शासकीय माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव में कराया गया न्योता भोजन
पत्थलगांव के माध्यमिक विद्यालय में विप्र समाज की महिलाओ ने बच्चो एव शिक्षको को न्योता भोज कराया बता दे की छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत संचालित न्योता भोजन पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।
शिक्षक धनु यादव ने बताया की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाईडलाईन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है.
जिसमें समाजसेवी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और स्कूलों में न्योता भोजन करा रहे हैं । शासकीय माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव में विप्र समाज की महिलाओ द्वारा न्योता भोजन के रूप में भोजन एवं परोसा गया इस दौरान समाज की महिलाओ को प्रधानपाठक भीमसेन स्वर्णकार समेत शिक्षको ने शालेय परिवार के तरफ़ से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर महिलो ने स्कुल में पड़ रहे गर्मी को देखते हुवे तिन नग सीलिंग फेन उपलब्ध करने की भी बात कही ताकि बच्चो को पढाई में कोई बाधा न आ सके इस मौके पर ब्राम्हण समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शारदा शर्मा, मंजू मिश्रा, सीता शर्मा, गायत्री शर्मा, ममता शर्मा,मालती शर्मा, वंदना शर्मा, कंचन तिवारी ,स्नेहलता तिवारी, रजनी शर्मा, दीपा शर्मा, सुनीता शर्मा, निक्की तिवारी, पूनम शर्मा, विभा तिवारी, सरिता मिश्रा, सीमा शर्मा, यामिनि शर्मा, भाग्य श्री शर्मा, स्मृति मिश्रा, सहित बीआरसी वेदानन्द आर्य, सीएससी धनुराम यादव, अंकित शर्मा, सौरभ शर्मा , वीरेंद्र तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे