Author: admin

  • सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम मे दोकड़ा पहुंची विधायक श्रीमती गोमती साय

    सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम मे दोकड़ा पहुंची विधायक श्रीमती गोमती साय

    सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम मे दोकड़ा पहुंची विधायक श्रीमती गोमती साय

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय दोकड़ा मण्डल के स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्च. अंग्रेजी/ हिंदी माध्यमिक विद्यालय में आयोजित निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम मे सम्मिलित होने पहुंची जहां विधार्थियो एवं शिक्षकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षकगण विद्यार्थियों के साथ माता सरस्वती की पूजा कर माता सरस्वती वंदना के कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विधार्थियो के द्वारा स्वागत गीत गाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।जिसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय  ने विधार्थियो को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से पढ़ाई करने व विद्यालय मे होने वाली सभी गतिविधियों में भाग लेने और जीवन मे एक लक्ष्य बना कर आगे बढ़ने की बात कही और श्रीमती साय ने विधार्थियो को किसी प्रकार की समस्या होने पर बिना किसी संकोच के अपनी समस्या को रखने के लिए कहा। मैं आप सभी की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तैयार हूँ ।आप सभी विद्यार्थी देश के समाज के अच्छे भविष्य की निर्माण करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य सेलमोन तिर्की, दोकड़ा मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौधरी सहित भाजपा के कई पदाधिकार गण उपस्थित रहे।neeraj,harit,

  • शिक्षकों का भरोसा शिक्षक मोर्चा पर

    शिक्षकों का भरोसा शिक्षक मोर्चा पर

    *‼️शिक्षकों का भरोसा शिक्षक मोर्चा पर‼️*

     

    *24 अक्टूबर को “प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना मिशन” के तहत सामूहिक अवकाश लेकर अधिसंख्य शिक्षक हड़ताल में थे, लगभग 80 से 85 % शिक्षक अवकाश लेकर समर्थन किये,,वे अपनी मांग के लिए एकजुट हुए, वे हड़ताल में रहकर अपनी मांग पूरा कराना चाहते थे, सरकार व शासन से खुद अपनी मांग पहुंचा दिए है,,प्रथम नियुक्ति तिथि की सेवा गणना .-*

    *👇🏻वेतन विसंगति,*

     

    *👇🏻क्रमोन्नति, समयमान,*

    पदोन्नति,पूर्ण पुरानी पेंशन,

    20 वर्ष की कुल सेवा में पूर्ण पेंशन,*

    10 वर्ष की सेवा में न्यूनतम पेंशन,

    लंबित मंहगाई भत्ता व देय तिथि से एरियर्स राशि हेतु

    धन्यवाद व आभार समस्त शिक्षको को जिन्होंने विस्वास कर भारी संख्या में अवकाश लिया, और अपनी मुख्य मांग को सरकार व शासन तक पहुंचाया।

    *गुरुदेव राठौर* *प्रदेश उपसंचालक*

    *🙏छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा🙏*neeraj,harit,

  • ईसाई सामाजिक न्याय यात्रा ,प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पदयात्रा की अनुमति नहीं दी, क्या होगा असर?

    ईसाई सामाजिक न्याय यात्रा ,प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पदयात्रा की अनुमति नहीं दी, क्या होगा असर?

     

    neeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर – भाजपा विधायक रायमुनी भगत के द्वारा धर्मविशेष के आराध्य के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर ठंडी पड़ चुकी राख में चिंगारी ढूंढने की खबर आई है। सूत्र बता रहे हैं कि ईसाई आदिवासी महासभा विधायक रायमुनी भगत पर कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाकर सीएम हाउस बगिया का घेराव करने की योजना तक बना चुके है।

     

     

    जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने 25 अक्टूबर को आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी से पदयात्रा की अनुमति को लेकर ईसाई आदिवासी महासभा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।बैठक में प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 25,26 अक्टूबर दो दिवसीय पर राजधानी रायपुर आ रहीं हैं।जिनकी सुरक्षा व्यवस्था में जिले से पुलिस अधिकारी जवानों के साथ ड्यूटी पर रवाना हुए हैं।ऐसे में बल की कमी के कारण पदयात्रियों को सड़क पर सुरक्षा देना सम्भव नहीं है। बताया जा रहा है कि ईसाई आदिवासी महासभा के नेता निकालने पर अड़े हुए हैं।

    अब देखनेवाली बात है कि पदयात्रा की अनुमति नहीं मिलने से यदि ईसाई आदिवासी महासभा के नेता पदयात्रा निकाल पाते हैं या नहीं ओर प्रशासन कौन सा रूख अख्तियार करता है?Neerajneeraadneeraj,harit,

  • शिक्षकों का हल्लाबोल… जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर निकाली रैली

    शिक्षकों का हल्लाबोल… जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर निकाली रैली

    *शिक्षकों का हल्लाबोल… जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर निकाली रैली*

     

    *वेतन विसंगति दूर करो, क्रमोन्नति दो के नारों से गूंजा जिला मुख्यालय*

     

    *पुरानी सेवा गणना सहित वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, महंगाई भत्ता आदि मांगो के लिए हजारों शिक्षकों ने किया जंगी प्रदर्शन*

    बालोद- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बालोद के जिला संचालक जितेंद्र शर्मा,दिलीप साहू, देवेंद्र हरमुख, वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में जिले के हजारों एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय बालोद के धरना स्थल नया बस स्टैंड में धरना, प्रदर्शन कर व रैली निकाल कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, वित्त सचिव,शिक्षा सचिव सहित सम्बन्धित मंत्री व अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! धरना स्थल पर नायब तहसीलदार मुकेश गजेंद्र ने ज्ञापन लिया। ।मांगे जिनको लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा उनमें प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना ,वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन व लंबित मँहगाई भत्ता तथा देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग शामिल है। 

    पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षक मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में केवल एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ अन्य सभी कर्मचारियों का भी है। पदाधिकारियों ने बताया कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति एवं केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का विषय विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में भी शामिल है। अतः सरकार व शासन से शिक्षकों के “पूर्व सेवा गणना मिशन” के तहत मुख्य पांच मांग करते हुए शीघ्र ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की गई है।विदित हो कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा 2 अक्टूबर को राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा व 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में कलेक्टर व डीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री व अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। चरणबद्ध आंदोलन के तहत पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। आज सभी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में जिले के हजारों शिक्षक एक जुट होकर जंगी प्रदर्शन किया।  

    जिला संचालक देवेंद्र हरमुख ने मोदी की गारंटी को पूर्ण करते हुए सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतन देने की मांग सरकार से की! 

     

    जिला संचालक जितेंद्र शर्मा ने समतुल्य वेतनमान में सही निर्धारण करते हुए 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण की मांग को प्रमुखता से उठाया! 

    जिला संचालक वेदप्रकाश साहू ने पूर्व सेवा की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन की मांग की!

     जिला संचालक दिलीप साहू ने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान के लिए जनरल आदेश जारी करने व देय तिथि से एरियर्स सहित महंगाई भत्ता देने की मांग पर आवाज बुलंद की। मोदी की गारंटी पत्र में वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति देने व देय तिथि से महंगाई भत्ता देना शामिल होने के बावजूद सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने जंगी प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जल्द सभी मांगों पर निर्णय नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। 

             उक्त प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक जितेंद्र शर्मा, दिलीप साहू,देवेंद्र हरमुख, वेदप्रकाश साहू सहित *ब्लाक संचालक*

    जितेंद्र गजेंद्र,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,राजकुमार साहू,किशन साहू

    राजेन्द्र देशमुख,सूरज गोपाल गंगबेर,गजेंद्र रावटे,अविनाश साहू

    धनेश यादव,ख़िलानंद साहू,अनिल दिल्लीवार, प्रह्लाद कौस्मार्य्य, छबिलाल साहू,

    प्रवीण पांडेय,बलराम बंजारे,रूपेंद्र सिन्हा,लोकेश साहू,लीमेश रात्रे

    पदाधिकारी 

    खिलेश्वर गंजीर,खेमन साहू,द्वारिका भारद्वाज,वीरेंद्र देवांगन,महेंद्र चौधरी,नरेंद्र साहू,हरीश साहू,संदीप दुबे,अश्वनी साहू,राजेन्द्र देवांगन

     

    महिला वक्ता डॉ बुसरा परवीन,सुषमा पटेल,जिला सह संचालक खेमलाल जोशी,विवेक ध्रुव, कामता साहू,राम किशोर खारांशु,वीरेंद्र देवांगन,शिव शांडिल्य,नरेंद्र साहू,पवन कुंभकार,भूपेंद्र पाण्डेय, शेषलाल साहू, रिखी राम ध्रुव,हरीश साहू,संजय ठाकुर,योगेश ठाकुर,लेखराम साहू,जितेंद्र गजेन्द्र, शशि अग्रवार,संदीप दुबे,रघुनंदन साहू, जगत राम साहू,सुषमा पटेल,हेमीन कौशिक, सरिता देवान, चैलेंद साहू,चित्ररेखा नागवंशी,बुशरा परवीन,निर्मला रायपुरिया,नारायणी ठाकुर,नलिनी पनबूडे,लक्ष्मी ध्रुव,सुनीता ध्रुव,दीप्ति साहू,प्रवीण पाण्डेय,लोकेश साहू,तोमन भुआर्य,संदीप जोशी,पवन जोशी,राजेश चंद्राकर, रविन्द्रनाथ योगी, बृज मोहन मानिकपुरी,खेमन साहू, मनीष देशमुख, शिवेंद्र बहादुर साहू,महेंद्र चौधरी,विजय पटेल, खेमन साहू,केशव साहू,तुकाराम साहू,युवराज गंधर्व,निलेश देशमुख, खिलानंद साहू, छबिलाल साहू, प्रहलाद कोसमारे,अनिल दिल्लीवार, बृजमोहन मानिकपुरी, परमानन्द साहू , रुपेंद सिन्हा, बलराम बंजारे, लोकेश साहू, प्रवीण पांडेय, लीमेश रात्रे, नरेंद्र साहू, नेमेंद गजेंद्र सहित जिले के हजारों शिक्षक शामिल थे!

  • अगली बैठक में स्थायीकरण का प्रस्ताव रखूंगा : कमल वर्मा

    अगली बैठक में स्थायीकरण का प्रस्ताव रखूंगा : कमल वर्मा

     

    अगली बैठक में स्थायीकरण का प्रस्ताव रखूंगा : कमल वर्मा

      ● दैनिक श्रमिक मोर्चा ने श्री कमल वर्मा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रान्तीय संयोजक से मुलाकात कर, स्थाईकरण के संबंध में सम्पुर्ण प्रमाणित दस्तावेज सौंपा, श्री वर्मा ने विषय को ध्यान पूर्वक सुनकर, दस्तावेजों का अध्ययन कर प्रसन्नता जाहिर किया। मोर्चा के पदाधिकारियों को अगली बारिक कमिटी के साथ बैठक में ऐसे अनियमित कर्मचारी जो विभागीय वेतन, सीधे विभाग से लेते है बिना बिचौलिये के प्राप्त करते है के स्थाईकरण प्रस्ताव को नियमित कर्मचारियो के विषयो के साथ बैठक में रखने की बात कही,

                        दैनिक श्रमिक मोर्चा ने बताया कि उनकी मांग प्रदेश के 57 विभाग निगम मंडल आयोग के छत्तीस हजार बिना नियुक्ति पत्र वाले-विभाग से सीधा वेतन, बिना बिचौलिये के लेने वाले दैनिक मासिक श्रमिक, जिन्हें श्रम दर का वेतनमान दिया जाता है। जिनमे कुछ को श्रम सम्मान मिलता है, कुछ का इसमें ईपीएफ़ कटौती भी सबंधित विभाग ने प्रारंभ कर दिया है। जिनकी दोनो सुविधा शुरू नही हुई है, सँयुक्त रूप से सभी के लिए यह स्थाईकरण के संबंध में कमल वर्मा जी के समक्ष मांग रखी है। ज्ञात हो म.प्र. में हुए स्थाईकरण में श्रम सम्मान और ईपीएफ़ जैसी सुविधा की अनिवार्यता नही रखी गई थी।

             लोक निर्माण विभाग में बहुत से श्रमिकों की ईपीएफ़ कटौती कर ईपीएफ़ कार्यालय में 12% राशि जमा करना प्रारम्भ कर दिया गया है, बहुत से श्रमिकों को श्रम सम्मान भी निरंतर मिल रहा है। वही बहुत से संभागीय कार्यालय में यह दोनो सुविधा लागू नही हो पाई, जबकि 53 संभागीय कार्यालयों में UAN श्रमिको का बन चुका है श्रम सम्मान का बजट सम्पुर्ण 59 डिवीजनों के 5939 श्रमिकों का प्रदान शासन द्वारा किया जा चुका है।

          मुलाकात के अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, प्रान्त प्रवक्ता सत्यम शुक्ला, प्रदेश महासचिव आकाश दीप राठौर उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव को दी गई भावभीनी विदाई

    आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव को दी गई भावभीनी विदाई

    आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव को दी गई भावभीनी विदाई

    रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारी-कर्मचारियों ने आयुक्त और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक श्रीवास्तव को उनके स्थानांतरण पर आज शाम नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में भावभीनी विदाई दी। 

    विदाई समारोह में आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंपर्क आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल यादगार रहा। जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारियों ने श्री मयंक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क के संचालक श्री अजय अग्रवाल, अपर संचालक श्री जे.एल. दरियो, श्री उमेश मिश्रा, श्री संजीव तिवारी, श्री आलोक देव, श्री संतोष मौर्य सहित जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • पीएम सूर्यघर योजना से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय  375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र, आगे भी कर्मियों की कमी नहीं होने देंगे*  *बिजली कर्मियों का दीवाली पूर्व 12 हजार रुपए बोनस की घोषणा*

    पीएम सूर्यघर योजना से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र, आगे भी कर्मियों की कमी नहीं होने देंगे* *बिजली कर्मियों का दीवाली पूर्व 12 हजार रुपए बोनस की घोषणा*

    पीएम सूर्यघर योजना से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र, आगे भी कर्मियों की कमी नहीं होने देंगे*

    *बिजली कर्मियों का दीवाली पूर्व 12 हजार रुपए बोनस की घोषणा*

    *केशलेस हेल्थ स्कीम के लिए 3 वर्षों का एम.ओ.यू.*

    *रूफटॉप सोलर एक्सप्लोरर एप का विमोचन*

    रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चयनित कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने विद्युत कर्मियों को 12 हजार रूपये तक बोनस/एक्सग्रेसिया दीपावली के पूर्व देने की घोषणा की। साथ ही ‘मेरा घर-पीएम सूर्यघर‘ जनजागरण अभियान की शुरूआत की । प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में वर्ष 2027 तक 5 लाख घरों में रूफटाप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का यह त्यौहार रोशनी का त्यौहार है, रोशनी बांटने का त्यौहार है, और विद्युत कर्मियों से बढ़कर भला ‘‘रोशनी बांटने वाला’’ कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि दीपावली के समय आप लोगों का काम बहुत बढ़ जाता है, लेकिन आपने हर ऐसे अवसर पर बहुत सुंदर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। इस बार भी मुझे आपसे यही आशा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के आव्हान के अनुरूप हमने भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें राज्य की अधोसंरचना को मजबूत करते हुए एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। आने वाले दिनों में राज्य के कृषि और उद्योग के क्षेत्रों में तेज प्रगति होगी। ऐसे में हमें और भी अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होगी। 

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य की विद्युत कंपनियों पर आने वाले समय में दायित्वों का और अधिक भार होगा, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सभी कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 375 कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति से जाहिर है कि आगे भी बिजली कंपनियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जनजागरण सामग्रियों का विमोचन तथा लोकार्पण किया। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रूफटॉप सोलर एक्प्लोरर एप का विमोचन किया। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों के घरों के आगे लगने वाली नाम-पट्टिकाओं का वितरण भी कर रहे हैं। यह केवल योजना का लाभ उठाने वालों की नाम-पट्टिका नहीं है। यह प्रदेश के बिजली उत्पादकों की नाम पट्टिका भी है। वे न केवल अपनी जरूरतों की बिजली पैदा करेंगे अपितु अतिरिक्त बिजली का विक्रय कर बिजली विक्रेता भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2027 तक पांच लाख घरों को रौशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही सोलर पैनल सप्लाई, इंस्टालेशन और मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। 

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सौर ऊर्जा के अधिकाधिक इस्तेमाल से परंपरागत तरीकों से हो रहे उत्पादन पर आने वाला दबाव भी घटेगा तथा हम ग्रीन एनर्जी को अपनाने की दिशा में सतत बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों में एवं सार्वजनिक स्थलों में हम अधिकाधिक रूप से सौर ऊर्जा को अपनाएंगे। प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कृषि पंपों के माध्यम से सिंचाई सुविधा किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है।

    स्वागत भाषण पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने दिया। उन्होंने कहा कि पॉवर कंपनी नई ऊर्जा के साथ काम कर रही है। ऐसे में नई नियुक्ति से उपभोक्ता सेवा के कार्य को और बेहतर किया जा सकेगा। कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पॉवर कंपनी में कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू की गई, वह काफी सराहनीय है, श्री अग्रवाल ने इसके लिए अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव को बधाई भी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायकगण सर्वश्री पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, रोहित साहू उपस्थित थे।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री हेमंत वर्मा, पॉवर कंपनियों के प्रबंध निदेशकगण श्री एसके कटियार, श्री राजेश कुमार शुक्ला तथा श्री भीमसिंह कंवर उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने किया। मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।neeraj,harit,

  • बागबहार में ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ     प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 36 टीमों ने लिया हिस्सा

    बागबहार में ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 36 टीमों ने लिया हिस्सा

    बागबहार में ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

     

    प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 36 टीमों ने लिया हिस्सा

     

     सरईटोला व बरजोर के बीच हुआ उद्घाटन मैच

    बागबहार — खेल जगत की परंपरा को जीवित रखते हुए विगत 26 वर्षों की भांति इस वर्ष भी बागबहार में राज्य स्तरीय ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 अक्टूबर को किया गया ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती मीना चौहान विशिष्ठ अतिथि सरपंच मयूरनाचा दुर्गावती पैंकरा, पूर्व जनपद सदस्य पद्मिनी परहा, कुंती भगत व खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि परहा,उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ,उपाध्यक्ष चंद्रचुर्ण बंजारा, कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह, भूपेन्द्र जायसवाल,मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा, शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम फुटबॉल समिति द्वारा अतिथियों को फूल माला पहनाकर व स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात खेल जगत के परंपरा अनुरूप ध्वजारोहण कर फिता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया, खेल के दौरान उद्घाटन में सरईटोला विरुद्ध बरजोर के खिलाड़ियों द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात सभा आयोजित की गई जहां सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौहान ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए सफल ढंग से खेलने का अनुरोध किया साथ ही खेल आयोजन समिति को सफल पूर्वक खेल का आयोजन करने अपील की ।आपको बता दे की बागबहार खेल के नाम से विख्यात माना जाता है तथा फुटबॉल प्रतियोगिता यहां का एक ट्रेंड माना जाता है जिसे हर वर्ष सफल ढंग से समिति द्वारा आयोजन किया जाता रहा है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी यहां अपनी प्रतिभा बिखेरकर खेल जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। बागबहार में आयोजित फुटबाल उद्घाटन कार्यक्रम में जैनुरम भगत, कलम विश्वकर्मा, पंकज ठाकुर, अमोद भगत, अमर भगत, मनबोध गुप्ता, देवेन्द्र बंजारा, राजू बंजारा,जगन साय, मुनेश्वर यादव ,लाला, गोलू पैकरा,अमन भगत, विनोद चौहान ,लोहर साय भगत सहित खेल आयोजन समिति के सदस्य गण व ग्रामीण जन शामिल थे।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचे

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचे

     

    ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

     

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जा रहा है

    उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम कर रहे हैं

  • मुख्यमंत्री ने महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना*

    मुख्यमंत्री ने महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना*

     

    मुख्यमंत्री ने महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना*

    जशपुरनगर 23 अक्टूबर 2024/मयाली नेचर कैंप में आयोजित सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने से पूर्व विभिन्न विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर महिला समूहों द्वारा निर्मित महुआ के विभिन्न खाद्य पदार्थों एवं अन्य उत्पादों की सराहना की। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, पदमश्री श्री जागेश्वर यादव, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेता, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधयों ने भी स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

               इस दौरान विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, श्री राम प्रताप सिंह, श्रीमती कौशल्या साय श्री कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह उपस्थित थे।

error: Content is protected !!