Author: admin

  • कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, भोपाल में 106 तो रायपुर में 100 रुपये लीटर हुआ भाव

    कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, भोपाल में 106 तो रायपुर में 100 रुपये लीटर हुआ भाव

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

     रायपुर: देश भर में आज यानी शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है।Today Live News And Updates 15th March 2024: बात करें एमपी की राजधानी भोपाल की तो यहाँ पेट्रोल की मौजूदा कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर तो वही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 रूपये की कटौती के बाद नई कीमत 100.39 रूपये हो गई हैं।सरकार ने लोकसभा चुनाव के एलान के ठीक पहले आम आदमी को बड़ी राहत दी है। पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी की है। मई 2022 के बाद पहली बार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है। यह कटौती शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गई।neeraj,harit,

  • दिव्यांगों के सपनों को मिली नई उड़ान : उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से मोटर चलित स्कूटी पाकर दिव्यांगजन हुए खुश

    दिव्यांगों के सपनों को मिली नई उड़ान : उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से मोटर चलित स्कूटी पाकर दिव्यांगजन हुए खुश

     

    उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से मोटर चलित स्कूटी पाकर दिव्यांगजन हुए खुश

    जब इरादे मजबूत हो तो शारीरिक अक्षमता को भी हार मानना पड़ता है। आज ऐसे लोग भी है जो अपनी दिव्यांगता को कमजोरी न मान, जिंदगी में आगे बढ़ कुछ करने की कोशिश करते है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं भी दिव्यांगजनों की सपनों की उड़ान में मददगार साबित हो रही है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के आठ दिव्यांगजनों को विधायक निधि से पेट्रोल चलित ट्रायसायकल देकर उनकी जिन्दगी में फिर से खुशियां लौटा दी है।

    उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दिव्यांगजनों से पेट्रोल चलित ट्रायसायकल भेंट करते हुए कहा कि उनकी सहायता करने से मुझे सुखद अनुभूति मिल रही है। पेट्रोल चलित ट्रायसायकल से दिव्यांगजनों की राह अब सामान्य व्यक्ति की तरह आसान हो जाएगी। पेट्रोल चलित ट्रायसायकल पाकर दिव्यांगजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सपनों को नई उड़ान मिली है। उन्हांेने उपमुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए इस उपहार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का भी आभार जताया है।

    उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने हितग्राहियों बधाई और शुभकामनाएं देते हुए समझाइश दी कि सभी दिव्यांग भाई सड़क सुरक्षा नियमों का पालना सुनिश्चित करें और स्कूटी चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट लगाएं। उन्होंने दिव्यांगों का हौसला बढाते हुए कहा कि दिव्यांग अपनी क्षमताओं को पहचानें और उसके अनुरूप एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करें। उन्होंने इस मौके पर शासकीय दृष्टि एवं बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी के कक्षा पहली में अध्यनरत हंसराज साहू और पोषण साहू को ब्रेल लिपि किट और श्रीमती सुशीला को श्रवणयंत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, जनपद उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र साहू सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

    इन्हें मिला पेट्रोल चलित ट्रायसायकल

    उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जिन 08 हितग्राहियों को पेट्रोल चलित ट्रायसायकल का वितरण किया। उनमें ग्राम पंचायत घोटिया के श्री धरमदास डहरिया, कैलाश नगर के श्री अशोक सिन्हा, कवर्धा के श्री नागेश कुंभकार, ग्राम पंचायत ढ़ोगईटोला के श्री छबिलाल साहू, ग्राम पंचायत खाम्ही के श्री तुलस कुमार, ग्राम पंचायत मैनपुरी के श्री कमलू साहू, ग्राम पंचायत जेवड़न के श्री राकेश कुमार, ग्राम पंचायत केशमर्दा के श्री मुकेश शामिल है।

  • मुख्यमंत्री सीधे महिलाओं के बीच पहुंचकर ली योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी

    मुख्यमंत्री सीधे महिलाओं के बीच पहुंचकर ली योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय लाभार्थी संपर्क अभियान में पहुंचे राजधानी के दुर्गा नगर

    महिलाओं ने मोबाइल स्क्रीन दिखाकर महतारी वंदन योजना की राशि की जानकारी दी

     

    Raipur: Chief Minister directly reached out to women and took information about the benefits of the schemes.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    महतारी वंदन योजना से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को सीधे महिलाओं ने इस बात की जानकारी दी। महिलाओं ने कहा कि उन्हें राशि मिलने से घर परिवार में भी खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री श्री साय आज लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानने राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र दुर्गा नगर पहुंचे थे।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    सीधे, सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी मुख्यमंत्री श्री साय से महिलाएं बड़ी प्रभावित हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने मीरा साहू, पुष्पा ध्रुव, सावित्री दीप, स्वाती राव, संतोषी राव और जमुना सोनी सहित छत्तीसगढ़िया महिला मंडल, आदिवासी महिला मंडल एवम तेलुगू महिला मंडल सहित अन्य महिलाओं से बड़े ही आत्मीयता से मुलाकात की।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने महिलाओं से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए महतारी वंदन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से भेजी गई राशि की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि 1000 रूपए की राशि उनके खाते में पहुंच चुकी है। कई महिलाओं ने अपने मोबाइल स्क्रीन में आए मैसेज को मुख्यमंत्री को दिखाते हुए खुशी जाहिर की।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री साय ने महिलाओं से चर्चा के दौरान उज्जवला गैस योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, पक्का घर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्ट्रीट वेंडर सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि उज्ज्वला गैस योजना से उन्हें खाना पकाने में काफी सुविधा मिल रही है। उन्हें समय पर गैस सिलेण्डर मिल रहा है।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री साय ने महिलाओं से पूछा कि शासन की योजनाओं को मिलने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है, तो महिलाओं ने जवाब दिया कि योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए उनका आभार भी जताया। लाभार्थी संपर्क अभियान में मुख्यमंत्री से दुर्गा नगर और आसपास के क्षेत्र की लगभग 300 से अधिक महिलाओं से मुलाकात की।

    इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री भूषण लाल जांगड़े, पूर्व विधायक श्री राम जी भारती, श्री संतोष जैन, श्री ए. एल. जोशी, श्री एस. के. सोनवानी, श्याम जी, आरपी टंडन, शंकर सोनवानी, कुलदीप जांगड़े और विनोद भारती, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

  • विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ बनाना होगा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ बनाना होगा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री मोहला में आयोजित ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम में हुए शामिल

    नये जिले को संवारने हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, सुनिश्चित करेंगे नये जिलों का समग्र विकास

    मोहला में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा

    मानपुर में अंतर्राज्यीय स्तरीय बस स्टैण्ड, तालाब सौंदर्यीकरण, गोटाटोला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा, मोहला-मानपुर कॉलेज को पीजी कॉलेज में अपग्रेड करने तथा छुरिया मंदिर से शीतला मंदिर तक सड़क निर्माण की घोषणा

    46.83 करोड़ रूपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

    128 हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 18 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री व चेक का वितरण

    भारत नेट योजनांतर्गत ऑनलाइन माध्यम से जोड़े गए 144 ग्राम पंचायत

    मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों से किया वर्चुअल संवाद

     

     मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें विकसित छत्तीसगढ़ बनाना होगा। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए तेजी से कार्य करते हुए मोदी जी की गारंटियों को पूरा कर रही है। हम जनता से किए हर वायदे को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय आज मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी सहित नव गठित पांच जिलों को संवारने के लिए राज्य सरकार हरसंभव उपाय करेगी। जिलों के विकास के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी।

     मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मोहला में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने इसके अलावा मानपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड, तालाब सौंदर्यीकरण, गोटाटोला में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा, मोहला-मानपुर कॉलेज को पीजी कॉलेज में अपग्रेड करने तथा छुरिया मंदिर से शीतला मंदिर तक सड़क निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपए की लागत के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया तथा 128 हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत 18 लाख 10 हजार रूपए की सामग्री व चेक का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम स्थल से ही आकांक्षी जिला के तहत भारत नेट योजनांतर्गत ऑनलाइन माध्यम से जोड़े गए 144 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों से वर्चुअल संवाद किया।

     मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी में जनता ने विश्वास दिखाया है। छत्तीसगढ़ शासन के तीन माह की अवधि पूर्ण हो गई है और 90 दिन में छत्तीसगढ़ सरकार ने बहुत बड़े कार्य किए हैं। आज 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है, जिसके लिए उन्होंने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही वादा निभाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में आवास बनना प्रारंभ हो जाएंगे।

    प्रधानमंत्री ने किसानों को गारंटी दी थी कि हमारी सरकार बनी तो हम 2 साल का बकाया धान बोनस देंगे। अटल जी के जन्मदिवस, सुशासन दिवस पर हम लोगों ने 13 लाख किसानों के बैंक खातों में 3716 करोड़ रुपए का बकाया धान बोनस अंतरित कर इस गारंटी को भी पूरा कर दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी दी थी। हमने इस गारंटी को पूरा करते हुए समर्थन मूल्य का एकमुश्त भुगतान किसानों को किया और 12 मार्च को 24 लाख 75 हजार किसानों को कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए एकमुश्त राशि भी अंतरित कर दी गई है।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि बैंक खाते में आएगी। योजना के तहत राज्य के 70 लाख से अधिक महिलाओं को 655 करोड़ रूपए की प्रथम किश्त उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना प्रदेश में प्रारंभ कर दी गई है और अभी तक रायपुर एवं बिलासपुर से दो बार रामभक्त अयोध्या गए है। आगे भी श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे।

    वनवासियों के पैरों में कांटे न गड़े इसका ध्यान रखेगी सरकार-

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए संग्रहण दर 4000 रूपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चरण पादुका योजना फिर से प्रारंभ की जाएगी। इसके तहत वनवासियों को चरण पादुका दी जाएगी, ताकि उनके पैरों में कांटे न गड़े। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति एवं बीमा की व्यवस्था की जाएगी। सरकार जरूरतमंदों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर देगी। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करेंगे।

    नियद नेल्लानार योजना: 21 सुरक्षा केन्द्र ग्रामीण के लिए बने सुविधा केन्द्र-

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला संवेदनशील जिला है। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैम्प खोले जा रहे हैं और तीन माह में 21 कैम्प प्रारंभ किए है, जो सुविधा केन्द्र भी है। इसके पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से किया जाएगा। इन संवेदनशील क्षेत्रों में आपका अच्छा गांव योजना के अंतर्गत पेयजल, सड़क, शिक्षा, राशन, आधार कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रारंभ होगी। प्रधानमंत्री ने 7 हजार करोड़ रूपए से अधिक राशि रेलवे सेक्टर में दी है। उन्होंने 5 नए जिलों को संवारने तथा वहां के समग्र विकास के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को अर्थव्यस्था के क्षेत्र में विश्व में पांचवें स्थान पर ला दिया है। आने वाले 5 वर्षों में हमारा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। विकसित भारत के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ एवं विकसित जिला की बात भी करनी होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वनोपज एवं खनिज संपदा से भरपूर एवं समृद्ध राज्य है। लघु वनोपज का मूल्य संवर्धन करने की जरूरत है। यहां कोयला, लोहा, सोना, टीन, बाक्साईड जैसे खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

    सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के 498 ग्राम पंचायत चयनित किए गए हैं, जिनमें 800 करोड़ रूपए की लागत से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिले में 10 एकड़ में एकलव्य विद्यालय का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार के होने से अनेक विकास कार्य जिले में हो रहे हैं। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप आवास, बिजली, पानी, अस्पताल, विद्यालय जैसे बुनियादी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। जिले को संवारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डोंगरगढ़ के समीप सोलर पैनल से विद्युत निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, श्री मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक श्री संजीव शाह, श्री कोमल जंघेल, श्री दिनेश गांधी, कंचन बाला भूआर्य, नम्रता सिंह, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सरपंचों-ग्रामीणों से किया वर्चुअल संवाद

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सरपंचों-ग्रामीणों से किया वर्चुअल संवाद

    मुख्यमंत्री ने सरपंच से गांव में चल रहे विकास कार्यों की ली जानकारी

    भारत नेट परियोजना के अंतर्गत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के 144 गांवों में पहुंचा इंटरनेट

    ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों-ग्रामीणों से वर्चुअल जुड़े मुख्यमंत्री

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने भारत नेट परियोजना के अंतर्गत जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत केकतीटोला, गौलीटोला एवं कुंजामटोला के सरपंचों एवं ग्रामीणों से इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने सरपंच से गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत केकतीटोला के सरपंच से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने सबसे पहले ग्राम पंचायत केकतीटोला के सरपंच श्री गोविंद नुरेटी से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। उन्होंने सरपंच को जय जोहार कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सरपंच से पूछा सब बने-बने। सरपंच ने उन्हें बताया कि सब बने-बने है। उन्होंने सरपंच से पूछा कि ग्राम पंचायतों में  क्या-क्या सुविधा है। सरपंच ने बताया कि भारत नेट परियोजना के माध्यम से हर प्रकार की ऑनलाईन सुविधा मिल रही है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, मस्टर रोल सहित अन्य ऑनलाईन सुविधाएं ग्राम पंचायत को मिल रही है और अच्छा नेटवर्क रहता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि सभी के एकाउंट में आ जाती है।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने महतारी वंदन योजना और कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत आदान सहायता राशि के मिलने के संबंध में जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि सभी के खाते में पैसा आ गया है। सरपंच ने धान उपार्जन मूल्य की अंतर राशि मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि भारत नेट के माध्यम से अच्छी सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने सरपंच को ग्राम का अच्छे से विकास करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरपंच आगे चलकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री भी बनते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि वे पहले 5 वर्ष तक पंच थे, उसके बाद सरपंच, विधायक, सांसद से आज मुख्यमंत्री का पद तक पहुंचे हैं। सरपंच ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री आप ने बहुत मेहनत की है। प्रदेश का मुखिया बनने पर बधाई दी। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्राम पंचायत गौलीटोला के सरपंच श्री नोहर धनजय और ग्राम पंचायत कुंजामटोला के सरपंच श्री राजेन्द्र कुमार कंवर से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर ग्रामीण विकास के संबंध में जानकारी ली।
    उल्लेखनीय है कि आकांक्षी जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र को इंटरनेट से जोडऩे के लिए भारत नेट परियोजना के तहत जिले के 144 ग्राम पंचायतों में भारत नेट कनेक्टिविटी शुरू हो गई है। इसके अलावा अन्य ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। भारत नेट परियोजना ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। यह ई-गवर्नेंस, ई-हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, ई-एजुकेशन और पब्लिक इंटरेस्ट एक्सेस सेवाओं को ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने के लिए किया गया है। ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है। भारतनेट के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में इंटरनेट सेवाएं प्रदान की जा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से ग्रामीण भारत के लोग ऑनलाइन सेवाओं तक पहुँच प्राप्त कर सकें।

    इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक श्री संजीव शाह, पूर्व विधायक श्री कोमल जंघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में हितग्राही और नागरिक उपस्थित थे।

  • स्कुल में न्योता भोजन करने पहुंची विप्र महिलाओ ने दिखाई दरियादिली , बच्चो को गर्मी से निजाद दिलाने

    स्कुल में न्योता भोजन करने पहुंची विप्र महिलाओ ने दिखाई दरियादिली , बच्चो को गर्मी से निजाद दिलाने

    शासकीय माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव में कराया गया न्योता भोजन

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव के माध्यमिक विद्यालय में विप्र समाज की महिलाओ ने बच्चो एव शिक्षको को न्योता भोज कराया बता दे की  छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत संचालित न्योता भोजन पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।

    शिक्षक धनु यादव ने बताया की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाईडलाईन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है.

    जिसमें समाजसेवी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और स्कूलों में न्योता भोजन करा रहे हैं । शासकीय माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव  में विप्र समाज की महिलाओ द्वारा न्योता भोजन के रूप में भोजन एवं परोसा गया इस दौरान समाज की महिलाओ को प्रधानपाठक भीमसेन स्वर्णकार समेत शिक्षको ने शालेय परिवार के तरफ़ से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर महिलो ने स्कुल में पड़ रहे गर्मी को देखते हुवे तिन नग सीलिंग फेन उपलब्ध करने की भी बात कही ताकि बच्चो को पढाई में कोई बाधा न आ सके इस मौके पर ब्राम्हण समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शारदा शर्मा, मंजू मिश्रा, सीता शर्मा, गायत्री शर्मा, ममता शर्मा,मालती शर्मा, वंदना शर्मा, कंचन तिवारी ,स्नेहलता तिवारी, रजनी शर्मा, दीपा शर्मा, सुनीता शर्मा, निक्की तिवारी, पूनम शर्मा, विभा तिवारी, सरिता मिश्रा, सीमा शर्मा, यामिनि शर्मा, भाग्य श्री शर्मा, स्मृति मिश्रा, सहित बीआरसी वेदानन्द आर्य, सीएससी धनुराम यादव, अंकित शर्मा, सौरभ शर्मा , वीरेंद्र तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे

  • गृह ग्राम में 19 सड़कों के भूमिपूजन किया विधायक रायमूनी ने

    गृह ग्राम में 19 सड़कों के भूमिपूजन किया विधायक रायमूनी ने

    जशपुर : 19 सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपने गृह ग्राम पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत करते हुवे विधायक के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। ग्रामीणों ने यहां विधायक के जयकारा का नारा लगाते हुवे ऐसे ही विकास कार्यों को करते हुवे सभी का दिल जीतने का बात कहा।वहीं जशपुर विधायक भी अपने गृह ग्राम में ग्रामीणों ने मिले अपार प्रेम और प्यार का आभार व्यक्त किया।

    ज्ञात हो कि बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कवई में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान(PM JANMAN) के तहत स्वीकृत 19 सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था,यह सभी स्वीकृति जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के प्रयास से राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही दिलाया गया।उक्त सभी स्वीकृति के बाद आज विधिवत ग्राम कवई में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मौजूद रही।गृह ग्राम में ही विकास की बयार लाने पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े की थाप और पुष्प गुच्छों से जमकर स्वागत किया।जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती भगत ने कहा कि आपकी बेटी आज आपने गांव घर आई है,जिस विश्वास और उम्मीद से आपने अपनी बेटी को चुनाव में जिताकर विधायक बनाया है इस कर्तव्य को पूरा करते हुवे यहां 19 सड़कों को स्वीकृति दिला आज भूमिपूजन किया जा रहा है।क्षेत्र के विकास व उत्थान के लिए आपकी यह बेटी संकल्पबद्ध है।जल्द ही क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजन बना और भी कार्य होंगे। फिल्हाल ग्रामीणों की मांग पर आज 51.61 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति पश्चात भूमिपूजन किया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम कवई में विकास कार्यों में गति आने पर जशपुर विधायक का आभार व्यक्त करते हुवे हूं ही विकास कार्य तेजी से करने का बात कहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,पंडरा पाठ मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर यादव,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सन्ना मण्डल अध्यक्ष मंगल राम, सुरेश राम, जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, पंडरा पाठ मण्डल प्रभारी जुगनू,कवाई सरपंच सुमित्रा भगत, यादव ,कामरिमा सरपंच सुरेंद्र भगत,मुक्ता यादव,नासिरुलाह सिद्दकी,काजल राय,मनोज कुमार, राजेश, राजेन्द्र, गुड्डू, बुल्लू,पिताम्बर, मोहर साय, इलियास अंसारी,बलवंत गुप्ता,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा, दिवाकर यादव, PWD बगीचा के कार्यपालन अभियंता ,इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

  • मोदी की गारंटी सेंट्रल ने किया 50% DA,CG में भी हो लागू – लालबहादुर साहू स्थानांतरित संगठन

    मोदी की गारंटी सेंट्रल ने किया 50% DA,CG में भी हो लागू – लालबहादुर साहू स्थानांतरित संगठन

    मोदी की गारंटी सेंट्रल ने किया 50% DA,CG में भी हो लागू – लालबहादुर साहू स्थानांतरित संगठन

    रायपुर:- छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार सत्ता पर थे तब से यंहा के कर्मचारी अधिकारी DA में पीछे चल रहे हैं सही वक्त पर DA ना देने से कर्मचारी अधिकारी के नाराजगी का असर भी देखने को मिला,जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुवा बीजेपी सरकार भी वही रास्ते पर चले है इससे पहले DA के लिए इतना इंतजार, ज्ञापन व आंदोलन कभी नही करना पड़ता था बीजेपी मोदी की गारंटी की बात तो कर रहे है लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी सेंट्रल ने अपने कर्मचारियों का DA में इजाफा कर 50% कर दिया लेकिन छ ग राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को 8% पीछे कर दिए है जिससे कर्मचारी वर्ग बहुत नाराज भी हैं ।

     प्रांत अध्यक्ष स्थानांतरित संगठन छत्तीसगढ़ व्याख्याता एल बी एवं समस्त संगठन श्री लाल बहादुर साहू ,श्री भुवनेश्वर प्रताप प्रांतीय सचिव श्री महादेव साहू , महिला प्रांतीय संचालक श्रीमती शशि सिंह प्रांतीय संयोजक श्रीमती सरोज यादव व श्री वी.एन.मंगेशकर , श्रीमती लावण्यता वर्मा , श्रीमती रजनीगंधा, श्रीमति सरिता त्रिपाठी , श्री रामचंद्र साहू,श्रीमती सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, श्रीमती सरिता शर्मा , श्रीमती खेन दीवान ,श्रीमति रचना वर्मा ,श्री निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , श्री रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन , ओमप्रकाश साहू इत्यादि ने आचार संहिता से पहले होली की सौगात देकर सेंट्रल के समान राज्य में भी 8% DA देकर मोदी की गारंटी लागू करने तत्काल मांग की है ।neeraj,harit,

  • जशपुर जिले में नहीं थम रही गांजा की तस्करी, लाखो का गांजा जब्त, महिला पुरुष इनोवा कार सहित गिरफ्तार,

    जशपुर जिले में नहीं थम रही गांजा की तस्करी, लाखो का गांजा जब्त, महिला पुरुष इनोवा कार सहित गिरफ्तार,

    जशपुर जिले में नहीं थम रही गांजा की तस्करी, लाखो का गांजा जब्त, महिला पुरुष इनोवा कार सहित गिरफ्तार

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। जशपुर जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड़ पर है। पूरे जिले में अपराधिक मामला, नशाखोरी, गांजा की अवैध रूप से बिक्री और मारपीट जैसे घटनाओं पर अंकुश लग रहा है। नवनिर्मित चौकी कोल्हेंन झरिया की पुलिस ने ओडिशा से ला रहे 23 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के सरहद पर हाल ही में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस ने कोल्हेंन झरिया में नया चौकी स्थापित किया है जहां नवपदस्थ चौकी प्रभारी संतोष तिवारी,प्रधान आरक्षक लव कुमार की टीम  ने मुस्तैदी के साथ खारुन नदी पुलिया के पास हाथीबेड़ के समीप घेराबंदी कर एक इनोवा कार क्रमांक यूपी 80 एयू 4444 को धर दबोचा। कार में बैठे महिला पुरुष ने अपने आप को पति-पत्नी बताया और पारिवारिक कार्य से इस ओर आने की बात कह पुलिस को गुमराह करना चाही।पुलिस ने इनोवा की सघन चेकिंग की तो पीछे की सीट के नीचे बने बक्से में लगभग 23 किलो गांजा के पैकेट बरामद हुए हैं। आरोपी पति पत्नी राजेश बोखरा व प्रतिमा निवासी तलसरा राजपत्रा थाना उड़ीसा निवासी हैं जो गांजा को छत्तीसगढ़ इलाके में खपाने के उद्देश्य से आए हुए थे। neeraj,harit,

  • बाईक स्टंट कर रहे युवक ने मासूम समेत 3 को लिया अपनी चपेट में, खुद भी बुरी कदर घायल देखे वीडियो, बाईक की स्पीड देखकर लोगो की रूह कांप काँप गयी

    बाईक स्टंट कर रहे युवक ने मासूम समेत 3 को लिया अपनी चपेट में, खुद भी बुरी कदर घायल देखे वीडियो, बाईक की स्पीड देखकर लोगो की रूह कांप काँप गयी

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बाईक स्टंट कर रहे युवक ने मासूम समेत तिन को लिया अपनी चपेट में, खुद भी बुरी कदर घायल देखे वीडियो, बाईक चलाया जाता है बाईक की स्पीड देखकर लोगो  की रूह कांप काँप गयी

    देखे वीडियो

     

error: Content is protected !!