12 IAS का हुए ट्रांसफर, मनोज पिंगुआ समेत इन अफसरों को मिली जिम्मेदारियां
cg IAS ट्रांसफर:मनोज पिंगुआ ACS हेल्थ,हेल्थ एजुकेशन बने; रेणु पिल्ले को माध्यमिक शिक्षा मंडल का जिम्मा
प्रदेश में राज्य सरकार ने गुरुवार यानि 14 मार्च को 12 IAS अफसरों के तबादले किये हैं.जिसमें कई सचिव स्तर के अफसर के नाम इसमें शामिल हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने वेयर हाउसिंग में महानिरीक्षक पंजीयन और प्रबंध निदेशक के पदों पर भी इन्होनें पोस्टिंग की है। इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक जेल मनोज पिंगुआ और अपर मुख्य सचिव गृह को यहां के व्यापम अध्यक्ष के अतिरिक्त पद प्रभार और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की जिम्मेदारी से इन्हें मुक्त कर दिया है।
CG IAS Transfer : इसके साथ ही मनोज पिकुआ को हेल्थ एजुकेशन और एसीएस हेल्थ का पदभार सौंपा गया हैं। इसके साथ ही गृह ,जेल ,और वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी पहले की तरह रहेगा। साथ ही सरकार ने 1991 बैच के रेनू IAS पल्ले को एसीएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ- साथ छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापक पद के अध्यक्ष बनाए गए हैं।