Author: admin

  • प्रधानमंत्री ने (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया

    प्रधानमंत्री ने (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया

    लाभ पहुंचता देखकर मैं भावुक हो जाता हूं क्योंकि मैं उनसे अलग नहीं हूं और आप ही मेरा परिवार हैं’’ः श्री नरेन्द्र मोदी

    समाज के हर वर्ग का सहारा बनकर राष्ट्रीय विकास की रूपरेखा निर्धारण, संकल्पित व साहसिक नीतियों से ही संभव: मंत्री श्री केदार कश्यप

     

     प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोज़गार आधार जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया। साथ ही देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों का ऋण सहायता स्वीकृत किया। शहीद स्मारक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया। साथ ही  अंत्योदय स्वरोजगार योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण राशि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री श्री केदार कश्यप थे। अध्यक्षता सांसद श्री सुनील सोनी ने की। साथ ही उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहु और कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे।
    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से अपना संबोधन दिया। मंत्री श्री केदार कश्यप ने संबोेधित करते हुए कहा कि भारतीय गणतंत्र विभिन्नताओं से पूर्ण है, ऐसे में समाज के हर वर्ग का सहारा बनकर राष्ट्रीय विकास की रूपरेखा निर्धारण संकल्पित व साहसिक नीतियों से ही संभव होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर भू-भाग में बसे वंचित परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल करने जो मार्गदर्शन दिया है, उसके अधीन विगत 10 वर्षों में सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय ने समावेशी मॉडल पर तेजी से काम किया है। इसके लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और इनके सशक्तिकरण हेतु रियायती ब्याज दर पर वित्तीय सहायता सहित संपूर्ण मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में सांसद श्री सुनील सोनी ने संबोधन दिया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अतिथियों को पुस्तक भेंट स्वरूप दिया गया।
    उल्लेखनीय है कि सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जन कल्याण अर्थात सूरज पोर्टल आज प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया। इसके माध्यम से वंचित वर्गों के 01 लाख उद्यमियों को ऋण सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन मोड पर ऋण राशि स्वीकृति का भी प्रावधान किया गया है।

  • कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र स्वच्छ शहर और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र स्वच्छ शहर और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    नगर निगम रायपुर और भिलाई में नगरीय ठोस अपशिष्ट आधारित कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू

    परियोजना को पूरा करने के लिए राज्य सरकार करेगी हर संभव सहयोग : उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव

    बायो गैस संयंत्र प्रतिदिन लगभग 200 से 250 मीट्रिक टन कचरे का उपयोग कर जैव ईंधन का उत्पादन करेगा

    भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड दो संयंत्रों में लगभग 100 करोड़ रूपए का करेगा निवेश

     

    नगर निगम रायपुर और भिलाई में नगरीय ठोस अपशिष्ट आधारित कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना स्वच्छ शहर और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में, नगर पालिका निगम रायपुर और नगर पालिका निगम भिलाई में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कम्प्रेस्ड बायो गैस उत्पादन संयंत्र की स्थापना के लिए किए गए त्रिपक्षीय समझौते के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

    कार्यक्रम में रायपुर और भिलाई नगर निगम में 100-150 टन प्रति दिन क्षमता के नगरीय ठोस अपशिष्ट पर आधारित कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना के लिए भारत सरकार के उपक्रम भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड, राज्य के नगर पालिक निगम रायपुर और भिलाई तथा छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण के मध्य त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित सरकार, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनुराग सारावगी, नगर पालिका निगम रायपुर के कमिश्नर श्री अविनाश मिश्रा और नगर पालिका निगम भिलाई के कमिश्नर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक अवसर है। जब स्वच्छ राज्य और स्वच्छ ऊर्जा के लिए एक महत्वपूर्ण  एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थापित होने वाले दो कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्रों में लगभग 200 से 250 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट का उपयोग प्रतिदिन जैव ईंधन के उत्पादन में किया जाएगा। भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य में इन दो संयंत्रों की स्थापना के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संयंत्रों की स्थापना से राज्य में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 60 हजार मानव दिवस प्रतिवर्ष रोजगार का सृजन होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्रों में पूर्ण क्षमता से उत्पादन एवं विक्रय होने पर राज्य को प्रतिवर्ष 45 लाख रुपए का जीएसटी प्राप्त होगा। साथ ही संयंत्र में सह-उत्पाद के रूप में जैविक खाद होगा। इससे छत्तीसगढ़ में जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्रों की स्थापना से राज्य शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने समझौते में शामिल सभी पक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

    उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ शहर और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार अग्रसर है। इस परियोजना से हमारे नागरिकों को स्वच्छ ऊर्जा के साथ रोजगार के भी अवसर मिलेंगे। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग इस परियोजना के प्रत्येक चरण में पूर्ण सहयोग और संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से भारत सरकार की योजनाओं का सतत लाभ रायपुर और भिलाई शहर के नागरिकों को प्रदान किए जा रहे हैं।

    इस अवसर पर मुख्य सचिव  श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पी. दयानंद, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव श्री बासवराजू एस., भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड मुंबई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस : कलेक्टर-एसपी के कार्याें से ही सरकार की छवि बनती है : मुख्यमंत्री श्री साय

    कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस : कलेक्टर-एसपी के कार्याें से ही सरकार की छवि बनती है : मुख्यमंत्री श्री साय

    संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ काम करें

    अन्नदाता किसानों को दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े

    बस्तर में सुरक्षा कैंप की छवि सुविधा कैंप के रूप होनी चाहिए

    कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने जनहित में संचालित कार्यों की समीक्षा की

    संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ काम करें

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस लेकर शासन की योजनाओ और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज तीन महीने के बाद  कलेक्टर-एसपी कांफ्रेस हो रही है। तीन महीने के भीतर ही निश्चित रूप से आप लोगो के सहयोग से हमारी सरकार ने जनता के विश्वास के मुताबिक बहुत से काम किये हैं और मोदी जी की गारंटी को पूरा किया है। हमें और भी अच्छा काम करने की जरूरत है। जनता ने हमें विश्वास से बैठाया है, हमें जनता के विश्वास के मुताबिक और अच्छा काम करना है। मोदी की गारंटी में विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमको सरकार में बैठाया है, इस तीन महीने में हमने बहुत काम किया है, प्रधानमंत्री आवास योजना, बकाया धान का बोनस, धान की बम्पर खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 की दर से, कल अंतर की राशि भी दे दिए। महतारी वंदन योजना के तहत पहली किश्त की राशि भी जारी हो गई है। एक तरह से 3 महीने में हमने बहुत काम किया है।

    संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ काम करें

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजना प्रदेश में संचालित है। सभी योजनाओं को प्रदेश की अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने की आवश्यकता है, कलेक्टर ध्यान रखे कि जिला प्रशासन की तरफ से योजना पहुचाने में किसी भी तरह की कोताही न हो, ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। हमारे प्रधानमंत्री अपने आपको प्रधानमंत्री नही मानते वो भी अपने आपको जनसेवक ही मानते हैं। हम सब भी लोक सेवक हैं, हम सबका उद्देश्य जनसेवा है। कलेक्टर से लेकर पटवारी तक और एसपी से लेकर आरक्षक तक हम सबको जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा।

    कामों को टालने की प्रवृत्ति राजस्व अधिकारी बदले

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राजस्व विभाग में कई तरह की शिकायत मिल रही हैं। ग्रामीण स्तर में पटवारी, आरआई द्वारा बंटवारा, नामातंरण का काम ठीक से और त्वरित रूप से नही होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कामों को टालने की पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदले। सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत ना आने पाए। आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। जो भी आवश्यक दस्तावेज की जरूरत राजस्व विभाग के अधिकारियों से हो लोगों को तत्काल मिल जाए।

    अधिकारी-कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 दिन का सप्ताह हो गया है, 5 दिन पूरे तन्मयता से कार्य हो। दफ्तरों में सभी समय पर उपस्थित हो जाये यह सुनिश्चित किया जाए। पूरी पारदर्शिता के साथ प्रदेश सरकार और भारत सरकार की योजना लोगों तक पहुचे इस ओर जिला प्रशासन ध्यान दे। हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि अपने प्रदेश में सुशासन देंगे। इस पर भी आप लोग विशेष ध्यान दे। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकसित भारत की बात करते हैं, हमें भी विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित जिला बनाने की आवश्यकता है, उसी के अनुरूप कार्य हों।

    कलेक्टर-एसपी के कार्य से ही सरकार की छवि बनती है। जिला प्रशासन के अच्छे कार्य से ही जनता आप लोगों की तारीफ हमसे करती है। आप लोगों की तारीफ जनता से हमे प्राप्त होने चाहिए। हमारे किसान अन्नदाता है और छत्तीसगढ़ में ज्यादातर किसान ही है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसानों को दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े। किसानों का कार्य समयावधि में पूरा हो यह सुनिश्चित किया जाए।

    डीएमएफ फंड का दुरूपयोग न हो

    डीएमएफ फंड में भारी भ्रष्टाचार पिछली सरकार में हुआ है। डीएमएफ फंड की राशि खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए होती है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए यह राशि खर्च की जाए। डीएमएफ की राशि की उपयोग के लिए भारत सरकार से नियम तय है, नियमानुसार ही यह राशि ख़र्च हो। इस पर सख्ती से ध्यान दिया जाए, इस राशि का बिल्कुल भी दुरुपयोग नही होना चाहिए।

    कार्य एजेंसी और ठेकेदार पर निगरानी रखें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाना चाहते हैं, इसलिए इन कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए। सबसे पहले जल स्रोतों का पता लगाया जाए, इसके बाद टंकी बनाने, पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाए। जलजीवन मिशन योजना से लोगों को लाभ हो, पेयजल मिले यह सुनिश्चित हो। कार्य एजेंसी और ठेकेदार पर निगरानी हो ताकि सही कार्य हो सके।

     तेंदूपत्ता संग्राहकों को समय पर पारिश्रमिक का भुगतान करें

    तेंदूपत्ता खरीदी का समय आ गया है, शासन द्वारा प्रति मानक बोरा 5500 की दर निर्धारित की गई है। यह ध्यान रखें कि तेंदूपत्ता संग्रहकों समय पर पारिश्रमिक भुगतान तथा उनके उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य ठीक से चलें और समय पर भुगतान हो। मजदूरी के लिए मजदूरों को भटकना न पड़े। जितने भी स्वीकृत कार्य है, समय पर कार्य प्रारंभ हो और पूरा हो यह भी सुनिश्चित की जाएं।

    प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाएं

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारी सरकार ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को पिछले 5 साल में आवास मिलना था वे मकान से वंचित हो गए थे और जिनके घर का कार्य अधूरा है जिसके कारण उन्हें बिना छत के रहना पड़ा। उन सभी मकानों को तेजी से पूर्ण कराया जाए। इस योजना की जिला स्तर पर निरंतर समीक्षा की जाए। राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए एवं राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए।

    बैंकों से लोगों को राशि आहरण करने में न हो कठिनाई  

    महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में योजना पहली किश्त भेज दी है। इसी तरह कृषक उन्नति योजना की राशि भी किसान भाइयों को भेज दी गई है। उपरोक्त राशि के आहरण में हितग्राहियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इस संबंध में बैंकों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। डॉयरेक्ट बेनिफिट स्कीमों में शासन की ओर से राशि अंतरित किए जाने के बाद भी कुछ हितग्राहियों को खातों में राशि न पहुंच पाने की शिकायत रहती है, उनका तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, जन-धन खाता, सुरक्षा बीमा योजना आदि सभी योजनाओं में हमें सेच्युरेशन की स्थिति प्राप्त करनी है। अतः इस लक्ष्य को केंद्र में रखकर कार्य किया जाए।

    बस्तर में सुरक्षा कैंप की छवि सुविधा कैंप के रूप होनी चाहिए

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर के मावोवादी आंतक को नियंत्रित करने के लिए स्थापित किए गए सुरक्षा कैंप की छवि लोगों में सुविधा केंप के रूप होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को बुनयादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नियद नेल्लानार योजना शुरू की है। इस योजना में कैंप के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे के गांव में लोगों को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं दी जानी है। इसका बेहतर क्रियान्वयन किया जाए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हुए पुलिस अधीक्षक कांफ्रेस में दिए गए निर्देशों का पालन फील्ड में दिखना शुरू हुआ है लेकिन फिर भी पुलिस विभाग में अभी और कसावट लाने की आवश्यकता है। अपराधियों में कानून का भय होना चाहिए और आम नागरिक सभी तरह से भयमुक्त होने चाहिए। आम नागरिक भयमुक्त होकर सहजता से जीवन यापन कर सकें, हमें ऐसे वातावरण का निर्माण करना है। महिलाओं से संबंधित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में नए कानून लागू हो चुके हैं। इन नए कानूनों के अनुरूप पुलिस को स्वयं को ढालना होगा और प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। बस्तर में हमने नियद नेल्लानार योजना शुरू की है। इस योजना के क्रियान्वयन में आप लोगों की आपसी तालमेल के साथ-साथ जनभागीदारी की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होगी।

    कलेक्टर-एसपी कांफ्रेस में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, एडीजी इंटेलिजेंस श्री अमित कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव श्री राहुल भगत, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री मुकेश बंसल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री दयानन्द पी. और डॉ. बसवराजू एस. उपस्थित थे।

  • सड़क हादसे के दौरान दिखा यातायात पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

    सड़क हादसे के दौरान दिखा यातायात पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

    सड़क हादसे के दौरान दिखा यातायात पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- पत्थलगांव क्षेत्र में यातायात पुलिस की मानवता को दर्शाता हुआ एक एक और खबर सामने आई है यहा पदस्थ ट्रैफिक जवान लोगों की मदद करने के लिए अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में सड़क पर पड़े घायल को उन्होंने समय रहते अस्पताल पहुंचाया है.  जहां उसका इलाज चल रहा हैं. बता दे की इन दिनों किलकिलेश्वर धाम में महाशिव रात्री मेला चल रहा है जिसकी वजह से पत्थलगांव किलकिला मार्ग में वाहनों की आवाजाही बढ़ गयी है साथ ही सड़क दुर्घटना के मामले भी रोजाना सामने आ रहे है एसे में यहा ड्यूटी में तैनात यातायात दल घायलों के लिए राहत के रूप में उभरकर सामने आ रहे है बुधवार को किलकिला मार्ग  जियतभान लकड़ा निवासी इला बाईक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया सड़क किनारे तडपते घायल को राहगीरों ने देखा तो तत्काल यातायात दल को इसकी सुचना दी यातायात दल के लोगो ने फ़ौरन समय न गवाते हुवे एम्बुलेंस की प्रतीक्षा करना छोड़ मौके की नजाकत को देख अपने हाथो से घायल को उठाकर पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजकर इलाज की व्यवस्था की बता दे की इससे पूर्व भी कई मर्तबा यातायात दल द्वारा सड़क हादसों में घायल लोगो को समय पर चिकत्सा उपलब्ध करा कर जान बचाया जा चूका हैneeraj,harit,

     

     

     

     

     

     

  • मिडिल स्कूल बूचाटोला में आयोजित हुआ बिदाई समारोह …..

    मिडिल स्कूल बूचाटोला में आयोजित हुआ बिदाई समारोह …..

    मिडिल स्कूल बूचाटोला में आयोजित हुआ बिदाई समारोह …..

    7 वीं एवं 6 वीं के स्कूली बच्चों ने कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को दी बिदाई….

    सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शिक्षको व रसोइयों को कक्षा आठवीं के बच्चो ने किया सम्मानित….

    छुरिया /-

           विगत दिनों शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बूचाटोला में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वीं एवं 7 वीं के छात्र छात्राओं ने कक्षा आठवीं के बच्चों को बिदाई दिया।

            बिदाई समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे बिदाई गीत, देशभक्ति गीत, कविता, भाषण आदि। 

         शाला नायक एवं छात्रा प्रतिनिधि कुमारी ढामीन, हेमलता, पुनेश्वरी, दिशा, विशाल, टेमन, हरीश सहित अन्य छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का गुलदस्ता भेंटकर व गुलाल लगाकर स्वागत किया। छात्र छात्राओं के द्वारा अतिथियों एवं शिक्षको को पेन देकर सम्मानित किया गया।

             कक्षा छठवीं एवं सातवी के बच्चों इशिका, पूनम, ज्योति, देवकुमार, हिमांचल, आयुष, चांदनी आदि ने कक्षा आठवीं के बच्चों को गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया। 

          कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा मिडिल स्कूल के तीनो रसोइया दीदियों को एक एक साढ़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती रीना जगनीत ने किया।

              कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच श्रीमती पवन बाई ध्रुवे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। वहीं स्थानीय पंच श्रीमती मीना बाई मेश्राम एवं श्रीमती सीता बाई मेश्राम, संकुल शैक्षिक समन्वयक संभू राम साहू, मिडिल एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकगण श्रीमान अधीन राम साहू, जाकेश साहू तथा शिक्षकगण दुर्वासा दास साहू, किशोर दास वैष्णव, प्राथमिक शाला के प्रभारी शिक्षक बीरेंद्र साहू एवं नारद सिंह सहारे, शिक्षिका रीना जगनीत आदि विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

              अतिथियों ने छात्र छात्राओं को छात्र जीवन का महत्व बताते हुए पूरे विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहकर शिक्षा पूरी करने व जीवनभर माता पिता और गुरुओं के बताए रास्ते पर चलकर जीवन सफल बनाने हेतु आशीर्वचन दिए।

  • जे.जे.एम.पी. (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता,

    जे.जे.एम.पी. (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता,

     जे.जे.एम.पी. (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता,

    *⏺️ जशपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से सरगना सहित कुल 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,*

    *⏺️ टुनेश लकड़ा उर्फ रवि के विरूद्ध बलरामपुर जिले के विभिन्न थानों में एवं झारखंड के विभिन्न थानों में हमला/मुठभेड़, डकैती, आगजनी, अपहरण जैसे कुल 31 अपराध दर्ज,*

    *⏺️ आरोपियों से हथियार, जिंदा राउंड, नक्सली ड्रेस एवं अन्य सामग्री बरामद।*

    *गिरफ्तार आरोपीगण:-* 

     

    *1. टुनेश लकड़ा उर्फ रवि उम्र 36 साल निवासी लम्बो थाना मंडरिया चौकी बरगढ़ (झारखंड)।*

    *2. रंजीत कुमार महतो उम्र 29 साल निवासी गरमुर्गी थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग (झारखंड)*

    *3. हेरमन कुमार गन्नुम निवासी टिकैतबंध थाना मुण्डा चतरा (झारखंड)।*

    *4. राम लकड़ा उम्र 45 साल निवासी गढ़िया थाना भण्डरिया (झारखंड)*

    *5. तब्सुम अहमद उम्र 27 साल निवासी नेवरी थाना पाण्डू जिला पलामू (झारखंड),*

    *6. गुलाम शहजादा उम्र 21 साल निवासी बनडेगा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) वर्तमान निवास-ग्राम जोकबहला थाना नारायणपुर।* 

     

    *जप्त सामग्री:-*

    1. 01 नग एके-47,

    2. 01 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चांपड़ 01 नग।

    3. नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री। 

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ———00———–

                                       ➡️झारखंड पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि बलरामपुर एवं जशपुर क्षेत्र में टुनेश लकड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है, उनके पास आधुनिक हथियार है। इस सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डाॅ. लाल उम्मेद सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराते हुये तत्काल टीम का गठन कर संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। संयुक्त टीम का नेतृत्व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर जिला बलरामपुर के द्वारा किया गया। टीम द्वारा जधपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर एवं कुनकुरी में दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं उनके कब्जे से 01 नग एके-47, 01 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चांपड़ 01 नग, नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जप्त किया गया है।  

                                        ➡️पुलिस द्वारा ग्राम करमा थाना नारायणपुर जिला जशपुर से नक्सल सदस्य 1. राम लकड़ा उम्र 40 साल निवासी गढ़िया थाना भण्डरिया (झारखंड), 2 रंजीत महतो उम्र 30 साल निवासी ओरगी थाना विष्णुगढ़ (झारखंड) एवं 3- हेरमन कुमार गन्नुम निवासी टिकैतबंध थाना मुण्डा चतरा (झारखंड) को संयुक्त रूप से कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। वे करमा ग्राम में किरायेदार के रूप में विगत सप्ताह से निवासरत थे। गुलाम शहजादा को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है।

                                              ➡️तत्पष्चात् गिरफ्तार आरोपियों की निषानदेही पर दबिश देकर कुनकुरी से जे.जे.एम.पी. सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि को उसके साथी तब्सुम अहमद के साथ मोहम्मद सद्दाम के मकान में किराये पर निवासरत था, जहाॅं से दोनों को संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तब्सुम अहमद चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है, जो वर्तमान में किराये के मकान में कुनकुरी में आकर रहता था। 

                                     ➡️तब्सुम अहमद इनके लगातार संपर्क में था एवं उसके द्वारा बलरामपुर क्षेत्र से टुनेश लकड़ा उर्फ रवि को वाहन से लाकर कुनकुरी में साथी के रूप में रखा था।

                                    ➡️टुनेश लकड़ा उर्फ रवि वर्तमान में झारखंड के जिला गढ़वा एवं छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। इसके विरूद्ध जिला बलरामपुर में 13 प्रकरण एवं झारखंड में 18 प्रकरण कुल 31 प्रकरण पंजीबद्ध है।

                             ➡️टुनेष लकड़ा उर्फ रवि (झारखंड जन मुक्ति परिषद) को वर्ष 2012 में थाना शंकरगढ़ के अप.क्र. 124/2009 धारा 364, 302, 120(बी), 34 भा.द.वि. 8(1)(3)(5) छ.ग. जन सुरक्षा अधिनियम् के तहत् जारी स्थाई वारंट में दिनांक 13.05.2012 को गिरफ्तार किया गया था।    

                                   ➡️टुनेष लकड़ा उर्फ रवि जे.जे.एम.पी. सदस्य जेल से छूटने के बाद वर्तमान में जे.जे.एम.पी. के सदस्यों के साथ जिला बलरामपुर, गढ़वा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। 

                              ➡️इस कार्यवाही में जशपुर पुलिस एवं बलरामपुर पुलिस के साथ-साथ झारखंड की गढ़वा पुलिस का विशेष योगदान रहा, जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ सटीक आसूचना साझा की गई। दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय एवं तालमेल के कारण जे.जे.एम.पी. के उक्त दुर्दांत नक्सली एवं उसके सहयोगियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

     

                          ➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है प्रकरण की विवेचना जारी है। 

    neeraj,harit,

    ———00———–

  • कार ट्रक की टक्कर में पत्थलगांव बीइओ समेत तीन बाबू हुवे गंभीर, रायपुर में चल रहा इलाज

    कार ट्रक की टक्कर में पत्थलगांव बीइओ समेत तीन बाबू हुवे गंभीर, रायपुर में चल रहा इलाज

     कार ट्रक की टक्कर में पत्थलगांव बीइओ समेत तीन बाबू हुवे गंभीर, रायपुर में चल रहा इलाज

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर।छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है पत्थलगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत , समेत पत्थलगांव बीईओ कार्यालय में पदस्थ तीन बाबू हीरा लाल गोपाल,राधेश्याम, अरविंद बंजारे जब रायपुर से ब्रेजा कार में वापस लौट रहे थे सिमगा के समीप सड़क में ट्रक से कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए है। बता दे की बीईओ के साथ उनके बाबू रायपुर एक मीटिंग को अटेंड कर वापस पत्थलगांव लौट रहे थे। कार को बीईओ का बाबू अरविंद बंजारे चला रहा था सिमगा के समीप एक ट्रक से उनकी कार बुरी कदर टकरा गई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों का इलाज रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है।neeraj,harit,

  • ब्रेकिंग जशपुर जशपुर पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार, ए के 47 बरामद, एक नक्सली जशपुर जिले का निवासी होना संभावित

    ब्रेकिंग जशपुर जशपुर पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार, ए के 47 बरामद, एक नक्सली जशपुर जिले का निवासी होना संभावित

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    neeraj,harit,

    ब्रेकिंग जशपुर जशपुर पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दरअसल नारायणपुर थाना क्षेत्र से सटे इलाकों में बलरामपुर एवं जशपुर समेत झारखंड  की पुलिस की टीम ने तीन नक्सली को हिरासत में लिया है। इनमें से एक नक्सली के पास एके-47 जैसे बड़े हथियार भी बरामद हुए हैं। खबर है कि तीनों नक्सली में से एक जशपुर जिले का ही निवासी बताया जा रहा है, बता दे कि नक्सलियों द्वारा काफी दिनों से जशपुर जिले में छिपकर  बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना थी सभी नक्सलियों को नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमा ग्राम में पकड़ाने को खबर है। खबर यह भी है कि नक्सलियों द्वारा गांव के स्थानीय लोगों की मदद से गांव में रहकर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जाने लगा था बताया जाता है कि जहां भी रहते थे वहां देर रात पिकअप से संदिग्ध सामान लोडिंग अनलोडिंग होने की भी खबर है।इस मामले में और भी लोगो के पकड़ाए जाने की उम्मीद है।

    बता दे कि जेजे एमपी के सरगना नक्सली को जशपुर पुलिस बलरामपुर पुलिस एवं झारखंड पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा एवं एसपी बलरामपुर एसपी जशपुर एवं झारखंड के पुलिस अधिकारी के उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के मीटिंग हॉल में आज दिनांक को समय 02:30 बजे किया जाना है

  • cg 41 से अधिक जजों का तबादला, यहां जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

    cg 41 से अधिक जजों का तबादला, यहां जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

    cg 41 से अधिक जजों का तबादला, यहां जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बिलासपुर: हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडशियल सर्विस के 41 से अधिक जजों का तबादला आदेश के साथ ही लॉ ऑफिसर्स के प्रभार में बदलाव भी किया है।  (CG Judge Transfer List 2024) जारी आदेश के मुताबिक उच्च न्यायिक सेवा के अफसर बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार विजिलेंस की कमान सौंपी गई है। इसी तरह दुर्ग के फैमिली कोर्ट के मुख्य जज सिराजुद्दीन कुरैशी को हाईकोर्ट की स्थापना शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर के निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।जारी आदेश के तहत रजिस्ट्रार (आई एंड ई) बलराम प्रसाद वर्मा को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) का अतिरिक्त प्रभार, राजनांदगांव के डिस्ट्रिक्ट सेशन जज आलोक कुमार को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (आइ एंड ई), दुर्ग के चतुर्थ अतिरिक्त सत्र एवं जिला सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा को हाईकोर्ट के स्थापना शाखा में अतिरिक्त रजिस्ट्रा, कोरबा जिले के कटघोरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो को हाईकोर्ट के स्थापना शाखा में रजिस्ट्रार (कम्प्यूटरीकरण) , मनेंद्रगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट के आनंद प्रकाश दीक्षित का भी हाईकोर्ट के स्थापना शाखा और राज्य न्यायिक अकादमी में अतिरिक्त निदेशक की जिम्मेदारी दी गई हैं।हाईकोर्ट ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के चार एडिशनल सेशन जजों को स्पेशल जज के तौर पर तबादला किया है। (CG Judge Transfer List 2024) इसमें दुर्ग के एडिशनल सेशन जज संजीव कुमार टामक को दुर्ग, रायपुर के कमर्शियल कोर्ट के जज जयदीप गर्ग को कोरबा, बेमेतरा के एडिशनल सेशन जज पंकज कुमार सिन्हा को रायपुर, अंबिकापुर के एडिशनल सेशन जज मनोज कुमार सिंह को अंबिकापुर में ही पदस्थापना दी है।neeraj,harit,

  •  जमीन विवाद: एक ही परिवार में जमकर चले लाठी डंडे, 8 लोग घायल

     जमीन विवाद: एक ही परिवार में जमकर चले लाठी डंडे, 8 लोग घायल

     जमीन विवाद: एक ही परिवार में जमकर चले लाठी डंडे, 8 लोग घायल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- काडरों के समीप ग्राम कुकरगाँव  में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में आठ लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. दोनों गुट एक ही परिवार के सदस्य हैं. जो जमीन विवाद के चलते एक दूसरे की जान लेने को उतारू हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ कुकरगांव मोहनीपुरी निवासी स्वर्गीय शुद्रो राम यादव के बेटे लक्ष्मण यादव तथा  रामप्रसाद यादव के मध्य अपनी माँ भामा बाई के हिस्से की जमीन को लेकर विवाद इतना गहरा गया की दोनों के परिवार के मध्य जमकर मारपीट की घटना हो गयी, बता दे की इस घटना में एक पक्ष संजय यादव राधिका यादव .टिकेश्वरी यादव .लुकेश्वर यादव एव दुसरे पक्ष भामा बाई . संतोषी यादव. नूरपति यादव .रामप्रसाद यादव, कीया राम, राजकुमार तथा हेमंत यादव के मध्य हुवे मारपीट के मामले में बाग़बहार पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर  पूछताछ कर रही  हैneeraj,harit,

error: Content is protected !!