Chhattisgarh

विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय अंगना में शिक्षा का आयोजन नवीन सरस्वती स्कूल पुरानीबस्ती में किया गया प्रशिक्षण का आरंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया इसके पश्चात यू आर सीसी श्री श्री शिरीष तिवारी जी के द्वारा अंगना में शिक्षा के सफलता एवं आने वाले समय में माता एवं बच्चों के के साथ एमसी के सदस्यों की सहभागिता कैसे करें इस पर प्रकाश डाला गया अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत भाषा एवं गणित की गतिविधियों को बच्चों एवं पालकों के साथ कैसे करें यह बताया गया निपुण भारत एवं बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के साथ प्रत्येक बच्चे जो कक्षा पहली एवं दूसरी में अध्यनरत है उनके पालकों को अंगना में शिक्षा अभियान से जोड़ा जाए आने वाले समय में पढ़ाई तिहार 25 अप्रैल को मनाया जाएगा इस पर चर्चा की गई। साथ ही अंगना में शिक्षा के उद्देश्य एवं आने वाले समय में संकुल एवं शाला स्तर पर आयोजित करने की बात बताई गई कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री मती बरखा शर्मा , श्री मती जाह्नवी यदू के साथ समग्र शिक्षा जिलासे श्रीमति सविता मढ़रिया उपस्थित रहीं प्रशिक्षण में धरसीवां शहरी के 50 संकुलों से 1 शिक्षक एवं संकुल समन्वयको सहित कुल 100 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!