जशपुर जिले में नहीं थम रही गांजा की तस्करी, लाखो का गांजा जब्त, महिला पुरुष इनोवा कार सहित गिरफ्तार,
जशपुर जिले में नहीं थम रही गांजा की तस्करी, लाखो का गांजा जब्त, महिला पुरुष इनोवा कार सहित गिरफ्तार
जशपुर। जशपुर जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड़ पर है। पूरे जिले में अपराधिक मामला, नशाखोरी, गांजा की अवैध रूप से बिक्री और मारपीट जैसे घटनाओं पर अंकुश लग रहा है। नवनिर्मित चौकी कोल्हेंन झरिया की पुलिस ने ओडिशा से ला रहे 23 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के सरहद पर हाल ही में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस ने कोल्हेंन झरिया में नया चौकी स्थापित किया है जहां नवपदस्थ चौकी प्रभारी संतोष तिवारी,प्रधान आरक्षक लव कुमार की टीम ने मुस्तैदी के साथ खारुन नदी पुलिया के पास हाथीबेड़ के समीप घेराबंदी कर एक इनोवा कार क्रमांक यूपी 80 एयू 4444 को धर दबोचा। कार में बैठे महिला पुरुष ने अपने आप को पति-पत्नी बताया और पारिवारिक कार्य से इस ओर आने की बात कह पुलिस को गुमराह करना चाही।पुलिस ने इनोवा की सघन चेकिंग की तो पीछे की सीट के नीचे बने बक्से में लगभग 23 किलो गांजा के पैकेट बरामद हुए हैं। आरोपी पति पत्नी राजेश बोखरा व प्रतिमा निवासी तलसरा राजपत्रा थाना उड़ीसा निवासी हैं जो गांजा को छत्तीसगढ़ इलाके में खपाने के उद्देश्य से आए हुए थे।