Chhattisgarh

जशपुर जिले के दीपक आपट छत्तीसगढ़ के नंबर वन ट्रैवल ब्लागर बने

जशपुर जिले के दीपक आपट छत्तीसगढ़ के नंबर वन ट्रैवल ब्लागर बने

पांच साल से लगातार विडियो बनाते वन मिलियन सब्स्क्राइबर हुआ कंप्लीट 

जशपुर जिले के ग्राम पंचायत खजरीढाप के दीपक आपट ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए जिले के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं दीपक आपट ने अपने युटयूब चैनल के जरिए देश विदेश के पर्यटन स्थलों और दर्शनीय स्थलों को अपने विडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं अभी कुछ महीने पहले ही अफ्रीका यात्रा के दौरान से उनके विडियो करोड़ों में दर्शकों के द्वारा देखने जाने लगा और एक मिलयन सब्स्क्राइबर चैनल पर पुर्ण कर लिए इसके पहले भी विदेशी पर्यटक स्विट्जरलैंड और केन्या से जशपुर जिले दीपक के विडियो देखकर पहुंचे थे और दीपक ने उन्हें अपने घर में स्वागत के साथ जशपुर सरगुजा के के संस्कृति और पर्यटन स्थलों से अवगत कराया था 

दीपक आपट पंद्रह देश घुम चुके हैं और वंहा के संस्कृति पर्यटन स्थलों खान-पान वेशभुषा रहन सहन से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश विदेश के दर्शकों को अवगत करा रहे हैं। 

जशपुर जिला प्रशासन के साथ काम

जिले के कलेक्टर रवि मित्तल जी के द्वारा भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सराहना किया गया है जिसमें दीपक ने अपने दोस्तों गौरव गुप्ता रवि गुप्ता के साथ मिलकर अपनी बात रखी थी और खमगढा डेम को विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन के साथ काम भी आरंभ हो गया है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!