सड़क हादसे के दौरान दिखा यातायात पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- पत्थलगांव क्षेत्र में यातायात पुलिस की मानवता को दर्शाता हुआ एक एक और खबर सामने आई है यहा पदस्थ ट्रैफिक जवान लोगों की मदद करने के लिए अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में सड़क पर पड़े घायल को उन्होंने समय रहते अस्पताल पहुंचाया है. जहां उसका इलाज चल रहा हैं. बता दे की इन दिनों किलकिलेश्वर धाम में महाशिव रात्री मेला चल रहा है जिसकी वजह से पत्थलगांव किलकिला मार्ग में वाहनों की आवाजाही बढ़ गयी है साथ ही सड़क दुर्घटना के मामले भी रोजाना सामने आ रहे है एसे में यहा ड्यूटी में तैनात यातायात दल घायलों के लिए राहत के रूप में उभरकर सामने आ रहे है बुधवार को किलकिला मार्ग जियतभान लकड़ा निवासी इला बाईक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया सड़क किनारे तडपते घायल को राहगीरों ने देखा तो तत्काल यातायात दल को इसकी सुचना दी यातायात दल के लोगो ने फ़ौरन समय न गवाते हुवे एम्बुलेंस की प्रतीक्षा करना छोड़ मौके की नजाकत को देख अपने हाथो से घायल को उठाकर पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजकर इलाज की व्यवस्था की बता दे की इससे पूर्व भी कई मर्तबा यातायात दल द्वारा सड़क हादसों में घायल लोगो को समय पर चिकत्सा उपलब्ध करा कर जान बचाया जा चूका है