Author: admin

  • अंबिकापुर में अग्रवाल समाज को साधने की कोशिश, प्रदेश कांग्रेस सयुंक्त सचिव पवन अग्रवाल बने अम्बिकापुर विधानसभा के प्रभारी

    अंबिकापुर में अग्रवाल समाज को साधने की कोशिश, प्रदेश कांग्रेस सयुंक्त सचिव पवन अग्रवाल बने अम्बिकापुर विधानसभा के प्रभारी

    रायपुर – छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीटों में अंबिकापुर विधानसभा सीट है. ये क्षेत्र टीएस सिंहदेव का गढ़ माना जाता है. इस सीट से सिंहदेव ने तीन बार जीत हासिल की है. यहां से भाजपा ने राजेश अग्रवाल को अंबिकापुर सीट से टिकट दिया है. राजेश अग्रवाल 2018 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. पिछले तीन साल से टीएस सिंहदेव जीतते आ रहे हैं.अंबिकापुर विधानसभा में अग्रवाल समाज चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहता है इससे पहले अग्रवाल समाज काफी हद तक टी एस सिंहदेव के पक्ष में दिखाई dदेता था लेकिन अग्रवाल समाज के ही व्यक्ति को भाजपा ने टिकट देकर इस समाज को अपने पाले में करने की कोशिश करते हुवे कांग्रेस की मुश्किले बढ़ा दी है अम्बिकापुर विधानसभा में अग्रवाल समाज के मतदाताओं की संख्या भी अधिक है. अग्रवाल समाज अब तक टी एस सिंहदेव का साथ देता रहा है. लेकिन भाजपा ने राजेश अग्रवाल को टिकट देकर दोनों ही समीकरण को साधने का प्रयास किया है.अब कांग्रेस भी अग्रवाल समाज के वोटरों को साधने रणनीति के तहत इस समाज में लगातार सेंधमारी करती नजर आ रही है इसी क्रम में जशपुर जिला के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एव अग्रवाल सभा के बड़े महत्वपूर्ण पदों पर विराजित पत्थलगांव निवासी पवन अग्रवाल को कांग्रेस ने अम्बिकापुर विधानसभा का चुनाव  प्रभारी बनाकर समाज का वोट साधने की कोशिश की है बता दे की पवन अग्रवाल सरगुजा सम्भागीय अग्रवाल महासभा में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाकर सामजिक गतिविधियों में शामिल रहते है उनका समाज में काफी पकड माना जाता है दूसरी ओर छत्तीसगढ़ का इतिहास रहा है की जब-जब कोई भी पंचायत मंत्री बना उसकी हार देखी गई, हालाँकि उन्होंने एक वर्ष पहले यह पद त्याग दिया था तब उनकी नाराजगी की बात सामने आई थी,क्या यही वजह थी उन्होंने पंचायत मंत्री का पद छोड़ दिया था,वैसे वर्तमान में जो पंचायत मंत्री हैं वह भी अच्छी स्थिति में चुनाव में नहीं हैं और देखना है की क्या टी एस सिंहदेव ने पहले ही पंचायत विभाग छोड़कर समझदारी दिखाई थी। इस टोटके को खत्म करने डिप्टी सीएम का पद टी एस सिंहदेव को दिया गया है वही कांग्रेस लगातार अंबिकापुर विधानसभा सिट पर फोकस  बनाए हुवे है  

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

error: Content is protected !!