अगली बैठक में स्थायीकरण का प्रस्ताव रखूंगा : कमल वर्मा
अगली बैठक में स्थायीकरण का प्रस्ताव रखूंगा : कमल वर्मा
● दैनिक श्रमिक मोर्चा ने श्री कमल वर्मा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रान्तीय संयोजक से मुलाकात कर, स्थाईकरण के संबंध में सम्पुर्ण प्रमाणित दस्तावेज सौंपा, श्री वर्मा ने विषय को ध्यान पूर्वक सुनकर, दस्तावेजों का अध्ययन कर प्रसन्नता जाहिर किया। मोर्चा के पदाधिकारियों को अगली बारिक कमिटी के साथ बैठक में ऐसे अनियमित कर्मचारी जो विभागीय वेतन, सीधे विभाग से लेते है बिना बिचौलिये के प्राप्त करते है के स्थाईकरण प्रस्ताव को नियमित कर्मचारियो के विषयो के साथ बैठक में रखने की बात कही,
दैनिक श्रमिक मोर्चा ने बताया कि उनकी मांग प्रदेश के 57 विभाग निगम मंडल आयोग के छत्तीस हजार बिना नियुक्ति पत्र वाले-विभाग से सीधा वेतन, बिना बिचौलिये के लेने वाले दैनिक मासिक श्रमिक, जिन्हें श्रम दर का वेतनमान दिया जाता है। जिनमे कुछ को श्रम सम्मान मिलता है, कुछ का इसमें ईपीएफ़ कटौती भी सबंधित विभाग ने प्रारंभ कर दिया है। जिनकी दोनो सुविधा शुरू नही हुई है, सँयुक्त रूप से सभी के लिए यह स्थाईकरण के संबंध में कमल वर्मा जी के समक्ष मांग रखी है। ज्ञात हो म.प्र. में हुए स्थाईकरण में श्रम सम्मान और ईपीएफ़ जैसी सुविधा की अनिवार्यता नही रखी गई थी।
लोक निर्माण विभाग में बहुत से श्रमिकों की ईपीएफ़ कटौती कर ईपीएफ़ कार्यालय में 12% राशि जमा करना प्रारम्भ कर दिया गया है, बहुत से श्रमिकों को श्रम सम्मान भी निरंतर मिल रहा है। वही बहुत से संभागीय कार्यालय में यह दोनो सुविधा लागू नही हो पाई, जबकि 53 संभागीय कार्यालयों में UAN श्रमिको का बन चुका है श्रम सम्मान का बजट सम्पुर्ण 59 डिवीजनों के 5939 श्रमिकों का प्रदान शासन द्वारा किया जा चुका है।
मुलाकात के अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, प्रान्त प्रवक्ता सत्यम शुक्ला, प्रदेश महासचिव आकाश दीप राठौर उपस्थित थे।