Kota-Updete:-“मौका दिजीए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है…कई जिस्मो में जिंदा रहने का
Kota-Updete:-“मौका दिजीए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है…कई जिस्मो में जिंदा रहने का।*
हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन द्वारा रविवार 07-जनवरी को अग्रसेन-भवन कोटा में विशाल रक्तदान-उत्सव शिविर आयोजित कर रहा है।*
*पूरे कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जोर शोर से प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी प्रचार-प्रसार।*
*दिनांक:-05/01/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*करगीरोड-कोटा:-जनहित सहित सामाजिक कार्यो के प्रति खासकर स्वास्थ सेवाओं के प्रति समर्पण-समर्पित भाव से कार्य करने वाली हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन संस्था किसी परिचय की मोहताज नहीं है, आमजनों ने कोविड का वो दौर भी देखा है..जहा पर स्वास्थ-सेवाओं का क्या हॉल था..कोविड के उस दौर में भी हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था की एम्बुलेंस आमजनों को ऑक्सीजन-सिलेंडर लगातार उपलब्ध करा रही थी, संस्था के सदस्य अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचा रहे थे..दूसरी ओर पूर्व से लेकर वर्तमान स्थिति में हॉस्पिटल ब्लड-मेडिसिन की कोटा इकाई के द्वारा कोटा नगर में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता रहा है, और लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ लगातार आपातकालीन-स्थिति में लोगों को ब्लड भी उपलब्ध करा रहा है, इसी कड़ी में आने वाले रविवार 07 जनवरी को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक अग्रसेन भवन कोटा में हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था के द्वारा इस बार एक उत्सव के रूप में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है..जिसमें की पुराने ब्लड-डोनर सहित नए-डोनरों को ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, खासकर युवा पीढ़ी के लोगो को जिसके लिए व्यापक रूप से कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म में बड़े पैमाने पर रक्तदान-उत्सव कार्यक्रम का जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है।*
*कोटा इकाई के हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन संस्था के सदस्यों में शामिल अरविंद पांडेय, सूरज गुप्ता, विष्णु गुप्ता (श्रीराम शॉपिंग मॉल), अजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, डॉ चंद्रशेखर गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों द्वारा उक्त कार्यक्रम की बैठक में बताया गया कि 7 जनवरी 2024 को होने वाले रक्तदान शिविर को इस बार एक उत्सव के रूप में मनाए जाने को है..जिसमें की हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था से जुड़े सदस्यों जो की लगातार ब्लड डोनेट करते जा रहे हैं..ऐसे लोगों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र सहित संस्था के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा, उसके अलावा रक्तदान करने वाले नए ब्लड डोनरों को भी सम्मानित किया जाएगा, रक्तदान-शिविर के दौरान लोगों को बताया भी जाएगा की रक्तदान करने से शरीर कमजोर नहीं होता बल्कि रक्तदान करने से आपके शरीर में पनपने वाली तमाम तरह की बीमारीयो से आपका शरीर मुक्त रहेगी.. रक्तदान करने के लिए आपका स्वस्थ होना जरूरी है..रक्तदान के दौरान आपके शरीर में महिला/पुरुष में 12 से 14 ग्राम ब्लड होना अनिवार्य है..कम से कम 50 किलो ग्राम का वजन होना आवश्यक है..रक्तदान करने के 21-दिनों के अंदर आपके द्वारा दिया हुआ ब्लड पुनः से रिकवर हो जाता है, रक्तदान करने से आपके शरीर में स्फूर्ति आती है, न कि कमजोरी जानकारी का अभाव न होने के कारण लोग रक्तदान करने से डरते हैं.. 7 जनवरी 2024 दिन रविवार अग्रसेन भवन कोटा में होने वाले रक्तदान-शिविर उत्सव के दौरान और भी बहुत सी जानकारियां देने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा।*
*हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन सहित कोटा प्रेस क्लब कोटा नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों के युवा वर्गों समाजिक-संस्थाओ समाज प्रमुखों नगर व ग्रामीण -क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से अपील करता है..कि 07 जनवरी 2024 दिन रविवार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अग्रसेन भवन में होने वाले रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करते हुए मानवीय-मूल्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए।*