मिडिल स्कूल बूचाटोला में आयोजित हुआ बिदाई समारोह …..
मिडिल स्कूल बूचाटोला में आयोजित हुआ बिदाई समारोह …..
7 वीं एवं 6 वीं के स्कूली बच्चों ने कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को दी बिदाई….
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शिक्षको व रसोइयों को कक्षा आठवीं के बच्चो ने किया सम्मानित….
छुरिया /-
विगत दिनों शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बूचाटोला में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वीं एवं 7 वीं के छात्र छात्राओं ने कक्षा आठवीं के बच्चों को बिदाई दिया।
बिदाई समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे बिदाई गीत, देशभक्ति गीत, कविता, भाषण आदि।
शाला नायक एवं छात्रा प्रतिनिधि कुमारी ढामीन, हेमलता, पुनेश्वरी, दिशा, विशाल, टेमन, हरीश सहित अन्य छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का गुलदस्ता भेंटकर व गुलाल लगाकर स्वागत किया। छात्र छात्राओं के द्वारा अतिथियों एवं शिक्षको को पेन देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा छठवीं एवं सातवी के बच्चों इशिका, पूनम, ज्योति, देवकुमार, हिमांचल, आयुष, चांदनी आदि ने कक्षा आठवीं के बच्चों को गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया।
कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा मिडिल स्कूल के तीनो रसोइया दीदियों को एक एक साढ़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती रीना जगनीत ने किया।
कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच श्रीमती पवन बाई ध्रुवे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। वहीं स्थानीय पंच श्रीमती मीना बाई मेश्राम एवं श्रीमती सीता बाई मेश्राम, संकुल शैक्षिक समन्वयक संभू राम साहू, मिडिल एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकगण श्रीमान अधीन राम साहू, जाकेश साहू तथा शिक्षकगण दुर्वासा दास साहू, किशोर दास वैष्णव, प्राथमिक शाला के प्रभारी शिक्षक बीरेंद्र साहू एवं नारद सिंह सहारे, शिक्षिका रीना जगनीत आदि विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
अतिथियों ने छात्र छात्राओं को छात्र जीवन का महत्व बताते हुए पूरे विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहकर शिक्षा पूरी करने व जीवनभर माता पिता और गुरुओं के बताए रास्ते पर चलकर जीवन सफल बनाने हेतु आशीर्वचन दिए।