Chhattisgarh

बागेश्वर सरकार के मार्गदर्शन में प्रबल जूदेव ने सनातनी पूर्वजों से भटके परिवार को घर वापसी कराया  

बागेश्वर सरकार के मार्गदर्शन में प्रबल जूदेव ने सनातनी पूर्वजों से भटके परिवार को घर वापसी कराया  

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

कांकेर।। दिनांक 03/11/2024 को कांकेर छत्तीसगढ़ में हिन्दू एकता शतचण्डी महायज्ञ के पावन श्रृंखला में, माँ भुनेश्वरी जन कल्याण समिति (श्री राम नगर, कांकेर, छत्तीसगढ़ ) के तत्वाधान में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 11 परिवारों कि सनातन धर्म में घर वापसी कराई. कार्यक्रम में पूज्य बागेश्वर सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा की हिन्दुओं पर लगातर अत्याचार हो रहे है।200 जिलों कि डेमोग्राफी बदल गई है यहां हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं।ऐसी परिस्थिति में लव जिहाद,चंगाई सभा जैसे कुचक्र को तोड़ने का पूरे सनातन समाज को संगठित होकर प्रयास करना होगा। यह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का उचित समय है आइये सब सनातनी मिलकर संकल्प लें कि जबतक हम भारत को हिन्दू राष्ट्र बना नहीं लेते चैन से नहीं बैठेंगे।

           प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने उद्बोधन में कहा की इतिहास साक्षी हैं कि जहां जहां हिन्दुओं का धर्मांतरण हुआ हैं देश का वह भूभाग भारत से कट गया है इसीलिए वे अपने पिता स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के द्वारा चलाये गये “घर वापसी” अभियान को आगे बढ़ा रहा हूं। जब तक शरीर में प्राण हैं तब तक इसे आगे बढ़ाता रहूंगा।ज्ञात हो कि जनवरी 2024 में रायपुर में आयोजित हनुमंत कथा में बागेश्वर सरकार पूज्य पं धीरेन्द्र शास्त्री जी के सानिध्य और आशीर्वाद से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 1000 लोगो की घरवापसी कराई थी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप कांकेर के वर्तमान सांसद श्री भोज राज नाग, कांकेर पूर्व सांसद मोहन मंडावी, क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्री आशाराम नेताम एवं माँ भुनेश्वरी जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के गणमान्य नागरिक के साथ हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!