

पत्थलगांव। पत्थलगांव विद्युत डिवीजन कार्यालय एवं कर्मचारियों को कुनकुरी शिफ्ट किए जाने की खबर से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती, बढ़ते बिल और स्मार्ट मीटर की शिकायतों को लेकर स्थानीय विद्युत कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की।कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायती धर्मशाला में एकत्रित होकर रैली के रूप में बिजली कार्यालय पहुंचे और वहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि पत्थलगांव से बिजली विभाग का टीएसजी कार्यालय चुपचाप कुनकुरी स्थानांतरित किया जा रहा है, जो कि स्थानीय जनता के साथ अन्याय है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर लगाए जाने से उपभोक्ताओं को चार गुना अधिक बिजली बिल मिल रहा है, जिससे आम नागरिक, खासकर किसान और व्यापारी वर्ग भारी आर्थिक और मानसिक दबाव में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पत्थलगांव डिवीजन में सबसे अधिक राइस मिल, क्रेशर और बड़े उपभोक्ता जुड़े हैं, ऐसे में कार्यालय का शिफ्ट होना बड़ी परेशानी खड़ी करेगा।कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि डिवीजन कार्यालय में तैनात कार्यपालन यंत्री डी. लापता हैं और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा।
सहायक यंत्री मनीष खत्री ने स्पष्ट किया कि पत्थलगांव से टीएसजी कार्यालय को शिफ्ट किए जाने या कर्मचारियों को स्थानांतरित किए जाने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान कार्यपालन यंत्री आर. के. चंद्राकर अवकाश पर हैं और उनकी जगह पर कुनकुरी के कार्यपालन यंत्री सजेंद्र मरकाम प्रभारी के रूप में काम देख रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी कार्यालय पत्थलगांव से शिफ्ट किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।प्रदर्शन में श्रीमति आरती सिंह ,महेंद्र अग्रवाल,कुलविंद्र भाटिया,हरगोविंद अग्रवाल,मनोज गांधी तिवारी,अंकित शर्मा,ललित शर्मा,बिरेंद्र इक्का,प्यानी,रघु यादव,रवि खुंटिया,रत्ना पैंकरा,अनिता खाका,नीता कुर्रे,गायत्री डहरिया,विजय तिर्की,अशोक गुप्ता,घनश्याम सिदारा,बुधनाथ सरपंच,लक्ष्मी राठिया,सोनसाय,बसंत साहू,जगन्नाथ,मुरली यादव, खीति खुंटियां,शुक्लांबर,रमेश यादव,श्रवण सरपंच,अजिताभ कुजूर,रामनरेश पैंकरा, मसत राम,उदय, समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
देखे वीडियो पत्थलगांव से बिजली ऑफिस कुनकुरी शिफ्ट विरोध, हकीकत जाने
