श्रावण मास में श्रद्धा की गूंज: कौशल्या साय ने वासुकीनाथ धाम में किया पूजन

रायपुर, छत्तीसगढ़:प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना के साथ श्रावण मास के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने गुरुवार को बाबा वासुकीनाथ धाम पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ विधिवत पूजन-अर्चन किया।पूरे वातावरण में ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालु भगवा वस्त्रों में, कांवड़ लेकर, पूरे भक्ति भाव के साथ इस यात्रा में सहभागी बने।

श्रद्धा, उल्लास और आस्था से ओतप्रोत इस धार्मिक आयोजन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने कहा “भगवान भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे। हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़े। भोलेबाबा के आशीर्वाद से राज्य सरकार पूरी निष्ठा से जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है।”

श्रावण मास की यह पुण्य बेला पर छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला और मुख्यमंत्री निवास ग्राम बगिया न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बन गया है, बल्कि प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *