Author: admin

  • स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव भाजपा नेताओ ने कहा विष्णु राज में होगा विकास ही विकास

    स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव भाजपा नेताओ ने कहा विष्णु राज में होगा विकास ही विकास

    जशपुर- नारायणपुर उच्चतर माध्यमिक विधालय में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह ,विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास नाग ,भाजपा मंडल ग्रामीण के महामंत्री संतन राम , भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सन्तोषी बंदे ,नारायणपुर सरपंच श्रीमती मुक्तिलता प्रधान ,राहुल शोभा बंग उपस्थित थे,आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अनिता सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। श्रीमती अनीता सिंह ने कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और हमारे क्षेत्र के विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद अब क्षेत्र में विकास की बयार तो बहेगी ही पुरे प्रदेश खुशहाली से भर जायेगा

    इस दौरान युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास नाग ने सभी को सम्बोधित करते हुवे कहा की वर्तमान युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। वार्षिक उत्सव जैसे कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।विकास नाग ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हमें विधायक विष्णु देव साय को बनाया जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा की इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब मुख्यमंत्री पद पर जिले के किसी आदिवासी चेहरे तो जगह दी गई है, उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय जी के मुख्यमंत्री बनने से राज्य के लोगो के साथ साथ विशेषकर जशपुर जिले के लोगो को फायदा होगा. क्योंकि वो जशपुर जिले की भौगोलिक स्थिति को समझते हैं साथ ही यह भी समझते हैं कि यहां के लोगो को किस तरह तरह की परेशानीयों का सामना करना पड़ता है इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर महामंत्री संतन राम ने भी संबोधित करते हुवे कहा की प्रदेश के मुखिया जशपुर जिले के लोगो से भली भाँती परिचित है. इसलिए वो हमारी समस्याओं को दूर करेंगे और प्रदेश में जशपुर क्षेत्र वह पहचान हासिल करेगा जो अभी तक नहीं कर पाया है

  • ठंड से एक व्यक्ति की मौत, नशे में खुले आसमान के नीचे सोया था

    ठंड से एक व्यक्ति की मौत, नशे में खुले आसमान के नीचे सोया था

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ठंड का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है. इसी बीच ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
    देखे वीडियो

     

     

     

  • किराना दुकान में चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

    किराना दुकान में चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगाव के ग्राम इला में एक किराना दुकान में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर कर दी है।

    देखे वीडियो

     

     

  • Kota-Updete:-नगर-पंचायत कोटा का बेजा कब्जा-अभियान हुआ…फुस्स बस-स्टैंड नाका चौंक में बुलडोजर-चलाकर लूटी थी वाहवाही।

    Kota-Updete:-नगर-पंचायत कोटा का बेजा कब्जा-अभियान हुआ…फुस्स बस-स्टैंड नाका चौंक में बुलडोजर-चलाकर लूटी थी वाहवाही।

    Kota-Updete:-नगर-पंचायत कोटा का बेजा कब्जा-अभियान हुआ…फुस्स बस-स्टैंड नाका चौंक में बुलडोजर-चलाकर लूटी थी वाहवाही।

    *जिनकी-दुकानें टूटी उनकी पीड़ा आई सामने…गरीब कमजोर तबके के ऊपर चला बुलडोजर…रसूखदारों पर कब चलेगा नगर पंचायत का बुलडोजर।*

    *कोटा-हॉस्पिटल प्रवेश द्वार बेजा कब्जे पर प्रशासनिक अधिकारियों की अब तक नही पड़ी नजर-?*

    Ad

    *दिनांक:-21/11/2023*

     

     

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-सत्ता बदलते ही कोटा-नगर में कोटा तहसीलदार-थाना प्रभारी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी पूरे दलबल के साथ बेलगहना रोड स्थित अवैध रूप से चल रहे चखना दुकानों पर बुलडोजर चला दिया, शाम होते होते जय स्तंभ नाका चौंक में बेजा कब्जा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया, उसके अलावा बस स्टैंड मेन रोड में बेजा कब्जा हटाने अभियान चलाया गया, पर पिछले कुछ दिनों से नगर पंचायत कोटा द्वारा बेजा कब्जा हटाने का कार्य बंद कर दिया गया है,शासकीय अवकाश व त्यौहार के बाद एक बार पुनः से बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की सूत्रों के हवाले से हरित छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुई है।

     

    *कोटा-हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर बेजा कब्जे पर प्रशासनिक अधिकारियों की नही पड़ी नजर:–*

     

     

    *पूरे नगर में बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया जोर शोर से जारी है, पर नगर पंचायत कार्यालय के बगल में ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रवेश द्वार पर बेजा कब्जा बेजा कब्जे पर प्रशासनिक अधिकारियों की अब तक नजर नही पड़ रही है-?अवैध रूप से बेजा कब्जाधारी डेयरी उत्पाद सहित पान मसाला बेचने वाले संचालक के खिलाफ नगर पंचायत अधिकारी सहित हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही नही किया जाना बहुत से सवालों को जन्म देता है-? इससे पूर्व बेजा कब्जाधारी डेयरी संचालक द्वारा एडीबी के सड़क निर्माण के समय मुआवजा राशि भी प्राप्त किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है-?क्या डेयरी संचालक को किसी राजनीतिक दल के नेताओं का वरदान प्राप्त है-? या फिर प्रशासनिक-अधिकारियों का आशिर्वाद प्राप्त है-?नगर के छोटे दुकानदारों व कुछ जागरूक नगरवासियों ने आरोप लगाया कि बेजा कब्जा अभियान हटाने के दौरान प्रशासनिक-अधिकारियों द्वारा रसूख देखा जा रहा है-? नियम कानून केवल गरीब कमजोर तबके के लिए ही है, बड़े रसूखदारों के लिए नही, आगे देखना होगा कि बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया का नियम कानून का पालन सभी के लिए लागू होता है, या फिर आरोप लगाने वाले छोटे दुकानदारो की बाते सही है, इस पूरे अभियान के दौरान हरित छत्तीसगढ़ की पैनी नजर बनी रहेगी।*

  • आप लोगो के स्नेह और आशीर्वाद ने विष्णुदेव साय को बनाया मुख्यमंत्री – कौशल्या साय

    आप लोगो के स्नेह और आशीर्वाद ने विष्णुदेव साय को बनाया मुख्यमंत्री – कौशल्या साय

    आप लोगो के स्नेह और आशीर्वाद ने विष्णुदेव साय को बनाया मुख्यमंत्री – कौशल्या साय

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर नीरज गुप्ता।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय, फरसाबहार ब्लाक के ग्राम सरईटोला पहुंची. जहां उन्होंने ग्रामवासियों की ओर से आयोजित सभा में शिरकत की. इस दौरान उन्होनें सौर उर्जा चलित हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया. सरईटोला पहुंचने पर, कौशल्या साय का स्थानीय रहवासियों ने पारंपरिक लोकनृत्य के साथ आत्मीय स्वागत किया.इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि कुनकुरी विधानसभा सहित पूरे जिलेवासियों के स्नेह और आशिर्वाद ने विष्णुदेव साय को ग्राम पंचायत के पंच से मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है, प्रदेश के मुखिया के रूप में विष्णुदेव साय शपथ ले चुके हैं. अब जशपुर के विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है. उन्होनें कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर हम सबकों जागरूक होना पड़ेगा. कहीं किसी भी प्रकार की कठिनाई है तो उससे हमें अवगत कराये. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रशासन समाधान करने के लिए हमेशा तैयार है.कौशल्या साय ने कहा कि सरईटोला में हाईमास्ट लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन,कांग्रेस सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. सत्ता परिवर्तन होने के एक सप्ताह के अंदर ही,सरईटोलावासियों की मांग पूरी हो गई. कौशल्या साय ने विधानसभा चुनाव में भाजपा पर विश्वास व्यक्त करने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता,एसडीएम अशोक राठिया,गंगा यादव सहित भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

  • सालिक साय के कार्यालय में रोजाना लग रहा जन दरबार,सुबह से शाम तक फरियादियों का मजमा

    सालिक साय के कार्यालय में रोजाना लग रहा जन दरबार,सुबह से शाम तक फरियादियों का मजमा

    जशपुर।भाजपा अजजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के कांसाबेल स्थित कार्यालय में इन दिनों रोजाना सुबह से देर शाम तक जनता दरबार जैसा मजमा लगना शुरू हो गया है। बता दे की सालिक साय काफी वर्षो से क्षेत्र के लोगो की समस्या को सुनकर समाधान करते नजर आते रहे है वही इन दिनों प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद सालिक साय से लोगो की उम्मीदें बढ़ गई है। बता दे की कांसाबेल स्थित कार्यालय में पहुंचते ही सालिक लोगों की समस्याओं को शालीनता व बारीकी से सुनते हैं एवं उनके समाधान के लिये हर संभव प्रयास में जुट जाते हैं। 

    रोजाना भारी भीड़ में कोई पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, तो कोई स्वास्थ्य, राजस्व ,बिजली पानी संबंधी कार्य आदि का फरियाद लेकर आते हैं। जहां सालिक द्वारा समाधान किया जाता है। इस संबंध में सालिक साय ने बताया कि क्षेत्र के आम जनता की अनेकों शिकायतें व समस्याएं आती हैं। जिसके समाधान के लिये हर संभव प्रयास करने की कोशिस की जा रही है।विदित हो की यहां आने वाले फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुनकर हाथों-हाथ अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए जा रहे है।

  • Kota-Updete:-छत्तीसगढ़-प्रांतीय-मारवाड़ी युवा-मंच का कोटा में दीपावली-मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ

    Kota-Updete:-छत्तीसगढ़-प्रांतीय-मारवाड़ी युवा-मंच का कोटा में दीपावली-मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ

    *Kota-Updete:-छत्तीसगढ़-प्रांतीय-मारवाड़ी युवा-मंच का कोटा में दीपावली-मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।*

    *सेवा के साथ-साथ मनोरंजन कार्यक्रम होने से सेवा-कार्यों की क्षमता कई गुना अधिक हो जाती है:—प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल।*

     

    Ad

    *दिनांक:-19/12/2023*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-छत्तीसगढ़ प्रांतीय-मारवाड़ी-युवा-मंच की छत्तीसगढ़ में 74-शाखाएं कार्यरत है..मंच की सभी शाखाएं-समाज-सेवा में सदैव अग्रसर रहती है..इस सेवा कार्यों के साथ छत्तीसगढ़ प्रांत मंच साथियों एवं परिवारजनों के लिए मनोरजन हेतु भी विभिन्न-कार्यक्रमों का आयोजन करता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़-प्रांतीय मारवाड़ी युवा-मंच द्वारा करगीरोड कोटा के आतिथ्य में प्रांतीय पिकनिक-एवं दीपावली मिलन का आयोजन किया..इस आयोजन में छत्तीसगढ़-प्रदेश से 500-से अधिक मंच साथियों एवं परिवारजनों ने अपनी उपस्थिति कराई।*

     

     

    *कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ गणेश जी के वंदना के साथ किया गया, शुभारंभ-अवसर पर अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़-प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, निवृतमान प्रांतीय-अध्यक्ष अमर-सुल्तानिया, कार्यकारी प्रांतीय-अध्यक्ष प्रशांत गांधी राष्ट्रीय-संयोजक श्रीमती रीना केडिया, राष्ट्रीय सहायक मंत्री अंशुल गोयल, पूर्व-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गर्ग प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक सिंघानिया, प्रांतीय-संयुक्त मंत्री, सुमित-अग्रवाल,पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता मित्तल, मंच की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मंजुला-अग्रवाल एवं मंच के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे..करगीरोड-कोटा शाखा के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल एवं सचिव आकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम में शानदार व्यवस्था की थी, प्राकृतिक-सौन्दर्य से भरपूर कोटा की धरती में पिकनिक में होजी प्रतियोगिता/लाइव/बैंड म्यूजिक/डीजे/बोटिंग,कुर्सी दौड़ सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ लजीज व्यंजनों ने सभी मंच साथियों का मन मोह लिया..प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया की सेवा के साथ-साथ मनोरंजन होने सेवा कार्यों की क्षमता कई गुना अधिक हो जाती है..सदस्यों के मन में एक अलग उत्साह उत्पन्न हो जाता है..निर्वृतमान प्रांतीय अमर सुल्तानिया द्वारा शानदार मंच संचालन किया एवं मंच साथियों में अपने ओजस्वी वाणी से ऊर्जा का संचार किया..सभी से विभिन्न प्रकार के मनोरंजक प्रश्न उपस्थित सदस्यों से पूछे गए सभी को मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया।*

     

    *कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत गांधी राष्ट्रीय-संयोजक रीना केडिया, प्रांतीय महामंत्री राज-अग्रवाल एवं सभी प्रांत के पदाधिकारियों ने मंच को संबोधित किया..कार्यक्रम में दर्री जमनीपाली-चांपा-नैला जांजगीर-शक्ति, बरपाली कोरबा, कटघोरा-बिलासपुर भाटापारा ग्रेन सिटी-बसना-पिथोरा-भँवरपुर, बलौदा-विश्रामपुर-अकलतरा, खरसिया, सभी क्षेत्र के मंच साथी उपस्थित रहे..कार्यक्रम को सफल बनाने में करगीरोड कोटा के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, सदस्य अंकिता अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, रोलिशा अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, श्रृष्टि अग्रवाल,उमेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, निखिल अग्रवाल का विशेष योगदान रहा..पिकनिक एवं दीपावली मिलन से प्रांत के साथियों में नव-ऊर्जा का संचार हुआ है, खेल-खेल में ही मंच की जानकारी से साथी अवगत हुए है..निश्चित ही ऐसे आयोजन मंच में सार्थक भूमिका का निर्वहन करेंगे।*

  •  जशपुर जिले में प्रशासनिक सर्जरी कांसाबेल बीएम ओ और फरसाबहार फ़ूड इन्स्पेक्टर हटाये गए

    जशपुर जिले में प्रशासनिक सर्जरी कांसाबेल बीएम ओ और फरसाबहार फ़ूड इन्स्पेक्टर हटाये गए

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर में प्रशासनिक कशावत लेन का दौर शुरू हो गया है लगातार विभागों में प्रशासनिक बदलाव हो रहा है और व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में भी बदलाव किया गया है। इसी क्रम में  कांसाबेल की बीएमओ संध्या रानी को हटाकर सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर सिलबेस्टर तिर्की बीएमओ को प्रभार दिया गया है वही फरसाबहार के फूड इंस्पेक्टर अलाउद्दीन खान की जगह हेमप्रकाश भारद्वाज फूड इंस्पेक्टर बने हैं

  • इधर पीएम नरेंद्र मोदी जी का सम्बोधन चल रहा था और पंचायत सचिव कुम्भकर्णीय नींद में खर्राटा मारता नजर आया देखे वीडियो

    इधर पीएम नरेंद्र मोदी जी का सम्बोधन चल रहा था और पंचायत सचिव कुम्भकर्णीय नींद में खर्राटा मारता नजर आया देखे वीडियो

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    इधर पीएम नरेंद्र मोदी जी का सम्बोधन चल रहा था और पंचायत सचिव कुम्भकर्णीय नींद में खर्राटा मारता नजर आया देखे वीडियो

     

     

  • 7 मंत्री के शपथ ग्रहण की तेयारी शुरू इन्हें मिलेगा मौका

    7 मंत्री के शपथ ग्रहण की तेयारी शुरू इन्हें मिलेगा मौका

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, लेकिन अभी भी बीजेपी की रहस्मयी राजनीति जारी है। बीजेपी सरकार में कौन मंत्री होगा और कौन नहीं इसे लेकर बीजेपी संगठन में पूरी तरह खामोशी है। नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मंत्रिमंडल नए चेहरों से भी सजने वाला है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार खत्म हो सकता है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में कुछ मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं। बीजेपी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में पुराने और वरिष्ठ चेहरों को शामिल किया जा सकता है। खबर है की सामान्य वर्ग से बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, किरण देव को, ओबीसी वर्ग से ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक या अजय चंद्राकर, गजेंद्र यादव या ललित चंद्राकर, या लखनलाल देवांगन को मौका मिल सकता है।बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में जिन नामों पर सहमति बनी है उन नामों को अमित शाह ने फाइनल किया है।

error: Content is protected !!