्ता के खाते में राशि हस्तांतरित होती है, जिसका विवरण संलग्न हैneeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!