फ्लाइट में महिला को जिंदल स्टील के CEO नेअश्लील फिल्म दिखाई, फिर छेड़छाड़ की, नवीन जिंदल ने कहा-बख्शेंगे नहीं
He started groping me. I was frozen in shock and scare.
I eventually ran off to the washroom and complained to the air staff. Thankfully the Etihad team was very pro-active and took action immediately. They made me sit at their seating area and served me tea & fruits.
— Ananya Chhaochharia (She/her) (@ananyac05) July 18, 2024
फ्लाइट में महिला को जिंदल स्टील के CEO ने अश्लील फिल्म दिखाई, फिर छेड़छाड़ की, नवीन जिंदल ने कहा-बख्शेंगे नहीं
नई दिल्ली। जिंदल स्टील (Jindal Steel) के CEO पर एक महिला ने विमान में गंदे वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। घटना कोलकाता से अबू धाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट में घटी। महिला के आरोप पर भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने प्रतिक्रिया दी है। महिला ने X पर पोस्ट कर CEO 65 साल के दिनेश कुमार सरावगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिनेश ओमान स्थित वल्कन ग्रीन स्टील के सीईओ हैं। यह जिंदल स्टील की प्रमोटर समूह कंपनी है। महिला ने कहा है कि विमान में हुई छेड़छाड़ से वह डरी हुई थी। दिनेश ने बातचीत शुरू की। उन्होंने पहले अपने बारे में बताया। इसके बाद परिवार के बारे में सामान्य बातें की।महिला ने एक्स पर पोस्ट किया, “उसने मुझे गंदे वीडियो दिखाने के लिए अपना फोन और इयरफोन निकाला। उसने मुझे छूना शुरू कर दिया। मैं सदमे में थी। डर गई थी। मैं आखिरकार वॉशरूम भाग गई और एयर स्टाफ से शिकायत की।”महिला की शिकायत के बाद एतिहाद एयरवेज के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की। महिला को दूसरी सीट पर बैठाया गया। उसे चाय और फल दिए। एयरलाइन के स्टाफ ने अबू धाबी पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी थी। अबू धाबी में लैंडिंग के बाद जैसे ही विमान का गेट खुला आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।