Author: admin

  • समाज और मानवता के लाभ के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करें – राज्यपाल श्री हरिचंदन

    समाज और मानवता के लाभ के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करें – राज्यपाल श्री हरिचंदन

    एमिटी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

    22 मेधावी विद्यार्थियों को दिया गया स्वर्ण पदक

     

    एमिटी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

    एमिटी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

    राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन आज एमिटी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज व समग्र मानवता के लाभ के लिए अपने ज्ञान का पूर्ण उपयोग करने हेतु संकल्प लेने का आहृवान किया। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब व वंचित लोगों के लिए विद्यार्थियो को काम करना है।

    पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री हरिचंदन ने 22 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 16 को रजत पदक और 5 को कांस्य पदक प्रदान किए। समारोह में  वर्ष 2023 बैच के 681 विद्याार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधियां वितरित की र्गइं। विश्वविद्यालय द्वारा डीएआरई के सचिव और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने की।

    इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह का यह दिन विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण चरण है। सभी ने अपने विषयों में ज्ञान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिग्रियों से अधिक, जो ज्ञान और मूल्य यहां हासिल किया है वह पूरे जीवन में उनका मार्गदर्शन करेगा। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है। आज दुनिया की नजरों में भारत के प्रति धारणा उल्लेखनीय रूप से बदल गई है, कई देशों के साथ आपसी सहयोग के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण सामने आया है। इस देश के युवा के रूप में हमारी अर्थव्यवस्था के विकास और राष्ट्र के समग्र विकास के अग्रदूत बनने जा रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि जीवन के हर विषय में मूल्य-आधारित शिक्षा, रचनात्मकता, नवाचार, अनुसंधान और विकास के माध्यम से ही हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और गरीबी, बीमारियों, बेरोजगारी, भूख और पर्यावरणीय चुनौतियों सहित  कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

    राज्यपाल ने कहा कि यह गर्व विषय है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास किए। शैक्षणिक पाठ्यक्रम गतिशील होना चाहिए, यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के बराबर होना चाहिए और उद्योग-केंद्रित और अनुसंधान उन्मुख होना चाहिए। सरकार ने वित्तपोषण और उद्यमिता तथा नौकरी सृजन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टार्ट-अप इंडिया‘ अभियान शुरू किया है। राज्यपाल ने विद्यार्थियो ंसे उद्यमी बनने का आग्रह किया।

    उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियो से आग्रह किया कि वे एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने तक सीमित न रहे बल्कि अपने लिए खुला आसमान रखें और ऊंची उड़ान भरे । कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपनों को पूरा करें।

    समारोह को छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. कर्नल उमेश कुमार मिश्रा भी ने भी संबोधित किया। कुलाधिपति डॉ. डब्ल्यू सेल्वामूर्ति ने विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

    इस अवसर पर विश्विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के चौहान, अध्यक्ष डॉ. असीम के चौहान, कुलपति डॉ. पियूष कांत पाण्डे, फैकल्टी मेंम्बर्स, डीन, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन माह की अल्प अवधि में जनहित में लिए बड़े फैसलों के लिए लोगों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

    छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन माह की अल्प अवधि में जनहित में लिए बड़े फैसलों के लिए लोगों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

    मुख्यमंत्री से राजिम विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने की सौजन्य मुलाकात

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री रोहित साहू के नेतृत्व में राजिम विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन माह की अल्प अवधि में जनहित में लिए गए बड़े फैसलों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कम समय में ही सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसका लाभ पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।

    प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय से कहा कि नई सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति देकर विकास का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी के अनुरूप राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों को धान का 2 वर्ष का बकाया बोनस 3716 करोड रुपए भी तत्काल प्रदान किया गया। साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा भी अमल में लाई गई। राज्य में इस वर्ष 145 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के मान से भुगतान भी किया गया है। कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में 13,320 करोड रुपए की राशि अंतरित की गई है।

    प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार के तीन माह के कार्यों पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य की माता बहनों के लिए सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू कर दी है। जिसके तहत 70 लाख से अधिक माताओं के खाते में ₹1000 के मान से 655 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। पीएससी की पिछली परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया गया है।अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना शुरू हुई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के लिए नियद नेल्लानार यानी आपका अच्छा गांव योजना प्रारंभ हुई है। इस तरह छत्तीसगढ़  सुशासन और विकास के पथ पर बहुत तेजी से अग्रसर है।

    इस अवसर पर सर्वश्री प्यारेलाल सोनकर, राजेश साहू मनीष हरित, राजू साहू, मोती निषाद, रामाधार साहू, केजउ निषाद, अंकुर पहाड़िया, ईश्वर साहू तथा भागीरथी सिन्हा आदि उपस्थित थे

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लिये पांच अहम फैसले

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लिये पांच अहम फैसले

    सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा चार फीसदी,  पेंशनरों को भी होगा लाभ

    सातवें वेतनमान के  एरियर्स के अंतिम किश्त की राशि भी मिलेगी

    कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित की गई समिति
    पंचायत सचिवों को 55 दिनों की हड़ताल का होगा वेतन भुगतान, अर्जित अवकाश में समायोजित होगी हड़ताल अवधि

    पत्रकारों के खिलाफ किये गये कथित झूठे मुकदमों एवं उत्पीड़न के मामलों में न्याय दिलाने गृह सचिव की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडियाबंधुओं के हित में पांच अहम फैसले लिये। इनमें अधिकारी-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर चार प्रतिशत का महंगाई भत्ता देना भी शामिल है। इसका लाभ पेंशनरों को भी मिलेगा। महंगाई भत्ते की यह राशि एक मार्च 2024 की तिथि से मिलेगी। राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त की राशि का भुगतान भी होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती निहारिका बारिक की अध्यक्षता में एक समिति भी बनाई है जो कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में समीक्षा करेगी और इनके निराकरण से संबंधी सुझाव शासन को प्रस्तुत करेगी। ग्राम पंचायत सचिवों को भी राहत देते हुए उनके 55 दिनों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। अर्जित अवकाश में यह हड़ताल अवधि समायोजित होगी। इन निर्णयों से होली के त्यौहार में कर्मचारियों के परिवारों में खुशियों के और भी रंग भर जाएंगे।

    अब महंगाई भत्ता हुआ 46 प्रतिशत
    महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 04 प्रतिशत महंगाई भत्ते में एवं पेंशनरों के महंगाई राहत में 04 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 1 मार्च 2024 से दिया जाएगा। इसके फलस्वरूप महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर सातवें वेतनमान में 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में यह 230 प्रतिशत हो जाएगी। इस निर्णय से राज्य के 3 लाख 90 हजार कर्मचारी तथा 1 लाख 20 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस निर्णय से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को प्रतिमाह 68 करोड़ रुपए तथा साल में 816 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होगा।
    सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त भी मिलेगी
    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों की सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त प्रदान करने की घोषणा भी की।
    हड़ताल अवधि का वेतन पंचायत सचिवों को मिलेगा
    मुख्यमंत्री ने आज संवेदनशील निर्णय लेते हुए ग्राम पंचायत सचिवों को भी राहत दी। ग्राम पंचायत सचिव पिछले साल 16 मार्च 2023 से 9 मई 2023 तक कुल 55 दिन हड़ताल पर थे।
    मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल अवधि को उनके अर्जित अवकाश में समायोजित करते हुए उन्हें 55 दिनों का वेतन भुगतान किया जाएगा। इस निर्णय से राज्य शासन पर 70 करोड़ रुपए का व्यय-भार आएगा।

    कर्मचारियों की समस्याओं पर बनी समिति
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी भाईयों ने बहुत सी मांगों और समस्याओं के संबंध में अपनी बातें हमसे साझा की हैं। हम उनकी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता से समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के हल के लिए प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती निहारिका बारीक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई है। समिति विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर शासन को कर्मचारी हित में उचित सुझाव देगी। इस समिति में अध्यक्ष के अलावा प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव वित्त सदस्य होंगे और सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (शासकीय कर्मचारी कल्याण शाखा) सदस्य सचिव होंगे।

     पत्रकारों को न्याय दिलाने गृह सचिव की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी
    मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों एवं मीडियाजगत से जुड़े बंधुओं के खिलाफ उत्पीड़न की अनेक शिकायतें सामने आईं थीं। इस संबंध में हम गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की घोषणा करते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस कमेटी में पत्रकारों समेत अन्य सदस्यों को भी नियुक्त किया जाएगा।

  • भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने प्राथमिक शाला फीटिंगपारा (गांझियाड़ीह)के बच्चों को न्योता भोज कराया

    भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने प्राथमिक शाला फीटिंगपारा (गांझियाड़ीह)के बच्चों को न्योता भोज कराया

    भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने प्राथमिक शाला फीटिंगपारा (गांझियाड़ीह)के बच्चों को न्योता भोज कराया

    प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत समुदायों को स्कूल से जोड़ने एवं बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को समुदाय , व्यक्तिव, संगठन एवं समूह के माध्यम से न्योता भोज करने का अवसर प्रदान किया गया है । इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार साय विशिष्ट अतिथि मुक्तेश्वर साय, लक्षन सिदार के साथ प्रधान पाठक एवम् जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन अजय गुप्ता जी,जिला सचिव उत्तम साय पैंकरा ,ब्लॉक अध्यक्ष नरेश यादव,गौरी शंकर भगत ,श्रीमती परसमनी पैंकरा ,संजय पैंकरा की उपस्थिति मे प्राथमिक शाला फीटिंगपारा के बच्चों को न्योता भोज कराया गया। न्योता भोज में बच्चों को चावल दाल सब्जी के अतिरिक्त खीर पुडी,पापड़ बड़ा एवं सलाद परोसा गया। विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक एक साथ बैठकर न्योता भोज ग्रहण किये।

    इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रंबधन समिति के अध्यक्ष दिलधरन राम,अरुण राम ,सुष्मिता बाई, एवम् सभी स्कूल प्रबधन समिति के सदस्य के साथ साथ  समूह के सदस्य सदस्य भेष बाई विमला बाई, उषाबाई, शिरमो बाई, बिस्मत बाई , देवांतीन बाई, कमलबती बाई , जैतकुंवर, सुकली बाई, सहित शाला के प्रधान पाठक श्री अजय गुप्ता सहारे ,शिक्षक गौरीशंकर भगत श्रीमती पारसमनी पैंकरा ,संजय पैंकरा,संपति साय पैंकरा , उतम साय पैंकरा ,उपस्थित रहे ।उक्त जानकारी प्रधान पाठक श्री अजय गुप्ता द्वारा दिया गया।

  • जशपुर जिले के दीपक आपट छत्तीसगढ़ के नंबर वन ट्रैवल ब्लागर बने

    जशपुर जिले के दीपक आपट छत्तीसगढ़ के नंबर वन ट्रैवल ब्लागर बने

    जशपुर जिले के दीपक आपट छत्तीसगढ़ के नंबर वन ट्रैवल ब्लागर बने

    पांच साल से लगातार विडियो बनाते वन मिलियन सब्स्क्राइबर हुआ कंप्लीट 

    जशपुर जिले के ग्राम पंचायत खजरीढाप के दीपक आपट ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए जिले के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं दीपक आपट ने अपने युटयूब चैनल के जरिए देश विदेश के पर्यटन स्थलों और दर्शनीय स्थलों को अपने विडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं अभी कुछ महीने पहले ही अफ्रीका यात्रा के दौरान से उनके विडियो करोड़ों में दर्शकों के द्वारा देखने जाने लगा और एक मिलयन सब्स्क्राइबर चैनल पर पुर्ण कर लिए इसके पहले भी विदेशी पर्यटक स्विट्जरलैंड और केन्या से जशपुर जिले दीपक के विडियो देखकर पहुंचे थे और दीपक ने उन्हें अपने घर में स्वागत के साथ जशपुर सरगुजा के के संस्कृति और पर्यटन स्थलों से अवगत कराया था 

    दीपक आपट पंद्रह देश घुम चुके हैं और वंहा के संस्कृति पर्यटन स्थलों खान-पान वेशभुषा रहन सहन से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश विदेश के दर्शकों को अवगत करा रहे हैं। 

    जशपुर जिला प्रशासन के साथ काम

    जिले के कलेक्टर रवि मित्तल जी के द्वारा भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सराहना किया गया है जिसमें दीपक ने अपने दोस्तों गौरव गुप्ता रवि गुप्ता के साथ मिलकर अपनी बात रखी थी और खमगढा डेम को विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन के साथ काम भी आरंभ हो गया है।neeraj,harit,

  • राज्य की विष्णु सरकार के तीन माह पूरे होने पर समूचे क्षेत्र में आई विकास की बहार,चौतरफा विकास के साथ हुआ सभी धर्म समुदाय और जाती के लिए सर्वांगीण विकास कार्य : ओम प्रकाश सिन्हा भाजपा जिला प्रवक्ता

    राज्य की विष्णु सरकार के तीन माह पूरे होने पर समूचे क्षेत्र में आई विकास की बहार,चौतरफा विकास के साथ हुआ सभी धर्म समुदाय और जाती के लिए सर्वांगीण विकास कार्य : ओम प्रकाश सिन्हा भाजपा जिला प्रवक्ता

    राज्य की विष्णु सरकार के तीन माह पूरे होने पर समूचे क्षेत्र में आई विकास की बहार,चौतरफा विकास के साथ हुआ सभी धर्म समुदाय और जाती के लिए सर्वांगीण विकास कार्य : ओम प्रकाश सिन्हा भाजपा जिला प्रवक्ता

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर : राज्य में भाजपा की विष्णु सरकार के तीन माह सुशासन के साथ चलने पर राज्य में सभी तरफ चौतरफा विकास हुआ है,राज्य में तेज हुवे विभिन्न विकास कार्यों से सभी धर्म,समुदाय व जाती के लोगों का सर्वांगीण विकास हुआ है।उक्ताशय की जानकारी देते हुवे भाजपा के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 13 दिसंबर 2023 को शपथ ली थी और आज हमारी सरकार को तीन माह पूरे हो चुके है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो गारंटियां दी थी, तीन महीने के इस अल्प समय में ही हमारी सरकार ने उन्हें पूरा करने अपनी प्रतिबद्धता दिखायी है। हमारी सरकार ने गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए है,राज्य में 18 लाख आवासहीन परिवारों को आवास- हमने पहली केबिनेट में ही छत्तीसगढ़ के 18 लाख आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का अभूतपूर्व निर्णय लिया। इसके लिए वर्ष 2023-24 के अनुपूरक बजट में 3,799 करोड़ रूपए और वर्ष 2024-25 के बजट में 8,369 करोड़ रूपए, इस प्रकार कुल 12,168 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। दो वर्षों के धान की बकाया बोनस राशि का भुगतान- अन्नदाताओं से हमने वादा किया था कि उन्हें दो वर्षों के धान खरीदी के बकाया बोनस की राशि का भुगतान करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर 3716 करोड़ रूपए किसानों को दिया है। महतारी वंदन योजना- प्रदेश की विवाहित महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए प्रतिमाह 1000 रूपए देने का वादा हमने किया था। मोदी की इस गारंटी को पूरा करते हुए हमने प्रदेश में ‘महतारी वंदन योजना‘ लागू कर दी है। इसके अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को 10 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वर्चुअल उपस्थिति में लगभग 655 करोड़ रूपए सीधे उनके खातों में अंतरित कर दी गई है। महतारी वंदन योजना के लिए वर्ष 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक बजट में 1200 करोड़ रूपए तथा वर्ष 2024-25 के बजट में 3000 करोड़ रूपए, इस प्रकार कुल 4200 रूपए का प्रावधान किया गया है।
    कृषक उन्नति योजना- हमारी सरकार ने अन्नदाताओं और तेन्दूपत्ता संग्राहकों से किया वादा भी पूरा कर दिया है। कृषक उन्नति योजना के माध्यम से हमने किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में 19,257 रूपए प्रति एकड़ अदान सहायता राशि देने की शुरूआत कर दी है। हमने किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वायदा निभाते हुए 24 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया है।
    इसी तरह हमने मोदी की गारंटी के अनुरूप तेन्दूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक दर को 4000 रूपए प्रति मानक से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा दिए जाने की शुरूआत कोण्डागांव जिले से कर दी है। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए चरण पादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी।
    शासकीय भर्तियों में पारदर्शिता- शासकीय भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की पहल हमने की है। यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा प्रणाली लागू करने का हमने निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2021 के संबंध में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जाँच हेतु केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को प्रकरण प्रेषित कर दिया गया है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो, इसका वायदा हमने मोदी की गारंटी के तहत किया था।
    प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ 21 किं्वटल धान खरीदी- खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान हमने खरीदा है। हमने प्रदेश के 24 लाख से अधिक किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा है। इस साल 145 लाख मीटरिक टन रिकार्ड धान की खरीदी की गई है। धान खरीदी के एवज में किसानों को 31 हजार 914 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।
    श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना- छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने अपने नागरिकों को आराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए निःशुल्क अयोध्या भेजने का निर्णय लिया है। प्रदेश में श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू हो चुकी है। अयोध्या धाम दर्शन के लिए ट्रेनें शुरू हो गई है। योजना अंतर्गत अयोध्या दर्शन के लिए पहली ट्रेन को 5 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायपुर रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
    श्री सिन्हा ने आगे कहा कि शासकीय नौकरियों में स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में छूट- प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए हमने शासकीय नौकरी में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया है। अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ 31 दिसम्बर 2028 तक मिलेगा।
    राजिम कुंभ (कल्प) की शुरूआत – छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के शहर राजिम के वैभव को फिर से स्थापित करने के लिए राजिम कुंभ (कल्प) की फिर से शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है। इससे राजिम मेले की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ेगी साथ ही छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
    लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि- लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) की सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने और बकाया राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बकाया राशि 01 नवम्बर 2024 को प्रदान की जाएगी। प्रदेश में वर्ष 2018 की स्थिति में 430 लोकतंत्र सेनानियों/आश्रितों को प्रतिवर्ष करीब 9 करोड़ रूपए की सम्मान राशि प्रदान की जाती थी।
    सभी नगरीय निकायों में हाईटेक लाईब्रेरी- नालंदा परिसर की तरह अन्य नगरीय निकायों में हाईटेक लाईब्रेरी आरंभ करने के लिए 148 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान है। साथ ही नवा रायपुर में लाईवलीहुड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
    घरेलू उपभोक्ताओं को आधे दाम पर बिजली – राज्य में 42 लाख 34 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 400 यूनिट तक की विद्युत खपत पर आधे दाम पर बिजली देने के लिए बजट में 1 हजार 274 करोड़ रुपए का प्रावधान है। एकल बत्ती कनेक्शन धारी परिवारों को 30 यूनिट खपत तक निःशुल्क बिजली प्रदान करने के लिए 540 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
    अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का समय पर निराकरण- अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का समय पर निराकरण के लिए जिला कलेक्टर द्वारा जिले में अधीनस्थ कार्यालयों में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। जिले में रिक्त पद उपलब्ध न होने पर आवेदन संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त अपने अधीनस्थ जिले जहां पर पद रिक्त होंगे उस जिले के कलेक्टर को प्रकरण अग्रेषित करेंगे।
    राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने का निर्णय- छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020‘‘ को लागू करने का निर्णय लिया गया। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने से युवाओं में तार्किक क्षमता के संवर्धन के साथ ही उनका सर्वागींण विकास भी सुनिश्चित होगा।
    राज्य नीति आयोग का गठन- केेन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया गया है। हमने इसी तर्ज पर राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ का नाम परिवर्तन कर राज्य नीति आयोग छत्तीसगढ़ करने का निर्णय लिया है।
    दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना- दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को प्रतिवर्ष 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए 500 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।
    राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर)के विकास योजना – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकास योजना की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास हेतु विस्तृत योजना बनाने का प्रावधान किया गया है। इससे राज्य में शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा। शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना संचालित होगी। इसके लिए 1526 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। खनिज विभाग में ऑनलाईन परमिट एवं स्वीकृति प्रणाली- खनिज संसाधन से संपन्न छत्तीसगढ़ राज्य में कोल परिवहन की पारदर्शी प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन परमिट एवं स्वीकृति प्रणाली लागू की गई है। नियद नेल्लानार योजना- बस्तर संभाग के माओवाद पीड़ित क्षेत्र में स्थापित 14 नये कैंपों में नवाचार के रूप में आसपास के 05 ग्रामों की मूलभूत आवश्यकता, अधोसंरचना विकास एवं परिवारों के सम्यक विकास के लिए नियद नेल्लानार योजना की शुरूआत की गई है।
    ऽ 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी- अगले शिक्षा सत्र में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
    न्योता भोजन – प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की तर्ज पर शालेय अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराने राज्य में न्योता भोजन शुरू किया गया है। यह सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है।
    अटल मॉनिटरिंग पोर्टल – राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निगरानी और समीक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर 2023, सुशासन दिवस पर अटल मॉनिटरिंग पोर्टल की लांचिंग की गई।
    राज्य के 5 शक्तिपीठों के विकास की विस्तृत योजना बनाने हेतु 5 करोड़ रुपये का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1000 किलोमीटर लंबी पर्यटन तीर्थ श्रृंखला विकसित की जाएगी। बस्तर दशहरा के लिए अब 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। चित्रकोट के लिए 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। रामाराम मेले के लिए 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।
    राज्य के प्रमुख शहरों में स्थापित राज्य के दो बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, डॉ भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर और छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर (सिम्स) में भवन के विस्तार और सुविधाओं के विकास के लिए 01 हजार 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
    प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए आईआईटी की तर्ज पर जशपुर, बस्तर, कबीरधाम, रायपुर और रायगढ़ में इसी सत्र से प्रौद्योगिकी संस्थानों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन योजना लागू की जाएगी।
    ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4,500 करोड़ रुपये का प्रावधान हमने किया है।
    अगले शिक्षा सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी। इसके अलावा कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को 6000 रुपए सालाना ट्रैवल एलाउंस मिलेगा।
    शासकीय दूधाधारी श्री राजेश्री महंत वैष्णव दास स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय, रायपुर को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए निःशुल्क रेत उपलब्ध कराई जाएगी, 3 हजार से अधिक आबादी वाले गांव का मास्टर प्लान बनेगा।
    बुनकरों और शिल्पियों की कला को बढ़ावा देने के लिए और इनके उत्पादों के मार्केेटिंग के लिए 80 करोड़ रूपए की लागत से यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी।
    विमानन विभाग- बस्तर अंचल के लोगों के लिए दिल्ली तक विमान सेवा उपलब्ध कराने हेतु अलायंस एयर कंपनी के दिल्ली-जबलपुर की विमान सेवा का विस्तार जगदलपुर तक किया जाएगा। बलरामपुर हवाई पट्टी का 1200 करोड़ रूपए और जशुपर हवाई पट्टी का 412 करोड़ रूपए के लागत से उन्नयन किया जाएगा। इसी प्रकार कोरबा हवाई अड्डे का 250 करोड़ रूपए की लागत से विकास किया जाएगा,मंडी शुल्क को 2 प्रतिशत घटाने की घोषणा। राज्य में विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए बजट में 300 करोड़ रूपए का प्रावधान भी हमने किया है।
    एम्स की तर्ज पर सभी संभागीय मुख्यालय में सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल खोलने का प्रावधान,प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्रदेश के सभी पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 40 हजार परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2024-25 का बजट राजस्व बढ़ाने वाला बजट है। बजट में न ही कोई नया कर प्रस्तावित किया गया है, न ही मौजूदा करों में वृद्धि की गई है।

  • क्षेत्र में विकास की बयार लाने के बाद अब क्षेत्रीय समस्याओं का निपटारा त्वरित करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने सन्ना में खोला विधायक कार्यालय : विधायक कार्यालय का जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने फीता काट किया उद्घाटन

    क्षेत्र में विकास की बयार लाने के बाद अब क्षेत्रीय समस्याओं का निपटारा त्वरित करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने सन्ना में खोला विधायक कार्यालय : विधायक कार्यालय का जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने फीता काट किया उद्घाटन

    क्षेत्र में विकास की बयार लाने के बाद अब क्षेत्रीय समस्याओं का निपटारा त्वरित करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने सन्ना में खोला विधायक कार्यालय : विधायक कार्यालय का जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने फीता काट किया उद्घाटन

    जशपुर : क्षेत्र में विकास की बयार लाने के बाद अब क्षेत्रीय समस्याओं का निपटारा त्वरित करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने सराहनीय पहल करते हुवे सन्ना में विधायक कार्यालय खोला गया है।जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार की शाम जशपुर विधायक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के इस पहल का स्वागत करते हुवे विधायक का आभार व्यक्त किया है।

    ज्ञात हो की जशपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों की बहार लाने के बाद अब क्षेत्रीय समस्याओं के निपटारा के लिए जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कमर कस लिया है। इस क्रम में विधायक ने सन्ना में विधायक कार्यालय खोल इस पहल को सफल बनाने जुट गई है।गुरुवार को विधायक कार्यालय का बकायदा सन्ना में उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कार्यालय का फीता काटा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती भगत ने कहा कि अब सन्ना के लोगो को कोई भी समस्या हो विधायक कार्यलय में आकर सूचना करें सबकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जायेगा। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मौजूद भाजपा नेताओं सहित ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

    इस दौरान सन्ना मण्डल अध्यक्ष मंगल राम नासिरुलाह सिद्दकी रामस्वरूप यादवशंकर गुप्ता ,बलवंत गुप्ता, काजल राय, जितेंद्र ताम्रकार,शिवनाथ यादव, बबलू गुप्ता, रामखेलावन यादव, दीपू मिश्रा, राहुल गुप्ता ,दिवाकर यादव, उपस्थित थे।

  • 12 IAS का हुए ट्रांसफर, मनोज पिंगुआ समेत इन अफसरों को मिली जिम्मेदारियां

    12 IAS का हुए ट्रांसफर, मनोज पिंगुआ समेत इन अफसरों को मिली जिम्मेदारियां

    cg IAS ट्रांसफर:मनोज पिंगुआ ACS हेल्थ,हेल्थ एजुकेशन बने; रेणु पिल्ले को माध्यमिक शिक्षा मंडल का जिम्माneeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

     प्रदेश में राज्य सरकार ने गुरुवार यानि 14  मार्च  को 12 IAS अफसरों के तबादले किये हैं.जिसमें कई सचिव स्तर के अफसर के नाम इसमें शामिल हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने वेयर हाउसिंग में महानिरीक्षक पंजीयन और  प्रबंध निदेशक के पदों पर भी इन्होनें पोस्टिंग की है। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक जेल मनोज पिंगुआ और अपर मुख्य सचिव गृह को यहां के व्यापम अध्यक्ष के अतिरिक्त पद प्रभार और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की जिम्मेदारी से इन्हें मुक्त कर दिया है।

    CG IAS Transfer : इसके साथ ही मनोज पिकुआ को हेल्थ एजुकेशन और एसीएस हेल्थ का पदभार सौंपा गया हैं। इसके साथ ही गृह ,जेल ,और वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज  भी पहले की तरह रहेगा। साथ ही सरकार ने 1991 बैच के रेनू   IAS पल्ले को  एसीएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ- साथ  छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल और  व्यापक पद के अध्यक्ष बनाए गए हैं। 

    neeraj,harit,

  • खुद को साबित करने के लिए अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें: प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी

    खुद को साबित करने के लिए अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें: प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी

    *खुद को साबित करने के लिए अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें: प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी*

    *अपने कार्य क्षेत्र में 100 प्रतिशत देकर बच्चों का भविष्य बेहतर बनायें: प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी*

    *डाइट में नवनियुक्त शिक्षकों का 5 दिवसीय अधिस्थापन प्रशिक्षण को सम्बोधित किए प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी*

    जशपुर :-

    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में वर्तमान में नवनियुक्त शिक्षकों का अधिस्थापन प्रशिक्षण चल रहा है। यह प्रशिक्षण का प्रथम चरण है। जो की 18 मार्च तक चलेगा।प्रशिक्षण के द्वितीय दिन डायट प्राचार्य के रूप में एम जेड यू सिद्दीकी ने शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु उद्बोधन दिया ।

    प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी ने कहा कि आपको अपने पुराने शिक्षकों से अच्छी चीजे ग्रहण करने की जरूरत है। यदि आप अपने आप को साबित करना चाहते हैं तो आपको बेहतर कार्य अपने कार्य क्षेत्र में करना होगा। और जिस क्षेत्र में आप हैं उसमें आपको अपना 100 परसेंट देना होगा। इसके लिए आप बच्चों को छोटे-छोटे पुरस्कार देकर प्रोत्साहित कर सकते हैं इससे बच्चों में ऊर्जा का संचार होगा और सभी बच्चे बेहतर करने का प्रयास करेंगे और आप अपने स्कूल को एक अलग ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे।

    प्राचार्य श्री सिद्दीकी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में पहले भी अभूतपूर्व कार्य किया जा चुका है शिक्षकों के उत्साह वर्धन हेतु उन्होंने कुछ शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख अपने उद्बोधन में किया जिसमें प्रधानमंत्री जी के मन के बात में उल्लेखित मोटरसाइकिल गुरुजी और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ट्वीट में शामिल बघिमा और नीमगांव स्कूलों की चर्चा भी की,किस तरह उनके स्कूलों में शिक्षकों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया। यह प्रशिक्षण 6 चरणों में होने वाला है। प्रथम चरण में एनसीईआरटी रायपुर से मास्टर ट्रेनर के रूप में दीपेश पुरोहित ,राजकुमार जलतारे ,चेतन कुमार पटेल ,मनीष मिश्रा और जानकी साहू का आगमन हुआ है। उनके साथ जिला में प्रशिक्षण देने के लिए चुने गए मास्टर
    ट्रेनर शंकर राम यादव ,अनिल मिश्रा ,सीमा गुप्ता, मुकेश कुमार और निकिता नामदेव भी हैं ।जिनके द्वारा बाकी के पांच चरणों में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस अधिस्थापन प्रशिक्षण के प्रकोष्ठ प्रभारी विनोद कुमार पैंकरा है। इस छह चरणों में चलने वाले प्रशिक्षण का समापन 15 अप्रैल को होगा।

  • रायपुर में विधवा को बंधक बनाकर लाखों की लुट

    रायपुर में विधवा को बंधक बनाकर लाखों की लुट

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना बस्ती में 62 वर्षीय बुजुर्ग विधवा महिला को घर में बंधक बनाकर लाखो रूपये और जेवरात  लूट लेने की खबर आ रही है

    फाईल फोटो

    बताया जा रहा है की  पुरे वारदात को तीन नकाबपोश लुटेरों द्वारा अंजाम दिया गया है नकाबपोश लुटेरो द्वारा महिला को बांधकर रॉड से  पिटाई किये जाने के बाद लुटेरे घर से करीब 10 से 15 लाख के कैश, सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए। घटना स्थल पर   साइबर सेल और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए महिला से घटना की जानकारी ली।neeraj,harit, 

error: Content is protected !!