Author: admin

  • सारंगढ़ राज्योत्सव का फ्लेक्स लगाने चढ़े शिक्षक भगत पटेल का करंट लगने से दर्दनाक मौत

    सारंगढ़ राज्योत्सव का फ्लेक्स लगाने चढ़े शिक्षक भगत पटेल का करंट लगने से दर्दनाक मौत

    सारंगढ़ राज्योत्सव का फ्लेक्स लगाने चढ़े शिक्षक भगत पटेल का करंट लगने से दर्दनाक मौत

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    सारंगढ़। राज्योत्सव के कार्यक्रम स्थल में करंट फैलने से बड़ा हादसा हो गया…करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान भगत राम पटेल के रुप में हुई. जो कि भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ है. जिसकी ड्यूटी शिक्षा विभाग के स्टॉल में लगी थी. बताया जा रहा है कि राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान करंट की चपेट में वो आ गये। घटना के बाद मौके पर शोक का माहौल फेल गया..साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं का रो-रोकर बुरा हाल हैं..जश्न की खुशियां मातम में तब्दील हो गई..मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

    हैneeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से नगर पंचायत क्षेत्र कुनकुरी की संवरेगी तस्वीर, ढाई करोड़ से अधिक की राशि से होगा पूरा कायाकल्प

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से नगर पंचायत क्षेत्र कुनकुरी की संवरेगी तस्वीर, ढाई करोड़ से अधिक की राशि से होगा पूरा कायाकल्प

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से नगर पंचायत क्षेत्र कुनकुरी की संवरेगी तस्वीर,
    ढाई करोड़ से अधिक की राशि से होगा पूरा कायाकल्प*

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर,05 नवंबर 2024/ श्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रकृति की गोद में स्थित जशपुर जिले में नए सिरे से विकास की गाथा लिखी जा रही है। विकास की इसी कड़ी में कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र में सौंदर्यीकरण सहित कई कार्यों के लिए ढाई करोड़ से अधिक की राशि की मंजूरी मिली है। ये कार्य फिलहाल प्रक्रियाधीन है। इन कार्यों के पूरे हो जाने से कुनकुरी की तस्वीर संवर जाएगी। इससे अब नगर को अलग पहचान भी मिलेगी।

    *नगर पंचायत में ये होंगे कार्य*

    नगर पंचायत कुनकुरी के वार्ड नंबर 2 में विसर्जन तालाब का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा। जिसके लिए 98.31 लाख की राशि स्वीकृत है। इसके अलावा जयस्तंभ चौक के विकास परियोजना के लिए 22.12 लाख मंज़ूर हुए हैं। 120.43 लाख के इन दो कार्यों के अलावा भी बहुत से कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिनमें सड़क के किनारे पौधरोपण के लिए 11.92 लाख, हनुमान टेकरी पैदल पथ का निर्माण, विभिन्न चौक चौराहों में जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जाएगा। Cobble stone pathway के लिए भी 10.03 लाख की मंजूरी मिली है। नगर के विभिन्न वार्डों में मिनी गार्डन भी बनाया जाना है। जिनमें रेमते रोड, चर्च गेट, जूदेव प्रतिमा के पास, पंजाब नेशनल बैंक के पास, वार्ड क्र 6 गोर्टो के पास, वार्ड क्र 7 में सामुदायिक भवन के पास, बीएसएनल ऑफिस के पास, बस स्टैंड के पास, वार्ड क्र 10 इस्लाम नगर में,महिला बाल विकास ऑफिस के पास,वार्ड क्र 12 शिव मंदिर के पास एवं इंडियन बैंक के बगल में मिनी गार्डन बनेगा, जिससे कुनकुरी की सुंदरता और बढ़ेगी। इसके अलावा देवकी महाराज चौक के विकास के लिए भी 9.23 लाख की स्वीकृति मिली है। इसी तरह बेहराटोली और अंधारी बगीचा में कम्युनिटी हाल भी बनाया जाना है। इन सब कार्यों के लिए कुल 148.46 लाख की स्वीकृत हुए हैं। इस बारे में कुनकुरी नगर पंचायत के सीएमओ श्री उपाध्याय ने बताया कि ये सारे कार्य अभी टेंडर की प्रक्रिया में है। प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

    *बढ़ रही सुविधाएं*

    सीएम विष्णुदेव साय का प्रयास से कुनकुरी में 220 बिस्तर का अस्पताल और 400 केवी विद्युत सब स्टेशन की भी पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति मिल चुकी है। इससे जहां क्षेत्र में लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगा वहीं आसपास के क्षेत्र के मरीजों को बड़े अस्पताल में इलाज की सुविधा भी मिलेगी।neeraj,harit,

  • Breking जशपुर गोली मार कर दो आरोपी फरार महिला की मौत, एक गंभीर

    Breking जशपुर गोली मार कर दो आरोपी फरार महिला की मौत, एक गंभीर

    Neerajneeraad

    घटना के बाद बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए आरोपी

    बुजुर्ग महिला की मौत, संचालक घायलनीचे वीडियो देखे

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला टोंगरीटोला स्थित एक क्योस्क सेंटर sbi ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पैसे के लेनदेन के लेकर हुए विवाद में जान से मारने के लिए दो आरोपी बाइक में आए और संचालक पर फायरिंग कर दी संचालक पर फायरिंग होता देख बचाव करने संचालक की दादी गोली के सामने खड़ी हो गई जिससे आरोपियों द्वारा दागी की गोली संचालक के दादी को लग गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई ।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बता दें कि दो नकाबपोश आरोपी विक्रांत बाइक में सेंटर पहुंचे थे और आते ही उन्होंने उसे संचालक पर गोली दाग दिया बगल में खड़ी क्योंसक संचालक की दादी अपने पोते को बचाने सामने आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए पुलिस दोनों की पताशाजी में जुट गई है।neeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    मृतिका बेवा उर्मिला गुप्ता पति रघु गुप्ता टोंगरीटोला निवासी है वहीं संचालक संजू गुप्ता आहत है जिसे कांसाबेल अस्पताल भेजा गया है आरोपियों का मोटर साइकिल घटना स्थल पर ही है आरोपी सामने जंगल की ओर भाग गए है विदित हो कि दूकान संचालक संचू गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता निवासी टोगरीटोला बटाईकेला कियोस्क शाखा चलाता है।

    देखे वीडियो

     

     

    neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया*

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया*

    रायपुर, 04 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज यहां अपने निवास में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया। डॉ. यादव छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री श्री साय को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी उन्हें मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।neeraj,harit,

  • इकलौते बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत: शोक-पत्र बांटने निकले युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

    इकलौते बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत: शोक-पत्र बांटने निकले युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर/कुनकुरी,04 नवम्बर2024 – चराईडांड-बगीचा स्टेट हाइवे पर आज सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अपने चचेरे दादाजी की मृत्यु के शोक में शोक-पत्र बांटने निकला इकलौता बेटा, नवीन कुमार सिंह उर्फ नंदू सिंह (25 वर्ष) की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसके साथ बैठे शिवप्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब नवीन और शिवप्रकाश सिंह बाइक पर सवार होकर अपने गांव बरडांड (पतराटोली) से शोक-पत्र बांटने निकले थे। थाना प्रभारी सुनील सिंह के अनुसार, चराईडांड चौक से बगीचा रोड पर 100 मीटर आगे एक पिकअप वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवीन कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शिवप्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस को दुर्घटना स्थल पर बिना नंबर की पिकअप मिली। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

    इस घटना के तुरंत बाद चराईडांड के सरपंच किशोर लकड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। सरपंच ने कहा कि हादसा अत्यंत दुखद है और उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

    नवीन कुमार सिंह की असमय मृत्यु से परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं। नवीन परिवार का इकलौता बेटा था, और अपने चचेरे दादाजी दिगम्बर सिंह के शोक में शोक-पत्र बांटने निकला था। इस दुखद हादसे ने सभी को भावुक कर दिया है, और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

    पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़कों पर विशेष सावधानी बरतें। पिकअप चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और उम्मीद है कि जल्द ही दोषी को हिरासत में लिया जाएगा।

    इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। नवीन की असामयिक मौत ने न केवल परिवार बल्कि पूरे समुदाय को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई से लोगों में न्याय की उम्मीद बनी हुई है।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद ग्रहण किया

    मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद ग्रहण किया

    *मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद ग्रहण किया*

    रायपुर 04 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के अपने निवास पहुंचने पर उन्हें शाल- श्रीफल भेंटकर उनका का आत्मीय स्वागत किया। गौरतलब है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए हुए हैं। आज राजधानी रायपुर आने से पहले कल वे कांकेर और कवर्धा के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परिवारजन, स्वामी राजीवलोचन जी महाराज और निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।neeraj,harit,

  • मतांतरण और प्रदेश को अशांत करने के षड़यंत्र में कांग्रेस का हाथ: गोमती साय  प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर गोमती साय ने लगाए गंभीर आरोप  जिले में मतांतरितों के धरना प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस: कृष्ण कुमार राय

    मतांतरण और प्रदेश को अशांत करने के षड़यंत्र में कांग्रेस का हाथ: गोमती साय प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर गोमती साय ने लगाए गंभीर आरोप जिले में मतांतरितों के धरना प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस: कृष्ण कुमार राय

    मतांतरण और प्रदेश को अशांत करने के षड़यंत्र में कांग्रेस का हाथ: गोमती साय

    प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर गोमती साय ने लगाए गंभीर आरोप

    जिले में मतांतरितों के धरना प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस: कृष्ण कुमार राय

    जशपुरनगर: प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भावन का महौल बिगाड़ कर कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने का षड़यंत्र कर रही है। बीते दिनों बलरामपुर जिले में पुलिस अधिकारी के स्वजनों की हत्या की घटना हो या फिर बलौदा बाजार जिले के दामाखेड़ा में कंबीर पंथियों के साथ पूरे प्रदेशवासियों के आस्था केन्द्र पर हमला करने का मामला। इन सभी घटनाओं में कांग्रेसियों का हाथ होने का सबूत अब सबके सामने उजागर हो गया है। सरगुजा आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय ने उक्त बातें कहीं। वे शहर के जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होनें कहा कि इन दिनों जब पूरे प्रदेश में लोग 25 वां राज्योत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस अपने राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश का महौल खराब करने के लिए आपराधिक साजिश को अंजाम देने में लगी हुई है। उन्होनें कहा कि बीते दिनों दामाखेड़ा में हुई घटना में कांग्रेसी कार्यकर्ता के संलिप्तता सबके सामने आ चुकी है। स्वयं प्रकाशमुनि साहेब ने अपने फेसबुक पोस्ट में इसका उल्लेख किया है। प्रकाश मुनि साहेब ने स्पष्ट कहा कि इस घटना को राजनीतिक रूप देने की कोशिश की जा रही है। बलौदा बाजार में कलेक्टर-एसपी कार्यालय में हुई आगजनी के मामले में कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव अब भी जेल में बंद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें किसी भी न्यायालय से जमानत नहीं मिल पारही है। गोमती साय ने आरोप लगाया कि लोहारीडी कांड में बार-बार अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है।

    मतांतरण में कांग्रेस का सीधा हाथ –

       राधाकांत भवन में पत्रकारांे के सवालों का जवाब देते हुए गोमती साय ने आरोप लगाया कि जशपुर सहित पूरे प्रदेश में चल रहे मतांतरण में कांग्रेस शामिल है। गोमती साय ने कहा कि ईसाई समाज के लिए कांग्रेस का साथ खुल कर इसीलिए देते हैं। मतांतरण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास के संबंध में पूछे जाने पर गोमती साय ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर सजग है। इसलिए मतांतरण का खेल खुल कर नहीं हो पा रहा है। उन्होनें कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार मतांतरण पर नकेल कसने की दिशा में काम कर रही है।

    विधायक रायमुनि के खिलाफ साजिश –

        कृष्ण कुमार ने मिडिया से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि बीते दिनों विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ में जिस तरह ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया इसके पीछे सीधे तौर पर कांग्रेस शामिल है। कांग्रेस और मतांतरित मिल कर भाजपा की विधायक रायमुनि भगत को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन पत्थलगड़ी को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रायमुनि भगत किसी भी तौर पर कमजोर नहीं है। उन्होनें कहा कि जिले में मतांतरितों की संस्थाओं की भूमिका भी अब जिलेवासियों के सामने उजागर हो रही है। इस संबंध में समुचित कार्रवाई जरूर की जाएगी। उन्होनें कांग्रेस पर ग्रामीणों को आपस में लड़ाने का आरोप भी लगाया।neeraj,harit,

  • बागेश्वर सरकार के मार्गदर्शन में प्रबल जूदेव ने सनातनी पूर्वजों से भटके परिवार को घर वापसी कराया  

    बागेश्वर सरकार के मार्गदर्शन में प्रबल जूदेव ने सनातनी पूर्वजों से भटके परिवार को घर वापसी कराया  

    बागेश्वर सरकार के मार्गदर्शन में प्रबल जूदेव ने सनातनी पूर्वजों से भटके परिवार को घर वापसी कराया  

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांकेर।। दिनांक 03/11/2024 को कांकेर छत्तीसगढ़ में हिन्दू एकता शतचण्डी महायज्ञ के पावन श्रृंखला में, माँ भुनेश्वरी जन कल्याण समिति (श्री राम नगर, कांकेर, छत्तीसगढ़ ) के तत्वाधान में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 11 परिवारों कि सनातन धर्म में घर वापसी कराई. कार्यक्रम में पूज्य बागेश्वर सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा की हिन्दुओं पर लगातर अत्याचार हो रहे है।200 जिलों कि डेमोग्राफी बदल गई है यहां हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं।ऐसी परिस्थिति में लव जिहाद,चंगाई सभा जैसे कुचक्र को तोड़ने का पूरे सनातन समाज को संगठित होकर प्रयास करना होगा। यह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का उचित समय है आइये सब सनातनी मिलकर संकल्प लें कि जबतक हम भारत को हिन्दू राष्ट्र बना नहीं लेते चैन से नहीं बैठेंगे।

               प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने उद्बोधन में कहा की इतिहास साक्षी हैं कि जहां जहां हिन्दुओं का धर्मांतरण हुआ हैं देश का वह भूभाग भारत से कट गया है इसीलिए वे अपने पिता स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के द्वारा चलाये गये “घर वापसी” अभियान को आगे बढ़ा रहा हूं। जब तक शरीर में प्राण हैं तब तक इसे आगे बढ़ाता रहूंगा।ज्ञात हो कि जनवरी 2024 में रायपुर में आयोजित हनुमंत कथा में बागेश्वर सरकार पूज्य पं धीरेन्द्र शास्त्री जी के सानिध्य और आशीर्वाद से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 1000 लोगो की घरवापसी कराई थी।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप कांकेर के वर्तमान सांसद श्री भोज राज नाग, कांकेर पूर्व सांसद मोहन मंडावी, क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्री आशाराम नेताम एवं माँ भुनेश्वरी जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के गणमान्य नागरिक के साथ हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।neeraj,harit,

  • छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी में इनोव8 (Innov8) ने रायपुर में शुरू किया अपना पहला को-वर्किंग सेंटर

    छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी में इनोव8 (Innov8) ने रायपुर में शुरू किया अपना पहला को-वर्किंग सेंटर

     

    इनोव8 (Innov8) ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी की और रायपुर में पहला को-वर्किंग सेंटर खोला

    रायपुर, अक्टूबर, 2024: छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत के प्रमुख को-वर्किंग स्टार्टअप इनोव8 (Innov8) ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, इनोव8 राज्य सरकार के साथ मिलकर राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में को-वर्किंग स्पेस स्थापित करेगा, जिसकी शुरुआत रायपुर से होगी।

    इस पहल के रूप में, इनोव8 ने रायपुर नगर निगम के सहयोग से रायपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) में एक प्रीमियम को-वर्किंग स्पेस लॉन्च किया है, जो नगर निगम के खाली स्थानों को को-वर्किंग, को-लर्निंग और को-स्किलिंग के लिए हब्स में बदल रहा है। यह स्पेस 10,000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 100 से अधिक सीटें हैं।

    शहर के केंद्र में स्थित यह स्पेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, कैबिन रूम्स मीटिंग रूम्स, रिक्रिएशनल एरिया, और रिसेप्शन डेस्क शामिल हैं। यह सेट-अप स्टार्टअप्स, फ्रीलांसर्स, और व्यवसायों को एक सहज अनुभव देना सुनिश्चित करता है। इस को-वर्किंग हब क लक्ष्य सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है, जिससे शहर का आंत्रप्रेन्योरियल इकोसिस्टम और मजबूत हो सके।

    साझेदारी के बारे में बात करते हुए, इनोव8 के संस्थापक, रितेश मलिक ने कहा, “यह पहली बार है जब इनोव8 किसी टियर-II शहर में प्रवेश कर रहा है। यह स्टार्टअप परिदृश्य को लेकर देश में रायपुर की बढ़ती प्रमुखता को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हमारी साझेदारी राज्य को एक समृद्ध स्टार्टअप डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आंत्रप्रेन्योर्स को सही समर्थन, इंफ्रास्ट्रक्चर और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।”

    इनोव8 की बिजनेस हेड, पंखुरी सखूजा ने कहा, “हम रायपुर में इनोव8 को लाकर बेहद उत्साहित हैं। यह लॉन्च भारत के उभरते बिज़नेस हब्स को विश्व स्तर का को-वर्किंग स्पेस प्रदान करने के हमारे लक्ष्य को दर्शाता है।”

    रायपुर नगर निगम (आरएमसी) ने इस वर्ष की शुरुआत में दो प्रमुख पहलें: आरंभ और इनोव8 शुरू कीं, जिनका उद्देश्य शहर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बदलना और 3,000 से अधिक नई नौकरियाँ और 10,000 ट्रेनिंग के अवसर पैदा करना है। यह पहल स्टार्टअप इंडिया अभियान की भावना के अनुरूप है, जो भारत को नौकरी सृजनकर्ताओं का देश बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित है।

    इनोव8 स्विगी, जियोसावन, टाटा डिजिटल, अपोलो 24/7, पेटीएम, मणिपाल ग्लोबल, रेजरपे, इंडसइंड बैंक, व्हर्लपूल, बीबीसी न्यूज़, पेप्सिको, ओप्पो, स्नैपडील, लेंसकार्ट डॉट कॉम, नायका, बिग बास्केट, ओला, फोनपे जैसी प्रमुख कंपनियों को वर्कस्पेस प्रदान करता है।

    ये सेंटर्स अब खुल चुके हैं, और इसमें रुचि रखने वाले व्यवसाय +919999466688 पर कॉल कर सकते हैं या www.innov8.work विज़िट कर सकते हैं।

    इनोव8 की स्थापना वर्ष 2015 में डॉ. रितेश मलिक द्वारा की गई थी। वर्तमान में, यह ब्रांड नौ शहरों: दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर में फैला हुआ है। इन शहरों में 30 से अधिक सेंटर्स हैं, जिनमें स्विगी, इंडसइंड बैंक, जियो सावन, फोनपे और टाटा डिजिटल जैसे ब्रांड्स के 8,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

  • गांव की बेटी सोनिया साहू बनी पुलिस उप निरीक्षक….  ग्रामीणों में खुशी की लहर… युवा, बुजुर्ग, महिला, बच्चे … सभी को बेटी सोनिया पर गर्व… सबने दी बधाई….

    गांव की बेटी सोनिया साहू बनी पुलिस उप निरीक्षक…. ग्रामीणों में खुशी की लहर… युवा, बुजुर्ग, महिला, बच्चे … सभी को बेटी सोनिया पर गर्व… सबने दी बधाई….

    गांव की बेटी सोनिया साहू बनी पुलिस उप निरीक्षक….

    ग्रामीणों में खुशी की लहर… युवा, बुजुर्ग, महिला, बच्चे … सभी को बेटी सोनिया पर गर्व… सबने दी बधाई….

    👉🏻 ग्रामीणों, शिक्षकों एवं इष्टमित्रों ने दी बधाई

    👉🏻 25 दिन के भीतर ट्रेनिंग कैंप में देंगी ज्वाइनिंग

    👉🏻 प्रशासनिक सेवा में बड़े पदों पर जाना मुख्य लक्ष्य

    👉🏻 ग्राम पंचायत सचिव जगन्नाथ साहू की लाडली है सोनिया

     

    राजनांदगांव/छुरिया //-

                  ब्लाक मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बखरूटोला के कृषक एवं ग्राम पंचायत जोब के सचिव जगन्नाथ साहू की सुपुत्री सुश्री सोनिया साहू का चयन पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर हुआ है।

            सुश्री सोनिया/जगन्नाथ साहू के इस सफलता व गौरवमयी उपलब्धि पर ग्राम व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इसी ग्राम के मूल निवासी एवं छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि सोनिया बचपन से ही मेघावी व होनहार रही है। उनकी पढ़ाई गांव में तत्कालीन समय में संचालित इंग्लिश मीडियम (केजी वन/केजी टू) स्कूल प्राथमिक शाला, ज्ञान मंदिर स्कूल छुरिया, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी छुरिया, बीएससी रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया, एमए इंग्लिश महाविद्यालय राजनांदगांव, कोचिंग झूलकर कोचिंग आदि में पढ़ाई संपन्न हुआ।

           एसआई सोनिया साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा दादी, चाचा चाची, भाई बहन, समस्त गुरुजनो, शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों को दी है। एसआई के अलावा अभी पीएससी की तैयारी कर रही है तथा लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करके राज्य प्रशासनिक सेवा का अफसर बनना है।

           क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए प्रेरणाश्रोत बने एसआई सोनिया साहू ने कहा है कि किसी भी चीज को लक्ष्य लेकर चलने और गहन तैयारी करने से सफलता सुनिश्चित है। बिना लक्ष्य व कठोर परिश्रम के सफल होना मुश्किल है। अपनी सफलता में माता पिता व परिवार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। 

             एसआई सोनिया साहू के सफलता पर भाजपा नेता पद्मभूषण साहू, बेला बाई साहू, ग्राम पटेल रूपेंद्र साहू, ग्राम प्रमुख कुलदीप साहू, पंचगण राधेलाल मंडावी, घनश्याम दास साहू, पन्ना लाल साहू, महेंद्र नेटी, रोहिदास कल्लो, साहू समाज अध्यक्ष गिरवर लाल साहू, आदिवासी समाज प्रमुख कृपा राम पड़ोटी, कली राम ठाकुर, सेवानिवृत डिप्टी रेंजर माधो लाल साहू, वन प्रबंधक कमेल राम पड़ोटी, शिक्षक गण सदाशिव सलामें प्राचार्य, भाटिया मैडम, ओमप्रकाश यादव, जगदीश साहू, हेमंत ऊके, प्रेमलाल साहू, दूरदार्शन चंद्रवंशी, मोहित राम साहू, हरिश्चंद्र नेताम, टिकेश्वर साहू, मुकेश साहू, शिक्षिका लीला साहू, देवबती साहू, पीएचई पुरुषोत्तम पड़ोटी, सेल्समैन शंकर साहू, नगर सैनिक घनश्याम दास साहू….

                …….पूर्व सरपंच देवसागर गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक सुखराम साहू, चरण साहू, सुखचरण साहू, तुलसी राम साहू, बृजमोहन दास साहू, बलदेव साहू, चंद्रशेखर साहू, राजकुमार साहू, बरसन नेताम, गोदावरी पड़ोटी, धम्मन सिंह साहू, देवचंद साहू, हितेश गुप्ता, शिवदास साहू, तिजूराम साहू, प्रमोद ठाकुर, रमेश बहादुर सलामें, बीमा अभिकर्ता हरेंद्र (शंकर साहू) महिला समूह के पंचों बाई साहू, रीना गुप्ता, रूखमणि साहू, सीता साहू, रीना भारती साहू, तीरथ साहू, रामेश्वरी साहू, बंटी साहू, बीनू, लाकेश सहित समस्त ग्रामवासियों, इष्टमित्रों एवं सहपाठियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

error: Content is protected !!