Author: admin

  • मांदर की थाप पर झूमे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय लैलूंगा में कर्मा  महोत्सव में भाग लेने पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए करमा नृत्य करने वाले कलाकारों का दल अपनी प्रस्तुति कर रहा था। मांदर की थाप पर सुंदर लोकगीत गाये जा रहे थे। लोक संस्कृति में रचे-बसे  मुख्यमंत्री इसका आकर्षण नहीं छोड़ सके। उन्होंने मांदर थाम लिया और मांदर की थाप पर झूमते हुए आगे बढ़े। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मांदर थामा। इस अवसर पर सांसद रायगढ़ लोकसभा श्री राधेश्याम राठिया, सांसद राज्यसभा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बैकुंठपुर श्री भैयालाल रजवाड़े भी मौजूद रहे।

    उल्लेखनीय है कि करमा पर्व जनजातीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह प्रकृति के प्रति जनजातियों के गहरे प्रेम को दिखाता है। लोकगीतों पर उत्साह से पैर थिरकते हैं मांदर की थाप से नर्तकों की ऊर्जा और भी बढ़ जाती है। प्रकृति के सुंदर वातावरण के बीच जनजातीय संस्कृति के सुंदर कलाप्रदर्शन से कर्मा पर्व का आनंद कई गुना बढ़ जाता है।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार ने 8 सड़क खंडों के विकास के लिए स्वीकृत किए 892 करोड़ रुपए*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार ने 8 सड़क खंडों के विकास के लिए स्वीकृत किए 892 करोड़ रुपए*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार ने 8 सड़क खंडों के विकास के लिए स्वीकृत किए 892 करोड़ रुपए*

    राज्य के 6 जिलों में 324 किमी सड़क का होगा विकास, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किया आदेश

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को दिया धन्यवाद

    रायपुर. 14 अक्टूबर 2024. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में आठ सड़क खंडों के विकास के लिए 892 करोड़ 36 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि से राज्य के छह जिलों में करीब 324 किलोमीटर सड़कों के विकास और उन्नयन के कार्य किए जाएंगे। 

     

    भारत सरकार ने आज राशि स्वीकृति का आदेश राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग के सचिव को भेजा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य में सड़कों के विकास के लिए इतनी बड़ी राशि देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है। 

      

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सीआरआईएफ (Central Road & Infrastructure Fund) से मंजूर की गई इस राशि के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में सड़कों के निर्माण में केंद्र सरकार का लगातार सहयोग मिल रहा है। इस राशि से बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिले में आठ सड़क खंडों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन होगा।   

     

    राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश के छह जिलों में कुल 323.9 किलोमीटर सड़क खंडों के विकास के लिए इस साल 9 सितम्बर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विगत 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी थी। भारत सरकार द्वारा आज इसके लिए 892 करोड़ 36 लाख रुपए की स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है।

     

    भारत सरकार द्वारा मंजूर की गई 892 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि से बेमेतरा और मुंगेली जिले में नांदघाट-मुंगेली सड़क खंड में 39 किलोमीटर लंबाई और बेमेतरा-नवागढ़-मुंगेली सड़क खंड में 43 किलोमीटर लंबाई का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव-चौकी-मोहला मानपुर सड़क खंड में 96.2 किलोमीटर, जशपुर जिले के बागबहार-कोतबा सड़क खंड में 13.5 किलोमीटर, लुड़ेंग-तपकरा-लावाकेरा सड़क खंड में 41 किलोमीटर और जशपुर-आस्टा-कुसमी सड़क खंड में 28 किलोमीटर लंबाई के मजबूतीकरण का कार्य भी इनमें शामिल हैं। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी-सरवानी-पसीद-अमलडिहा-बरतोरी-दगोरी सड़क खंड के 32.8 किलोमीटर तथा राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले के राजनांदगांव-कवर्धा-पोंडी सड़क खंड के 30.4 किलोमीटर का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य भी इस राशि से किया जाएगा।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मंगलुरू से जशपुर पहुंचा गरीब मजदूर बैजनाथ का शव, बोट से गिरने से हो गई थी मजदूर की मृत्यु, परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय से मांगी थी सहायता, जताया सीएम साय का आभार…….*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मंगलुरू से जशपुर पहुंचा गरीब मजदूर बैजनाथ का शव, बोट से गिरने से हो गई थी मजदूर की मृत्यु, परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय से मांगी थी सहायता, जताया सीएम साय का आभार…….*

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मंगलुरू से जशपुर पहुंचा गरीब मजदूर बैजनाथ का शव, बोट से गिरने से हो गई थी मजदूर की मृत्यु, परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय से मांगी थी सहायता, जताया सीएम साय का आभार…….*

    जशपुरनगर।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कर्नाटक के मंगलुरू से मृतक बैजनाथ राम का शव जशपुर जिले के बांसाझाल स्थित उनके निवास तक पहुंचा। यहां बैजनाथ राम के परिजनों ने मृतक को अंतिम विदाई दी। जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया में स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सहायता के लिए आवेदन लेकर पहुंचे मृतक के बेटे रितु मांझी ने बताया कि उसके पिता लगभग 1 साल पहले कर्नाटक के मंगलुरू जिले के एक फिसिंग कंपनी में नौकरी के लिए गए थे। यहां मछली पकड़ने के दौरान नदी में हुए बोट दुर्घटना में डूब कर उनकी 10 अक्टूबर को मृत्यु हो गईं। दुर्घटना के बाद इस मजदूर परिवार के सामने जशपुर से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित मंगलुरू से जशपुर के बांसाझाल तक शव को लाने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। हवाई मार्ग से शव को लाने के लिए भारी खर्च वहन करने की आर्थिक क्षमता नही होने के कारण,रितु ने सीएम कैंप बगिया में पहुंच कर पिता के शव को गृहग्राम लाने के लिए सहायता मांगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कलेक्टर डा रवि मित्तल ने बैजनाथ राम के शव को मंगलूरू से बांसाझाल तक लाने की पूरी व्यवस्था की। मंगलुरू से मर्चुरी वाहन से सड़क मार्ग से सोमवार को बैजनाथ का शव बांसाझाल पहुंचा। इस सहयोग के लिए बैजनाथ के बेट रितु सहित परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर डा रवि मित्तल का आभार जताया है। उल्लेखनिय है कि बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों की सहायता और समस्याओं को सुलझाने के लिए लगातार सक्रियता से काम कर रहा है। यहां स्थापित हेल्प लाईन नम्बर में जशपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी रोजाना कॉल दर्ज किया जा रहा है। इन सारे फोन काल पर दर्ज किए जाने वाली समस्या और मांगों पर कैंप कार्यालय संबंधित विभाग और अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है।

  • मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर बच्चों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

    मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर बच्चों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

    *मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर बच्चों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण*

     

    जशपुर 14 अक्टूबर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। जशपुर जिले में मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही पालकों को बच्चों के खान पान और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है।

    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाने और कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत बच्चों को चिकित्सीय परिक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञो द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

  • मिर्च की खेती से किसान सायो को मिला रोजगार का बेहतर अवसर अच्छी खेती करके साल में कमा रहे एक लाख रूपए

    मिर्च की खेती से किसान सायो को मिला रोजगार का बेहतर अवसर अच्छी खेती करके साल में कमा रहे एक लाख रूपए

    मिर्च की खेती से किसान सायो को मिला रोजगार का बेहतर अवसर
    अच्छी खेती करके साल में कमा रहे एक लाख रूपए
    Neeraj neera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर 14 अक्टूबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कृषि के साथ अन्य फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उद्यानिकी विभाग के द्वारा जिले के किसानों को साग सब्जी की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके और किसानों की आय में निरंतर वृद्धि हो सके। जिला प्रशासन के अंतर्गत उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के किसानों को उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्नत फसल उत्पादन करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में किसान सब्जी की खेती की ओर आगे बढ़ रहे है।
    इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के ग्राम केराकोना निवासी किसान श्री सायो ने उद्यानिकी विभाग से तकनिकी मार्गदर्शन लेकर मिर्च के पौध रोपण किया गया है।
    किसान श्री सायो ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के द्वारा उन्हें मिर्च के महत्व एवं लाभ के विषय के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया एवं स्वयं के साधन से अपने बाड़ी में मिर्च का पौध रोपण किया। स्थानीय बाजार के साथ आस-पास के क्षेत्र में मिर्च का अच्छा मांग होने सीजन अनुसार उन्हें एक लाख रूपए का आमदनी प्राप्त हो गया है। वे खेती करके संतुष्ट हैं।
    किसान श्री सायो के पास कुल 3.606 हे. भूमि है। जिनका सिंचित रकबा 0.3000 हेक्टेयर है। वर्ष 2023-24 स्वयं के साधन से रकबा 0.3000 हे. में मिर्च का पौध रोपण किया गया था।neeraj,harit,

  • सजेगा-संवरेगा भंडारपुरी धाम, गुरू घासीदास की कर्मभूमि भंडारपुरी का नए स्वरूप में होगा विकास

    गुरुदर्शन और संत समागम मेला में शामिल होने भंडारपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की कई घोषणाएं

    ‘मनखे मनखे एक समान’ की सोच पर चल रही है छत्तीसगढ़ सरकार – श्री विष्णु देव साय

    प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भंडारपुरी मेला के लिए हर साल 20 लाख और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की

    रायपुर. 13 अक्टूबर 2024

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायपुर जिले के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेला में शामिल हुए। उन्होंने भण्डारपुरी धाम में सतनामी समाज गुरुगद्दी आसन के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सामाजिक समरसता की कामना की। उन्होंने सतनामी समाज के गुरुओं को सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रेरणास्रोत बताया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गुरु घासीदास की कर्मभूमि भंडारपुरी धाम को सजाने-संवारने के लिए कई कार्यों की घोषणा की। उन्होंने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भंडारपुरी मेला के लिए हर साल 20 लाख रुपए और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने भंडारपुरी में मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए दस लाख रुपए और अटल समरसता भवन के प्रथम तल के लिए 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भंडारपुरी के लोगों की सुविधा के लिए आंतरिक मार्गों और सड़कों को बनाने का काम और रायपुर जिले के संडी-सेजा-भंडार मार्ग के निर्माण को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेला में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और श्री अनुज शर्मा सहित सतनामी समाज के अनेक धर्म गुरु तथा अनुयायी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज भंडारपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म में गुरु का बड़ा महत्व है। छत्तीसगढ़ की सरकार गुरु घासीदास के बताए ‘मनखे मनखे एक समान’ के मार्ग पर चल रही है। हम सभी धर्मों, जातियों और समाजों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय पर चलकर देश का विकास कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख आवासों की गारंटी दी थी। हमारी सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी थी। प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में आठ लाख 46 हजार 991 आवासों की स्वीकृति दी है। जैसे-जैसे आवासों का निर्माण पूरा होता जा रहा है, वैसे-वैसे हितग्राहियों को आवासों की चाबी सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदकर  मोदी जी की गारंटी को पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य के स्कूलों को संवार रहे हैं और उनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वातावरण का निर्माण कर रहे हैं। पीएम श्री योजना में प्रदेश के 341 स्कूलों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 2 अक्टूबर को प्रारंभ हुई जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के छह हजार गाँवों तक पहुंचेगा।

    राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भंडारपुरी धाम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा के छठवें वंशज आज हमारे साथ यहां मौजूद है, यह हमारा सौभाग्य है। हम गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर चलें और राज्य के विकास में सहभागी बने। हमारे मुख्यमंत्री ने केवल सौ दिनों में ही मोदी जी की अधिकांश गारंटियां पूरी कर दी हैं। डबल इंजन की सरकार दुगुने रफ़्तार से राज्य का विकास कर रही है।

    विधायक श्री खुशवंत साहेब ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का साँय-साँय विकास हो रहा है। उन्होंने भण्डारपुरी धाम मेला के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि राजा बालकदास जी के सम्मान में यहां मेला आयोजित होता है। यहां धर्म मंच से सतनाम के आदर्श और ज्ञान को बताया जाता है। गुरु बालदास जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन ही गुरु बालकदास जी ने राजा की पदवी धारण की और भंडारपुरी को अपनी कर्मभूमि के रूप में स्थापित किया था। सतनामी समाज के सभी संघ-समिति-संस्था एक सूत्र में बंधे, पूरा समाज एकजुट हो और आगे बढ़े।

  • Kota-updete:-कोटा दशहरा…देर रात तक झांकियो का हुआ प्रदर्शन…हजारों की संख्या में पंहुचे लोग।

    Kota-updete:-कोटा दशहरा…देर रात तक झांकियो का हुआ प्रदर्शन…हजारों की संख्या में पंहुचे लोग।

    Kota-updete:-कोटा दशहरा…देर रात तक झांकियो का हुआ प्रदर्शन…हजारों की संख्या में पंहुचे लोग।

    नगर दशहरा समिति का रावण-कुंभकरण का बाजे गाजे के साथ नगर में भ्रमण…मंडी ग्राउंड में हुआ दहन।

    नगर-दशहरा-समिति के मंच से कोटा विधायक-अटल श्रीवास्तव नें झांकी निर्माताओं को किया पुरस्कृत।

    *पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोटा पुलिस की मुस्तैदी कम दिखाई दी जवानों के बजाए एनसीसी कैडेट ज्यादा दिखाई दिए।*

    आज शाम होगा समितियों का विसर्जन कार्यक्रम..आकर्षक झांकियो धूमाल के साथ निकलेगा रैला।

    *दिनांक:-14/10/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड़-कोटा:-कोटा नगर का प्रसिद्ध दशहरे का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया..आकर्षक दुर्गा पांडाल में विराजमान दुर्गाजी की प्रतिमा सहित झाँकी निर्माताओं द्वारा निर्मित झांकियो को देखने कोटा नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्यां में लोग पंहुचे पंडालो सहित झांकियो का आकर्षण देर रात तक जारी रहा।

    *कोटा नगर के दशहरे का इतिहास 50-वर्षो का रहा है.. कोटा नगर के झांकी निर्माताओं में प्रमुख रूप से स्वर्गीय मूलचंद पेंटर व स्वर्गीय श्याम सुन्दर अग्रवाल जी की जोड़ी को याद किया जाता है जिनकी हर झांकियो में समाज में हो रही गतिविधियों से जुड़े विषय होते थे, इनकी झांकियो में हर बार एक संदेश छुपे होते थे..एक समय था जब दशहरे वाले दिन देर रात बिलासपुर के दुर्गा-पंडालो के समितिया विसर्जन कार्यक्रम के लिए कोटा की झांकी ले जाने के डटी रहती थी.कोटा की झांकियां बिलासपुर के विसर्जन-कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होती थी।

    *मौजूदा समय में कोटा नगर में दशहरे के दिन झांकी निकालने की परंपरा को कोटा नगर के राम पेंटर, भुवन पेंटर असलम खत्री सहित अन्य लोग बनाए हुए है..नगर दशहरा समिति द्वारा हर वर्ष दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित के साथ झांकी निर्माताओं को शील्ड सहित प्रथम द्वितीय तृतीय नगद पुरस्कार से सम्मानित करता है..रावण दहन से पूर्व बजे गाजे के साथ रावण-कुंभकर्ण को पूरे नगर में भ्रमण कराया जाता है..इस दशहरे पर भी कोटा नगर की ऊबड़-खाबड़ जर्जर-सड़को से बचता-बचाता रावण कुंभकरण का पुतला नगर-भ्रमण के बाद मंडी ग्राउंड स्थित दहन स्थल पंहुचा जहा पर राम दरबार के रथ पर सवार प्रभु श्रीराम द्वारा रावण दहन किया गया।*

    *नगर दशहरा समिति में रावण-कुम्भकरण के साथ चलित झांकियो के आयोजन में नगर दशहरा उत्सव-समिति का एक महत्वपूर्ण स्थान रहता जिनके प्रयासों से यह परम्परा लगातार संचालित हो रही है..वही कोटा के झांकी निर्माताओं की कोटा दशहरे की परम्परा को आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका रहती है.. जिनके समर्पण भाव से आयोजन सम्पन्न होता है..आकर्षक झांकियो में राम आर्ट द्वारा बनाई गई शिव और सती की झांकी प्रस्तुत की गई, वही पर असलम खत्री नें जटायु द्वारा माता सीता को बचाते हुए अपनें प्राण देना..कृष्ण जी द्वारा कालिया नाग रामजी द्वारा मृग का वध एवं संजय तुलस्यान सूरज गुप्ता एवं भुवन पेंटर द्वारा कामधेनू गौमाता की झांकी प्रस्तुत की गई जिसका उद्देश्य गौरक्षा गौ सेवा था..वर्तमान समय में गौमाता की जो स्थिति वह बहुत ही दयनीय है, सड़को पर बेसहारा छोड़ दिया जाता है।

    *नगर दशहरा उत्सव समिति के मंच में कोटा के नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे..शिवजी द्वारा सती के शरीर को भ्रमण करना झांकी को प्रथम पुरस्कार 21000/₹ व जटायु द्वारा माता सीता को बचाने दिये अपने प्राण को द्वितीय पुरस्कार 15000/₹ एवं भगवान गणेश व कार्तिके द्वारा माता-पिता की परिक्रमा को तृतीय पुरस्कार 11000/₹ प्रदान किया गया..नगर दशहरा-समिति के कार्यक्रम का संचालन फूलचंद अग्रहरि द्वारा किया गयाlneeraj,harit,

  • मौलवी ने दिया था नजरबंद ताबीज चैन स्नेचिंग महिला गैंग को,बांह में बांधकर कहा तुम्हे कोई नहीं पकड़ेगा, जाओ जमकर स्नेचिंग करो, पुलिस की सूझबूझ ने आखिर पकड ही लिया,, जानिये ताबीज की क्या है इनसाईड स्टोरी

    मौलवी ने दिया था नजरबंद ताबीज चैन स्नेचिंग महिला गैंग को,बांह में बांधकर कहा तुम्हे कोई नहीं पकड़ेगा, जाओ जमकर स्नेचिंग करो, पुलिस की सूझबूझ ने आखिर पकड ही लिया,, जानिये ताबीज की क्या है इनसाईड स्टोरी

    मौलवी ने दिया था नजरबंद ताबीज चैन स्नेचिंग महिला गैंग को,बांह में बांधकर कहा तुम्हे कोई नहीं पकड़ेगा, जाओ जमकर स्नेचिंग करो, पुलिस की सूझबूझ ने आखिर पकड ही लिया,, जानिये ताबीज की क्या है इनसाईड स्टोरी

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव – चैन स्नेचिंग में शामिल महिला गैंग द्वारा चैन छिनतई की घटना से पहले एक कथित मौलवी के पास जाकर नजरबन्द ताबीज बनवाया। कथित मौलवी ने उन्हें आश्वस्त किया की इस ताबीज के महिलाओ के बांह में बंधे रहते तक उनका सारा मकसद सफलतापुर्वक सम्पन्न हो जाएगा और चैन छिनतई कर वे सकुशल अपने घरो में लौट जायेंगे, कथित मौलवी द्वारा गैंग में शामिल सभी महिलाओं को नजरबन्द ताबीज बनाने के एवज में अच्छी खासी रकम भी लिया गया था। पकडे गये महिलाओ के मुताबिक़ ताबीज अपने बांह में बांधकर गैंग की महिलाये चैन छिनतई करने के दौरान अपने आप को ताबीज की वजह से पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही थी उन्हें अपने पकडे जाने और किसी भी पीड़ित महिला को उसके चैन छिनाये जाने का अहसास ही नहीं था, यही वजह है की एक के बाद एक करते हुवे महज कुछ ही घंटो में महिलाओ के गैंग ने 8 महिलाओ के गले से चैन पार कर डाला और पीड़ित महिलाओ को इसकी भनक तक नहीं लगी अपने बांह में ताबीज बांधे गैंग की महिलाये लगातार अपने शिकार पर नजर बनाकर वारदात को अंजाम देती रही।उन्हें अपने हाथ में बंधे ताबीज पर पूरा भरोसा था लेकिन एक महिला को अपने चैन गायब होने का भनक लग गया उसने हल्ला मचाना शुरू किया तो एक के बाद एक कई महिलाओ को अपने गले से हार पार होने का अहसास हुवा और सुचना पर नवरात्र रैली और दशहरा व्यवस्था में मुस्तैदी से तैनात पत्थलगांव एसडीओपी डा ध्रुवेश जायसवाल व थाना प्रभारी विनीत पांडे ने मामले की गंभीरता को भांपकर तत्परता के साथ घटना स्थल का सीसी कैमरा और आसपास अपने मोबाईल से वीडियो बना रहे लोगो के मोबाईल रिकार्डिंग को खंगालना शुरू किया तो एक वीडियो में पीड़ित महिला से सटकर खड़ी संदिग्ध महिला का फुटेज ने पुलिस की टीम को अहम् सुराग दे दिया।घटना स्थल से दूर दुसरे भीड़ में छिप कर शिकार की तलाश में खड़े उस संदिग्ध महिला को पुलिस टीम की पारखी नजर ने पकड लिया और महिला को थाने ले आई , बता दे की जब एसडीओपी डा ध्रुवेश जायसवाल ने संदिग्ध महिला को भीड़ से पकड लिया था तब पीड़ित महिलाओ ने बार बार अपने से सटकर खड़े होने वाली उस संदिग्ध महिला की पहचान कर डाली तो पीड़ित महिलाओ एव उनके परिजनों द्वारा पुलिस के हाथ आई संदिग्ध महिला को मारपिट की नियत से खींचकर झपट्टा मारने लगे, मौके की नजाकत को भांपकर एसडीओपी, थाना प्रभारी और पुलिस बल ने संदिग्ध महिला को  सुरक्षित थाना लाकर सख्ती से पूछताछ किया तो महिला ने एक के बाद एक अपने महिला साथियो का हुलिया बंया कर दिया,पुलिस की टीम ने देर रात तक शहर के सभी इलाको में छानबीन कर कुल 8 महिलाओं को पकड़ने में सफलता पाई वही दो महिलाये के सरगुजा क्षेत्र बस से भागे जाने की सुचना पर पुलिस की टीम ने बतौली तक पीछा कर दोनों महिलाओ को पकड़ लाया। बहरहाल पुलिस से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने वाली चैन छिनतई गैंग की शातिर 10 महिलाओ का पकड़ा जाना जशपुर जिले की पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, पर कभी न कभी तो वह पकड़ा ही जाता है। इस कारवाई  में एसडीओपी पत्थलगांव डा ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी विनित पाण्डेय, सउनि खिरोवती बेहरा, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, महिला आर. पुष्पा पैंकरा, महिला आर. सीमा बाई, आरक्षक पदुम वर्मा, एव तुलसी रात्रे का योगदान रहा। स्थानीय लोग महिलाओ के गले से चैन छिनने की घटनाओं का त्वरित खुलासा कर गैंग पर नकेल कसने में पत्थलगांव पुलिस टीम की प्रभावी कार्रवाई की जमकर सराहना कर रहे हैं। अब देखना होगा की अपराध को बढ़ावा देने गैंग को ताबीज देकर उनका होसला अफजाई करने वाले कथित मौलवी पर पुलिस किस तरह की करवाई करती है।

    neeraj,harit,

  • लैलूंगा के कुंजारा हेलीपेड एवं आसपास का 3 कि.मी. क्षेत्र ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के लैलूंगा प्रवास पर

    लैलूंगा के कुंजारा हेलीपेड एवं आसपास का 3 कि.मी. क्षेत्र ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के लैलूंगा प्रवास पर

    Neeraj neera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायगढ़, 13 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के लैलूंगा प्रवास पर आयेंगे। जिसके मद्देनजर लैलूंगा के कुंजारा हेलीपेड में लैडिंग, उड़ान एवं मुख्यमंत्री के लैलूंगा प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए हेलीपेड कुंजारा तहसील-लैलूंगा के 3 कि.मी.के आसपास का क्षेत्र को ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है।neeraj,harit,

  • आत्मसमर्पित नक्सलियों का घर बसाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, अलग से होगा बजट

    आत्मसमर्पित नक्सलियों का घर बसाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, अलग से होगा बजट

    रायपुर। CG : आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की नीति राज्योत्सव के अवसर पर लांच होगी। इसके प्रमुख प्रविधानों के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार मुख्यधारा से जुड़ने वालों का घर बसाएगी। उन्हें उनकी जरूरत की सभी चीजें दी जाएंगी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और उनके स्वजन विकास के लिए सरकार अलग से बजट भी निर्धारित करेगी।पुनर्वास की नीति के ज्यादातर प्रविधान असम से लिए गए हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने असम का दौरा करके यहां अध्ययन किया है और वहां की नीति का 80 प्रतिशत हिस्सा छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जा सकता है।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए हमारी सरकार उनके आवास की व्यवस्था करेगी। सरकार की सभी योजनाओं के लाभ तो मिलेगा ही साथ ही उनके लिए विशेष नीति हम जल्द ही लांच कर लेंगे।

error: Content is protected !!