विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित
विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित
समग्र शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय अंगना में शिक्षा का आयोजन नवीन सरस्वती स्कूल पुरानीबस्ती में किया गया प्रशिक्षण का आरंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया इसके पश्चात यू आर सीसी श्री श्री शिरीष तिवारी जी के द्वारा अंगना में शिक्षा के सफलता एवं आने वाले समय में माता एवं बच्चों के के साथ एमसी के सदस्यों की सहभागिता कैसे करें इस पर प्रकाश डाला गया अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत भाषा एवं गणित की गतिविधियों को बच्चों एवं पालकों के साथ कैसे करें यह बताया गया निपुण भारत एवं बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के साथ प्रत्येक बच्चे जो कक्षा पहली एवं दूसरी में अध्यनरत है उनके पालकों को अंगना में शिक्षा अभियान से जोड़ा जाए आने वाले समय में पढ़ाई तिहार 25 अप्रैल को मनाया जाएगा इस पर चर्चा की गई। साथ ही अंगना में शिक्षा के उद्देश्य एवं आने वाले समय में संकुल एवं शाला स्तर पर आयोजित करने की बात बताई गई कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री मती बरखा शर्मा , श्री मती जाह्नवी यदू के साथ समग्र शिक्षा जिलासे श्रीमति सविता मढ़रिया उपस्थित रहीं प्रशिक्षण में धरसीवां शहरी के 50 संकुलों से 1 शिक्षक एवं संकुल समन्वयको सहित कुल 100 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।