Author: admin

  • पीएम सूर्यघर योजना से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय  375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र, आगे भी कर्मियों की कमी नहीं होने देंगे*  *बिजली कर्मियों का दीवाली पूर्व 12 हजार रुपए बोनस की घोषणा*

    पीएम सूर्यघर योजना से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र, आगे भी कर्मियों की कमी नहीं होने देंगे* *बिजली कर्मियों का दीवाली पूर्व 12 हजार रुपए बोनस की घोषणा*

    पीएम सूर्यघर योजना से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र, आगे भी कर्मियों की कमी नहीं होने देंगे*

    *बिजली कर्मियों का दीवाली पूर्व 12 हजार रुपए बोनस की घोषणा*

    *केशलेस हेल्थ स्कीम के लिए 3 वर्षों का एम.ओ.यू.*

    *रूफटॉप सोलर एक्सप्लोरर एप का विमोचन*

    रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चयनित कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने विद्युत कर्मियों को 12 हजार रूपये तक बोनस/एक्सग्रेसिया दीपावली के पूर्व देने की घोषणा की। साथ ही ‘मेरा घर-पीएम सूर्यघर‘ जनजागरण अभियान की शुरूआत की । प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में वर्ष 2027 तक 5 लाख घरों में रूफटाप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का यह त्यौहार रोशनी का त्यौहार है, रोशनी बांटने का त्यौहार है, और विद्युत कर्मियों से बढ़कर भला ‘‘रोशनी बांटने वाला’’ कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि दीपावली के समय आप लोगों का काम बहुत बढ़ जाता है, लेकिन आपने हर ऐसे अवसर पर बहुत सुंदर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। इस बार भी मुझे आपसे यही आशा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकसित भारत के आव्हान के अनुरूप हमने भी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें राज्य की अधोसंरचना को मजबूत करते हुए एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। आने वाले दिनों में राज्य के कृषि और उद्योग के क्षेत्रों में तेज प्रगति होगी। ऐसे में हमें और भी अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होगी। 

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य की विद्युत कंपनियों पर आने वाले समय में दायित्वों का और अधिक भार होगा, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सभी कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 375 कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति से जाहिर है कि आगे भी बिजली कंपनियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जनजागरण सामग्रियों का विमोचन तथा लोकार्पण किया। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रूफटॉप सोलर एक्प्लोरर एप का विमोचन किया। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों के घरों के आगे लगने वाली नाम-पट्टिकाओं का वितरण भी कर रहे हैं। यह केवल योजना का लाभ उठाने वालों की नाम-पट्टिका नहीं है। यह प्रदेश के बिजली उत्पादकों की नाम पट्टिका भी है। वे न केवल अपनी जरूरतों की बिजली पैदा करेंगे अपितु अतिरिक्त बिजली का विक्रय कर बिजली विक्रेता भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2027 तक पांच लाख घरों को रौशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही सोलर पैनल सप्लाई, इंस्टालेशन और मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। 

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सौर ऊर्जा के अधिकाधिक इस्तेमाल से परंपरागत तरीकों से हो रहे उत्पादन पर आने वाला दबाव भी घटेगा तथा हम ग्रीन एनर्जी को अपनाने की दिशा में सतत बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों में एवं सार्वजनिक स्थलों में हम अधिकाधिक रूप से सौर ऊर्जा को अपनाएंगे। प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कृषि पंपों के माध्यम से सिंचाई सुविधा किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है।

    स्वागत भाषण पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने दिया। उन्होंने कहा कि पॉवर कंपनी नई ऊर्जा के साथ काम कर रही है। ऐसे में नई नियुक्ति से उपभोक्ता सेवा के कार्य को और बेहतर किया जा सकेगा। कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पॉवर कंपनी में कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू की गई, वह काफी सराहनीय है, श्री अग्रवाल ने इसके लिए अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव को बधाई भी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायकगण सर्वश्री पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, रोहित साहू उपस्थित थे।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री हेमंत वर्मा, पॉवर कंपनियों के प्रबंध निदेशकगण श्री एसके कटियार, श्री राजेश कुमार शुक्ला तथा श्री भीमसिंह कंवर उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने किया। मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।neeraj,harit,

  • बागबहार में ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ     प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 36 टीमों ने लिया हिस्सा

    बागबहार में ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 36 टीमों ने लिया हिस्सा

    बागबहार में ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

     

    प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 36 टीमों ने लिया हिस्सा

     

     सरईटोला व बरजोर के बीच हुआ उद्घाटन मैच

    बागबहार — खेल जगत की परंपरा को जीवित रखते हुए विगत 26 वर्षों की भांति इस वर्ष भी बागबहार में राज्य स्तरीय ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 अक्टूबर को किया गया ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती मीना चौहान विशिष्ठ अतिथि सरपंच मयूरनाचा दुर्गावती पैंकरा, पूर्व जनपद सदस्य पद्मिनी परहा, कुंती भगत व खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि परहा,उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ,उपाध्यक्ष चंद्रचुर्ण बंजारा, कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह, भूपेन्द्र जायसवाल,मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा, शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम फुटबॉल समिति द्वारा अतिथियों को फूल माला पहनाकर व स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात खेल जगत के परंपरा अनुरूप ध्वजारोहण कर फिता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया, खेल के दौरान उद्घाटन में सरईटोला विरुद्ध बरजोर के खिलाड़ियों द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात सभा आयोजित की गई जहां सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौहान ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए सफल ढंग से खेलने का अनुरोध किया साथ ही खेल आयोजन समिति को सफल पूर्वक खेल का आयोजन करने अपील की ।आपको बता दे की बागबहार खेल के नाम से विख्यात माना जाता है तथा फुटबॉल प्रतियोगिता यहां का एक ट्रेंड माना जाता है जिसे हर वर्ष सफल ढंग से समिति द्वारा आयोजन किया जाता रहा है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी यहां अपनी प्रतिभा बिखेरकर खेल जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। बागबहार में आयोजित फुटबाल उद्घाटन कार्यक्रम में जैनुरम भगत, कलम विश्वकर्मा, पंकज ठाकुर, अमोद भगत, अमर भगत, मनबोध गुप्ता, देवेन्द्र बंजारा, राजू बंजारा,जगन साय, मुनेश्वर यादव ,लाला, गोलू पैकरा,अमन भगत, विनोद चौहान ,लोहर साय भगत सहित खेल आयोजन समिति के सदस्य गण व ग्रामीण जन शामिल थे।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचे

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचे

     

    ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

     

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जा रहा है

    उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम कर रहे हैं

  • मुख्यमंत्री ने महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना*

    मुख्यमंत्री ने महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना*

     

    मुख्यमंत्री ने महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना*

    जशपुरनगर 23 अक्टूबर 2024/मयाली नेचर कैंप में आयोजित सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने से पूर्व विभिन्न विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर महिला समूहों द्वारा निर्मित महुआ के विभिन्न खाद्य पदार्थों एवं अन्य उत्पादों की सराहना की। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, पदमश्री श्री जागेश्वर यादव, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेता, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधयों ने भी स्टॉल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

               इस दौरान विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, श्री राम प्रताप सिंह, श्रीमती कौशल्या साय श्री कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री ने जशपुर के पारम्परिक भोजन व व्यजनों का लिया स्वाद*

    मुख्यमंत्री ने जशपुर के पारम्परिक भोजन व व्यजनों का लिया स्वाद*

    मुख्यमंत्री ने जशपुर के पारम्परिक भोजन व व्यजनों का लिया स्वाद*

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    *परोसा गया था आदिवासी संस्कृति से जुड़ी अंगाकर, मडुवा रोटी, हडुवा चटनी सहित अन्य व्यंजन*

     

    जशपुरनगर 23 अक्टूबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली नेचर कैंप में आयोजित सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, मन्त्रीमंडल के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ जशपुर के पारम्परिक भोजन व व्यजनों का स्वाद लिया। भोजन में आदिवासी संस्कृति से जुड़ी अंगाकर, मडुवा रोटी, हडुवा चटनी सहित अन्य व्यंजन परोसा गया था।

             इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेता, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, श्री राम प्रताप सिंह, श्रीमती कौशल्या साय श्री कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह भी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री ने 40 स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को 24 लाख का चेक प्रदान किया

    मुख्यमंत्री ने 40 स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को 24 लाख का चेक प्रदान किया

    *मुख्यमंत्री ने 40 स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को 24 लाख का चेक प्रदान किया*

     

    जशपुर 23 अक्टूबर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया की 4 स्व सहायता समूह की महिलाओं को 6–6 लाख के मान से 40 महिलाओं सदस्यों को रोजगार करने के लिए 24 लाख का चेक प्रदान किया।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं।

    महिलाएं सब्जी की खेती और व्यापार आचार पापड़,रेशम विभाग के कोषा कार्य और अन्य रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि यूको बैंक की नई शाखा फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया में खोला गया है। बैंक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट

    *स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हो रही सार्थक पहल*

    रायपुर 23 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को बेहतर ढंग से काम करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय भी उपस्थित थी।

     

    उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है। बिजली सखी अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है।

     

    जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है। बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जाएगा। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिलेगा, जिससे वे कम बिल का भुगतान कर पाएंगे।

    साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

  • विद्युत कम्पनी के चेयरमैन डॉ रोहित यादव का अम्बिकापुर प्रवास : बोनस और नियमितीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

    विद्युत कम्पनी के चेयरमैन डॉ रोहित यादव का अम्बिकापुर प्रवास : बोनस और नियमितीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

    विद्युत कम्पनी के चेयरमैन डॉ रोहित यादव का अम्बिकापुर प्रवास : बोनस और नियमितीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

    ● डॉ यादव चेयरमैन नियुक्त होने के बाद पहली बार पधारे अम्बिकापुर

    ● प्रबन्ध निदेशक भीम सिंह कंवर भी साथ आये

    ● पूर्व में सरगुजा के कलेक्टर रह चुके हैं डॉ यादव

    ● सरगुजा आकर आत्मीय अनुभूति हुई : चेयरमैन

    छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के चेयरमैन डॉ रोहित यादव जी गत दिनों अम्बिकापुर पधारे। इस अवसर पर विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन ने डॉ रोहित यादव जी एवं उनके साथ आए विद्युत वितरण कम्पनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री भीम सिंह कंवर जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। चेयरमैन बनने के बाद डॉ रोहित यादव जी का पहली बार अम्बिकापुर आगमन हुआ है। 

    जनता यूनियन द्वारा संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जे पी पटेल एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता के नेतृत्व में सचिव आर के राजपूत, पूर्णानंद यादव, अमरजीत बेक, वीरेंद्र साहू, चन्द्रकान्त जायसवाल, आर पी सिंह, मरगूब इकबाल की उपस्थिति में माननीय चेयरमैन महोदय को दीवाली के उपलक्ष्य में न्यूनतम 30 हजार बोनस एक्सग्रेसिया राशि की घोषणा एवं आदेश अतिशीघ्र जारी करने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा गया ताकि विद्युत कर्मचारी दीवाली का त्योहार अधिक हर्षोल्लास से मना सकें। 

    सौंपे गए ज्ञापन में बोनस के अलावा संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित विद्युत कंपनी में 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गयी है। 

    डॉ रोहित यादव ने संगठन की ओर से स्वागत और ज्ञापन भेंट करते समय चर्चा के दौरान कहा कि बोनस पर निर्णय अंतिम चरण में है। सम्भव है जल्द ही आदेश जारी होगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी छत्तीसगढ़ सरकार से प्राप्त निर्देशों और अनुशंसा के आधार पर आगे कार्य करने की बात कही।

    उल्लेखनीय है कि जनता यूनियन के प्रांतीय महासचिव श्री अजय बाबर जी ने पूर्व में ही पत्र प्रेषित कर कम्पनी के कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस सहित डीए में 3 प्रतिशत एवं आवास भत्ता में 2 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर दी है। यह जानकारी क्षेत्रीय सचिव श्री जे के श्रीवास्तव ने दिया। 

    जनता यूनियन ने चेयरमैन डॉ रोहित यादव को संगठन का अभिनंदन एवं ज्ञापन स्वीकार करने हेतु समय देने सहित चर्चा एवं आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया है।

     

    ● यतींद्र गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष

    जनता यूनियन अम्बिकापुर

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल से भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा  मुख्यमंत्री ने यूको बैंक की नई शाखा का किया शुभारंभ*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल से भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा मुख्यमंत्री ने यूको बैंक की नई शाखा का किया शुभारंभ*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल से भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा

    मुख्यमंत्री ने यूको बैंक की नई शाखा का किया शुभारंभ*

     

    40 स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों को प्रदान किया चेक* 

    रायपुर 23 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कैम्प कार्यालय बगिया से फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम भेलवां में यूको बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 40 स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को 24 लाख का चेक प्रदान किया।  

     

    मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन की दृष्टि से यह कदम महत्वपूर्ण है। इससे फरसाबहार और उसके आसपास के ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में भी सहुलियत होगी। स्थानीय निवासियों को बैंक से जुड़े दैनिक कार्यों के लिए अब और अधिक सुविधा मिल सकेगी।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया की 4 स्व सहायता समूह की महिलाओं को 6-6 लाख के मान से 40 महिला सदस्यों को रोजगार करने के लिए 24 लाख का चेक प्रदान कर शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल पर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाएं सब्जी की खेती और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वे आचार पापड़, रेशम विभाग से जुड़कर कोसा कार्य और अन्य रोजगार कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।neeraj,harit,Neerajneera

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय संग भाजयुमो की टीम ने भी नौका विहार का आनंद लिया

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय संग भाजयुमो की टीम ने भी नौका विहार का आनंद लिया

    कल मयाली में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय संग भाजयुमो की टीम ने भी नौका विहार का आनंद लिया , युवा मोर्चा की टीम में कुनकुरी ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष विकास नाग कुनकुरी शहर मंडल के अध्यक्ष अमित मिश्रा भाजयुमो में जिला कोषाध्यक्ष नितेश पारीक दुलदुला युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित गुप्ता तीनों मंडल की टीम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव के संघ नौका विहार का आनंद लिया । बता दे मयाली कुनकुरी विधानसभा के तीनों ही भाजपा मंडल के बीच में पड़ता है तीनों ही मंडल के अध्यक्षों की यह राय है की मयाली को सवारना सिर्फ प्रशासन का काम नहीं है आम जनता भी अपने अनुशासन से मयाली के रखरखाव में अपना दायित्व दे। तब जाकर मयाली मनाली बन पायेगा । इस मौके पर मयंक सहाय ,उत्तम विश्वकर्मा ,यशवंत यादव ,आलोक गुप्ता भी उपस्थित थे।neeraj,harit,

error: Content is protected !!