Author: admin

  • विधायक गोमती ने पिछले पांच साल में पत्थलगांव क्षेत्र को सभी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य,संधारण अवधि के संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से किया सवाल

    विधायक गोमती ने पिछले पांच साल में पत्थलगांव क्षेत्र को सभी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य,संधारण अवधि के संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से किया सवाल

    विधायक गोमती ने पिछले पांच साल में पत्थलगांव क्षेत्र को सभी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य,संधारण अवधि के संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से किया सवाल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय लगातार मुखरता से सवाल उठाकर जनहित के मुद्दों पर ध्यानाकर्षण ला रही है इसी मामले में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में अनेकों मदों से निर्माणाधीन एवं स्वीकृत हुई सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य,संधारण अवधि के संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा से प्रश्न कर जानकारी हासिल की क्या उप मुख्यमंत्री (गृह) महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि :- (क) वर्ष 2018-2019 से 2023-24 तक पत्थलगाँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कितने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् कितनी सड़कों के पुनर्निर्माण व मरम्मत हेतु बजट में प्रावधान था? वर्षवार बतावें? (ख) पत्थलगाँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित कितनी सड़कों की पांच वर्ष की संधारण अवधि दिसम्बर, 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है? (ग) कंडिका “ख” के तहत दिसम्बर, 2023 तक कितनी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया? लागत सहित सड़कवार, विकासखण्डवार जानकारी देवें?

     

    डिप्टी सीएम विजय शर्मा द्वारा प्रश्नों के जवाब में बताया गया कि (क) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु बजट प्रावधान विधानसभा क्षेत्रवार नहीं होता है, किन्तु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में वर्ष 2018-2019 से 2023-24 तक पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 08 पुनर्निर्माण, 97 नवीनीकरण, एवं 11 पेच रिपेयर हेतु सड़कों की बजट में से स्वीकृति प्रदान की गई है, वर्षवार विवरण संलग्न “प्रपत्र-अ” अनुसार है। वर्ष 2018-2019 से 2022-23 तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु बजट निरंक है, वर्ष 2023-24 में 04 सड़कों की नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति बजट में से प्रदान की गई है। (ख) पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् निर्मित 108 सड़कों की 05 वर्ष की संधारण अवधि दिसंबर 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत् निर्मित 20 सड़कों की 05 वर्ष की संधारण अवधि दिसंबर 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है। (ग) कंडिका “ख” के तहत् दिसंबर 2023 तक 107 सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया है तथा 01 सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 में शामिल होने उपरांत निर्माण कार्य कराये जाने के पश्चात 05 वर्ष नियमित संधारण अवधि में है। लागत सहित सड़कवार, विकासखंडवार जानकारी संलग्न “प्रपत्र-ब” अनुसार है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत् दिसम्बर 2023 तक नवीनीकरण एवं मरम्मत पूर्ण किये गये कार्य निरंक है, अपितु 04 सड़कें नवीनीकरण कार्य प्रगतिरत है, लागत सहित सड़कवार, विकासखंडवार जानकारी संलग्न “प्रपत्र-स” अनुसार है। |

    संलग्न “परिशिष्ट- पैंतीस” 1

     

    इसके अलावा श्रीमती गोमती साय ने उप मुख्यमंत्री (गृह) ( श्री विजय शर्मा) से जिला जशपुर में मनरेगा के तहत आबंटित राशि से सम्बन्धित प्रश्न किया neeraj,harit,

     

    (क) जिला जशपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राज्य शासन के द्वारा वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक जिले को कितनी-कितनी राशि आबंटित की गई थी ?

    (ख) यह राशि कितने कार्यों में, कितनी व्यय की गई? विकासखंडवार, वर्षवार जानकारी देवें ?

    (ग) उपरोक्त स्वीकृत कार्यों में कितने कार्य पूर्ण हुए एवं कितने कार्य अपूर्ण हैं? जानकारी मांगी?

    जिसके जवाब में उप मुख्यमंत्री श्री (गृह) (श्री विजय शर्मा) ने जवाब दिया

    : (क) शासन द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिलों को राशि आबंटित नहीं की जाती है, अपितु योजनांतर्गत केन्द्रांश एवं राज्यांश को मिलाकर राज्य के नोडल खाता से सीधे श्रमिकों एवं संबंधित सामग्री प्रदायकर्ता के खाते में राशि हस्तांतरित होती है, जिसका विवरण संलग्न हैneeraj,harit,

  • देय तिथि से DA की मांग को लेकर 23 फरवरी के प्रदर्शन को शालेय शिक्षक संघ ने दिया समर्थन और किया मांग, सीधी भर्ती से पहले पूर्ण हो पदोन्नति की प्रक्रिया

    देय तिथि से DA की मांग को लेकर 23 फरवरी के प्रदर्शन को शालेय शिक्षक संघ ने दिया समर्थन और किया मांग, सीधी भर्ती से पहले पूर्ण हो पदोन्नति की प्रक्रिया

    देय तिथि से DA की मांग को लेकर 23 फरवरी के प्रदर्शन को शालेय शिक्षक संघ ने दिया समर्थन और किया मांग, सीधी भर्ती से पहले पूर्ण हो पदोन्नति की प्रक्रिया

     

    मोदी की गारंटी मे शामिल कर्मचारियों की इस मांग पर कर्मचारी हो रहे एकजुट : जुलाई माह से 4% लंबित है मंहगाई भत्ता, केंद्र के बराबर देय तिथि से हो छ्ग का DA – वीरेंद्र दुबे

    केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हो रहे हैं। 23 फरवरी को प्रदेश मे इसकी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन को शालेय शिक्षक संघ ने पूर्ण समर्थन दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने उक्त प्रदर्शन मे शामिल होने की अपील सभी कर्मचारियों से की है।

     

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि मोदी की गारंटी मे कर्मचारियों को केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता प्रदाय करने का संकल्प लिया गया है, अतः माननीय मुख्यमंत्री साय जी से अनुरोध है कि समस्त कर्मचारियों की सुधि लेते हुए इस गारंटी पर अमल शीघ्र हो। साथ ही उन्होंने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को छह महीने के भीतर पदोन्नति देने के कमिटमेंट पर धन्यवाद ज्ञापित किया और मांग किया कि पदोन्नति पहले सम्पन्न हो फिर सीधी भरती हो।

     

    प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने शिक्षा मे सुधार हेतु त्वरित निर्णय लेने हेतु छ्ग की साय सरकार के कदम को सराहनीय बताते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि प्रदेश मे जब समावेशी विकास की बात हो रही है तो ऐसे मे कर्मचारियों की उपेक्षा नही की जा सकती। प्रदेश के कर्मचारी केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता की बाट जोह रहे हैं, जिसे शीघ्र पुरा कर मोदी जी के संकल्प की गारंटी को पूर्ण किया जा सकता है।

     

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह, उपेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,कैलाश रामटेके, देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

    neeraj,harit,

    *वीरेंद्र दुबे*

    प्रांताध्यक्ष

    *छ्ग शालेय शिक्षक संघ*

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जन्मदिन पर बुजुर्गों से लेकर बच्चों में खुशी का माहौल

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जन्मदिन पर बुजुर्गों से लेकर बच्चों में खुशी का माहौल

    अपने माटी के लाल को फूल और गुलदस्ता देकर किया अभिनन्दन, दी शुभकामनाएं

    रायपुर, 21 फरवरी 2024

     मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

    जशपुर के बगिया को भला अब कौन नहीं जानता..? प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का गाँव है यह…और इस गाँव को ही बगिया कहते हैं…। आज इस गाँव बगिया में खिले हुए फूलों का एक साथ मुस्कुराना हुआ। यह अवसर था मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जन्म दिन उत्सव का। मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देने बगिया ही नहीं जशपुर जिले के गांव-गांव से लोग बगिया पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बड़े ही अपनत्व भाव से मुस्कुराते हुए लोगों से मुलाकात कर बधाई स्वीकार करते वक्त बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते और छोटो को दुलार करते नजर आए। इस मौके पर बगिया का माहौल बेहद खुशनुमा और प्रफुल्लित दिखाई दे रहा था।

     मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

    अपने जन्मदिन पर अपनी माटी को याद करते हुए गाँव पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शायद इसीलिए भी अपने गाँव बगिया के आश्रम विद्यालय को चुना होगा कि वे गाँव के फूल समान बच्चों के बीच जाएं, उनके साथ रहकर केक काटे,खाना खाएं और यहाँ से जाने से पहले उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें…। उन्होंने ऐसा ही किया। बगिया में आश्रम शाला में आकर बच्चों के साथ जन्मदिन को यादगार बनाते हुए सभी से अपील भी की है कि अपना जन्मदिन आश्रम, छात्रावास में जाकर बच्चों के बीच मनाएं और उन्हें प्रोत्साहित करें।

    अपने साठवें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री श्री साय यहाँ पहुँचे तो उनके आने का सबको बेसब्री से इंतजार था। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपना जन्मदिन मनाने बगिया आए श्री साय को अपने बीच पाकर बच्चों के मन में कई प्रेरणाएं भी जागी। बच्चों ने बातें भी की और दोबारा आने का न्योता भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बगिया उनका भी गाँव है और आना जाना लगा रहेगा। कुछ बच्चों ने मार्मिक कविताओं से मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इस बीच बगिया के नन्हें फूलों को एक साथ मुस्कुराता देख सभी के मन में सुकून और खुशियां भी थी।

    मुख्यमंत्री श्री साय के जन्मदिन की खुशियां आज उनके गृहग्राम बगिया में एक अलग ही रूप में नजर आई। छोटे से गाँव से निकलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने श्री विष्णु देव साय अपनी सादगी और संजीदगी से जाने पहचाने जाते हैं। अपनी 60वें जन्मदिन पर किसी तरह के तामझाम से दूर गांव के आश्रम शाला में नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ मनाया। उन्हें मिठाई खिलाई और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। इसके पश्चात वे घर में आकर माता श्रीमती जसमनी साय से आशीर्वाद लिया। धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने उनकी आरती उतारी और दीर्घायु की कामना की।

    सहज और सरल स्वभाव के मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने निवास स्थान में दूरदराज से आए ग्रामीणों से बड़ी आत्मीयता के साथ मुलाकात की और स्वागत, अभिनन्दन के लिए लाए फूलों को सहर्ष स्वीकार करते हुए साथ में फ़ोटो भी खिंचवाई। हाथ मिलाया और गले लगाते हुए बधाई और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया। ग्राम बारो से आए खेमा सिंह,तुरंगा खार के गुलेश्वर सिंह,लोटापानी की सुकांति बाई, रजोटी की प्रमिला और विमला बाई सहित अन्य लोगों ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हुई कि मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री विष्णु देव साय हर बार की तरह अपना जन्मदिन मनाने आए हैं। वे घर पर ही सादगी के साथ अपना जन्म दिन मनाते हैं… आज भी वे आए हैं और हम लोग भी उनकी खुशी में शामिल होते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने आए थे।

  • बच्चों को भाया मुख्यमंत्री का सरल स्वभाव

    बच्चों को भाया मुख्यमंत्री का सरल स्वभाव

    माना विमानतल पर मुख्यमंत्री से अचानक हुई मुलाकात से बच्चों का दिन बना यादगार

    मुख्यमंत्री को बच्चों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
    रायपुर, 21 फरवरी 2024

    माना विमानतल पर मुख्यमंत्री से अचानक हुई मुलाकात से बच्चों का दिन बना यादगार

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर प्रवास से वापस राजधानी रायपुर लौटने के दौरान माना विमानतल पहुंचे। इसी दौरान बालोद जिले से शैक्षणिक भ्रमण पर आए सुरेगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने मुख्यमंत्री को देख उन्हें आवाज लगाई और अपने पास बुलाया। बच्चों को यकीन न था कि मुख्यमंत्री उनके पास आएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री न केवल बच्चों के पास पहुंचे बल्कि उनके साथ बातें की, शैक्षणिक भ्रमण के अनुभव पूछें और फोटो भी खिंचवायी। मुख्यमंत्री का यह स्वभाव बच्चों को भा गया। स्कूली बच्चों ने खुशी-खुशी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने बच्चों के स्नेह भरी  शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और आशीष दिया।
    बालोद जिले से शैक्षणिक भ्रमण पर आएं बच्चों ने कभी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हो पाएगी। यह पूरा वाकया बच्चों के जीवन के लिए यादगार लम्हा बन गया। बच्चें जब शैक्षणिक भ्रमण की सुंदर स्मृतियों को लेकर लौटेगें तो मुख्यमंत्री का सरल व्यवहार और अचानक हुई यह सुखद मुलाकात उन्हें हमेशा याद रहेगी।
    मुख्यमंत्री श्री साय ने बच्चों को बांटे छात्रवृत्ति के चेक
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर से लौटने के दौरान माना विमानतल पहुंचे, जहां उन्होंने पंद्रह बच्चों को स्कूल फीस के लिए चेक के माध्यम से छात्रवृत्ति का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन भी मनाया।

  • आज छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

    आज छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

    रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। रायपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद दोपहर में गृहमंत्री का जांजगीर चांपा जिले के हाईस्कूल मैदान पर आगमन होगा जहां से वह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के साथ तैयारियां पूरी कर ली हैं।इसके अलावा शाह प्रदेश में संगठन के नेताओं की भी अहम् बैठक लेंगे। यह बैठक बस्तर संभाग में होगा। वे कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर की लोकसभा चुनाव समिति की अहम् मीटींग लेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों क जायजा लेंगे। बता दे कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे लिहाजा वे उनके दौरे को लेकर भी तैयारियों के बारे में स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे।

  • jashpur:-महिला की अर्धनग्न लाश मिली,दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की आशंका,क्षेत्र में फैली सनसनी,

    jashpur:-महिला की अर्धनग्न लाश मिली,दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की आशंका,क्षेत्र में फैली सनसनी,

    *Big Breking jashpur:-महिला की अर्धनग्न लाश मिली,दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की आशंका,क्षेत्र में फैली सनसनी,पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना..!*

     गोल्डी साहू कोतबा :-चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतराटोली अटल चौक के समीप एक खेत में अर्धनग्न महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई हैं।

    कयास लगाये जा रहे है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया होगा उसके बाद उसके गला घोंटकर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही हैं।

    मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पा रही है.वह कहाँ कि है.और कौन है इसकी पतासाजी की जा रही हैं।बरहाल मामले की सूचना कोतबा चौकी प्रभारी को दिया गया है.वे घटना स्थल के लिये रवाना हो गये है।

     

    मृतक महिला के स्तन के ऊपरी हिस्से को काटकर अलग किये जाने जैसा वाक्या प्रतीत हो रहा है.और उसके कपड़े तीतर फितर हो गयी है।बरहाल पुलिस जांच के बाद इस मामले को लेकर कोई सुराग हाथ लग सकता है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी को कोटा-पुलिस ने किया गिरफ्तार।-

    Kota-Updete:-महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी को कोटा-पुलिस ने किया गिरफ्तार।-

    Kota-Updete:-महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी को कोटा-पुलिस ने किया गिरफ्तार।-

    आरोपी महिला से शादी करने से करता रहा इंकार आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

    Ad

    *दिनांक 20/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदिका द्वारा माननीय-न्यायालय कोटा में परिवाद प्रस्तुत की थी.. न्यायालय के ज्ञापन दिनांक 12-फरवरी 2020 को थाना प्रभारी कोटा के नाम से परिवादी के शिकायत पर प्रस्तुत आवेदन में वर्णित तथ्यों के अवलोकन जांच पर अनावेदक राजेंद्र दुबे/पिता स्व:रामगोपाल दुबे उम्र 52 साल साकिन वार्ड क्रमांक 07 बाजारपारा कोटा थाना कोटा जिला-बिलासपुर के विरुद्ध अपराध सदर पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया..विवेचना के दौरान प्रार्थीया एवं प्रार्थीया के रिश्तेदार के अपने बयान में बताई कि आरोपी राजेंद्र दुबे आवेदिका के घर में आना-जाना करता था, तब से आरोपी राजेंद्र दुबे का प्रार्थिया के साथ 22 साल पूर्व से जान पहचान हुआ है, जिससे एक दूसरे को जानते-पहचानते हैं आरोपी राजेंद्र दुबे पीडिता की मां को बोला था कि मैं पीडिता को पसंद करता हूं..पीड़िता से आरोपी राजेंद्र दुबे प्रेम मोहब्बत करने से इंकार की तो आरोपी राजेंद्र दुबे प्रार्थिया को मां-बहन की गाली गलौज मारपीट करना शुरू कर दिया, आरोपी पीड़िता से 16 साल पूर्व से मैं तुमसे शादी करूंगा प्यार करता हूं..कहकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा था..पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी द्वारा मां-बहन कि गंदी-गंदी गाली देना एवं जान से खत्म कर दूंगा कहकर धमकी देता था, पीड़िता को जाति सूचक गाली गलौज करता था, आरोपी द्वारा लगातार शारीरिक संबंध पीड़िता के साथ बनाने से अवधि 16 साल में करीबन तीन बार गर्भवती हुई तो पीड़िता को नशीली पदार्थ की गोली दे देता था, जिससे पीड़िता की 03-04 महीने में गर्भपात हो जाता था।*

    *पीड़िता को 6 साल पूर्व नशीली पदार्थ दवाई दिया गया था..जिससे पीड़िता की अंतिम गर्भपात हुआ..उसके बाद भी आरोपी प्रार्थिया को गाली गलौज करता था, करीब 5 साल से पीड़िता और आरोपी राजेंद्र दुबे से कोई संपर्क नहीं है, पीड़िता द्वारा न्यायालय में प्रकरण लगाने के बाद भी आरोपी राजेंद्र दुबे द्वारा पीड़िता को जातिगत गाली गलौज और परेशान करता था, विधिक राय जिला अभियोजन अधिकारी बिलासपुर से सलाह-मशविरा उपरांत आरोपी राजेंद्र दुबे के विरुद्ध प्रथम दृष्टिया अपराध धारा का घटना घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान कथन प्रार्थीया पीड़िता मुतज्जर मुलाहिजा, घटना-स्थल निरीक्षण, नजरी नक्शा तैयार कर प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी राजेंद्र दुबे/पिता स्वर्गीय रामगोपाल दुबे उम्र 52 साल साकिन बाजारपारा कोटा हाल मुकाम फिरंगीपारा कोटा-थाना कोटा जिला बिलासपुर को अपराध क्रमांक 161/24 धारा 394, 323, 506, 376(2)(N),313,I.P.C. 3(2)(V) SC/ST Act.के तहत 19.02.2024 के 17:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक-रिमांड पर भेजा गया।*

  • नवपदस्थ-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरप्राइज चेकिंग विगत 6 माह में जेल से रिहा हुए आरोपियों को किया गया चेक।

    नवपदस्थ-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरप्राइज चेकिंग विगत 6 माह में जेल से रिहा हुए आरोपियों को किया गया चेक।

    नवपदस्थ-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरप्राइज चेकिंग विगत 6 माह में जेल से रिहा हुए आरोपियों को किया गया चेक।

     

    Ad

    *दिनांक:-20/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *बिलासपुर/कोटा:-नवपदस्थ-पुलिस-अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार सभी शहरी थानो के क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले विगत 6 माह में जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी-अपराधों (चोरी, लूट, डकैती आदि) में संलिप्त आरोपियों की 20-फरवरी को सरप्राइज चेकिंग की गयी… सरप्राइज़ चेकिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे) नगर पुलिस-अधीक्षक (सिविल लाइन) कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार, उप-पुलिस अधीक्षक (रक्षित केंद्र) श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा, उप-पुलिस अधीक्षक (अजाक)डेरहा राम टण्डन प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार प्रशिक्षु उप-पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह तथा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के पर्यवेक्षण में कई गयी।*

     

    *चेकिंग के दौरान विगत 6 माह में जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सुबह 5 बजे से 7 बजे के मध्य उनके निवास स्थान पर जाकर भौतिक रूप से चेक किया गया..इसमें आरोपियों के वर्तमान में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, उनके आजीविका के साधन, उनके निवास आदि में हुए परिवर्तन सहित अन्य जानकारियां एकत्र की गयी..अपने निवास स्थान पर अनुपस्थित पाए गए व्यक्तियों की पतासाजी की जाकर उनकी भी गुजर जांच की जा रही है..उक्त चेकिंग की कार्यवाही में सभी शहरी थानों के प्रभारी सहित स्टाफ के मौजूद रहे।*

  • विशेष लेख : मोदी की गारंटी-छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्याेदय

    विशेष लेख : मोदी की गारंटी-छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्याेदय

    21 फरवरी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जन्म दिवस पर विशेष

    • छगनलाल लोन्हारे, 

              उप संचालक

    रायपुर, 19 फरवरी 2024

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    01 नवम्बर 2000 को भारतीय गणराज्य के 26वें राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य का उदय हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 13 दिसम्बर 2023 को प्रदेश की बागडोर संभाली। उनके बागडोर संभालते ही प्रदेश में सुशासन का सूर्याेदय होने लगा है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ध्येय वाक्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 02 माह की अल्पावधि में कई जनहितकारी फैसलों से समाज के हर वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए अनेक कदम उठाए गए। सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण स्वच्छ प्रशासन और सरकारी काम-काज में पारदर्शिता लाना है। प्रदेश का हर नागरिक चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण प्रदेश सरकार की कल्याणकारी सोच से वाकिफ है। लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। अल्प अवधि में राज्य सरकार ने जनता से किए गए वादे पूर्ण करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं, जिसके कारण प्रदेश में न्याय, राहत और विकास का नया दौर शुरू हुआ है। सेवा, सुशासन, सुरक्षा एवं विकास के संकल्प को लेकर प्रदेश सरकार जनता की सेवा में दिन-रात लगी हुई है।
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के आवास बनाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में कृषक उन्नति योजना के तहत सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का वादा भी निभाएगा और धान खरीदी की पारदर्शी और सुगम व्यवस्था भी की गई। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अब तक का सर्वाधिक धान खरीदी का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा धान उपार्जन के समय-सीमा 31 जनवरी से बढ़ाकर 04 फरवरी तक करने का एक बड़ा निर्णय लिया। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों किसानों को इसका फायदा मिला। समर्थन मूल्य पर 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। राज्य सरकार ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पीएससी भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को शासकीय सेवाओं में भर्ती हेतु अधिकतम आयु सीमा की छूट अवधि पांच वर्षों के लिए बढ़ा दी गई है। सरकार के इस फैसले से अनेक युवाओं को इसका लाभ मिलेगा और वे नए सिरे से हर क्षेत्र में प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होंगे।
    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को 12 लाख से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 साल के धान के बकाया बोनस 3 हजार 716 करोड़ रूपए की अंतर राशि अंतरित कर दी गई है।
    प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के द्वारा पीवीटीजी  अर्थात् विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति समूहों (बैगा, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर एवं अबुझमाड़िया) को मूलभूत सुविधाओं जैसे पक्के आवास गृह, संपर्क सड़के, छात्रावास का निर्माण, शुद्ध पेयजल, विद्युतीकरण, बहुद्देशीय केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा वनधन केन्द्रों का निर्माण, मोबाइल टॉवर की स्थापना, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल से परिपूर्ण करने की दिशा में प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक 5500 रूपए प्रति मानक बोरा  प्रदाय किए जाने राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। तेन्दूपत्ता, महुआ, इमली सहित सभी लघुवनोपजों से आजीविका के साधनों को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार सर्वाेच्च प्राथमिकता देगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश के 50 लाख ग्रामीण परिवारों को निःशुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए नल कनेक्शन हेतु 4,500 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रूपए वार्षिक सहायता राशि प्रदान करने का बजट में प्रावधान किया गया है।
    मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए माताओं और बहनों के सम्मान, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उनकी सेहत शिक्षा और पोषण के लिए राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना लागू की है। इसके अंतर्गत 12 हजार रूपए वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा निभाने की दिशा में पहल प्रारंभ कर दिया गया है। अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के प्रति लोगों की जिज्ञासा और अगाध श्रद्धा भाव का सम्मान करते हुए प्रदेश सरकार ने रामलला दर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, इसके तहत प्रतिवर्ष हजारों लोगों को अयोध्या धाम तथा काशी विश्वनाथ धाम, प्रयाग राज की तीर्थयात्रा कराई जाएगी। सामान्य परिवारों के लिए प्रतिमाह 400 यूनिट तक आधे दाम पर बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
    प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2028 तक निःशुल्क चावल प्रदाय करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ में इस योजना से 67 लाख 94 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारियों को मासिक पात्रता का चावल दिया जाएगा। महिलाओं का जीवन आसान बनाने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की बड़ी भूमिका रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश में अब तक 36 लाख से अधिक नवीन गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के प्रमुख 5 शक्तिपीठों कुदरगढ़, चन्द्रपुर, रतनपुर, दंतेवाड़ा तथा डोंगरगढ़ को चारधाम की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। तीन नदियों की संगम राजिम मेले की राष्ट्रीय स्तर पर पुनः पहचान दिलाने के लिए राजिम कुंभ (कल्प) का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के समन्वित विकास के लिए कटघोरा से डोगढ़गढ़ तक रेललाईन निर्माण के लिए 300 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।
    छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए 01 लाख 47 हजार 446 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। यह बजट सभी वर्गों के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने वाले और विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट है। अमृत काल का छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

  • केन्द्रीय मंत्री ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की मुक्तकंठ से की सराहना

    केन्द्रीय मंत्री ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की मुक्तकंठ से की सराहना

    केन्द्र सरकार शिक्षा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी : केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान

    नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाएंगे छत्तीसगढ़ की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों में पीएम श्री योजना का शुभारंभ किया

    छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को पीएम श्री योजना के द्वितीय चरण में करेंगे शामिल

    मातृभाषा और स्थानीय भाषा में कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई के लिए केन्द्र सरकार प्रारंभ करेगी भाषा चैनल

    रायपुर, 19 फरवरी 2024

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शिक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। भारत सरकार शिक्षा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। पीएम श्री योजना के द्वितीय चरण में छत्तीसगढ़ की अपेक्षाओं के अनुरूप अधिक से अधिक स्कूलों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों में पीएम श्री योजना की आज शुरूआत की गई है। जिसके तहत 2-2 करोड़ प्रति स्कूल राशि खर्च कर स्कूलों को बड़े शहरों और विश्व स्तर के आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईजिंग इंडिया’ प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना का प्रमुख आधार है।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, गुरू खुशवंत साहेब, श्री मोतीलाल साहू, राज्य औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम के पहले अतिथियों ने आयोजन स्थल पर पीएम श्री योजना सहित शिक्षा से संबंधित योजनाओं पर लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ में डिजिटल लाइब्रेरी, रामानुज मैथ्स पार्क और नवोदय विद्यालय में वर्चुअल रियलटी का शुभारंभ किया। पीएम श्री योजना में छत्तीसगढ़ के चयनित 211 स्कूलों में एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल हैं। विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा। अतिथियों ने उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

    केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि स्टॉलों के अवलोकन के दौरान उनकी विद्यार्थियों से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और ज्ञान का स्तर देखकर मैं यह कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बच्चे दूसरे राज्यों के बच्चों से काफी आगे हैं। यही छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पूंजी है। बच्चों ने मुझसे आटोग्राफ भी लिया। चर्चा के दौरान बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग का रिफलेक्शन देखने को मिला। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में समग्र शिक्षा के विकास के लिए केन्द्र सरकार हरसंभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में बागवानी हो, बच्चों को पोषण के साथ खेलकूद और योगा भी सिखाया जाए ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहें। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में कक्षा 8वीं तक बच्चों को मातृभाषा और स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार सरकारी चैनल शुरू करेगी, जिसमें छत्तीसगढ़ी सहित हल्बी, गोंडी, भतरी, सरगुजिया जैसी भाषाएं भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी सहित सभी स्थानीय भाषाएं राष्ट्रीय भाषाएं हैं। नई शिक्षा नीति में कौशल विकास और टेक्नालॉजी पर विशेष जोर दिया गया। 6वीं से 12वीं तक सभी विद्यार्थियों को भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, आर्ट, स्पोर्टस, पेंटिंग, संगीत-नृत्य जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को 10 दिनों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें बच्चों को जंगल, एयरपोर्ट, अबूझमाड़ क्षेत्र, टेक्सटाइल्स, पंडवानी जैसे लोककलाओं आदि को नजदीक से जानने और समझने का मौका मिलेगा। यह सभी क्षेत्र अपने आप में ओपन यूनिवर्सिटी हैं। उन्होंने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी तैयारी छत्तीसगढ़ से प्रारंभ हो, यहां के खिलाड़ी 10 प्रतिशत मेडल लेकर आएं। हर स्कूल में खेल का मैदान हों, खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हो। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वयं एंकरिंग कर अपने गांव और उनकी विशेषताओं पर एक मिनट की रील बनाएं।

    केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2025-26 से बोर्ड परीक्षा देने के दो अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में नवाचार पर जोर दिया गया है। इसका पहला उद्देश्य बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब प्रदेश में पीएम श्री योजना प्रारंभ हो रही है। इसकेे लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप छत्तीसगढ़ में हम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर बच्चों को आने वाले जीवन के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास के ध्येय वाक्य के साथ विकसित भारत बनाने का लक्ष्य दिया है। इसे प्राप्त करने के लिए हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे। पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ में शिक्षा का जो हाल है, वह किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विकास का मूलमंत्र है। शिक्षा के विकास के लिए बजट में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के साथ स्कूल भवनों के निर्माण सहित अनेक प्रावधान किए गए हैं। हमें खाली खजाना मिला लेकिन चिन्ता की बात नहीं है। जब डबल इंजन की सरकार है। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध प्रदेश बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत छत्तीसगढ़ के चयनित 211 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और स्कूलों की अधोसंरचना विकास के कार्य किए जाएंगे। ताकि विद्यार्थी आने वाले जीवन के लिए तैयार हों।

    स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के बजट में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छत्तीसगढ़ में मल्टीलेंग्वेज एजुकेशन बच्चों को दिया जाए। पीएम श्री योजना प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना है। उन्होंने इस योजना में छत्तीसगढ़ के अधिक से अधिक स्कूलों को शामिल करने का आग्रह किया।  उन्होंने कहा कि पीएम उषा योजना के तहत बस्तर विश्वविद्यालय को 100 करोड़, रविशंकर विश्वविद्यालय और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर को 20-20 करोड़ रूपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षामंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम अगले पांच वर्षों में प्रदेश के 25 हजार स्कूलों को स्मार्ट स्कूल के रूप विकसित करेंगे। दूरस्थ अंचल के प्रायमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को निःशुल्क जूता-मोजा और बैग देना चाहते हैं। 10 हजार स्कूलों के जर्जर भवनों और नए स्कूल भवन का निर्माण करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने केन्द्र से मदद का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि हम 11वीं और 12वीं के बच्चों को भी निःशुल्क पुस्तकें देने जा रहे हैं। हमारा यह आग्रह है कि प्रदेश के हर जिले में केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय हों। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी के भावनाओं के अनुरूप छत्तीसगढ़ की शिक्षा के स्तर को देश की शिक्षा के स्तर पर लाएंगे। कार्यक्रम को केन्द्रीय शिक्षा सचिव श्री संजय कुमार, छत्तीसगढ़ के शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने भी सम्बोधित किया।
    क्रमांक: 5521/सोलंकी/कोसरिया/सुनील त्रिपाठी

error: Content is protected !!