Author: admin

  • शिक्षकों की इन समस्याओं को है समाधान की दरकार : शालेय शिक्षक संघ ने उम्मीद जताया, शिक्षकों को निराश नही करेगी विष्णुदेव साय सरकार

    शिक्षकों की इन समस्याओं को है समाधान की दरकार : शालेय शिक्षक संघ ने उम्मीद जताया, शिक्षकों को निराश नही करेगी विष्णुदेव साय सरकार

    शिक्षकों की इन समस्याओं को है समाधान की दरकार : शालेय शिक्षक संघ ने उम्मीद जताया, शिक्षकों को निराश नही करेगी विष्णुदेव साय सरकार

     

    शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल के त्वरित निर्णयों को संगठन ने सराहा, और शिक्षकों की इन लंबित मांगो से अवगत कराया

     

    छ्ग कैबिनेट से प्रदेश के कर्मचारियों को है बड़ी उम्मीदें, क्योंकि अब तक लाभ से रहे वँचित

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे संगठन का प्रदेश प्रतिनिधिमंडल जिनमें प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने छ्ग शासन को प्रदेश के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा वित्तमंत्री ओ पी चौधरी के समक्ष रखते हुए इन मांगो को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है। 

     

    प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने जिन समस्याओ को शासन के समक्ष रखा वे निम्नांकित हैं –

     

    *?उच्चतर वेतनमान:-* शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए उच्चतर वेतनमान – क्रमोन्नत/समयमान की पात्रता के लिए कुल सेवा अवधि की गणना संविलियन दिनांक से की जा रही है अतः 1994-95 से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी अभी भी उच्चतर वेतनमान से वंचित हैं,जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

           पंचायत/नगरीय निकाय में प्रथम नियुक्ति तिथि से कुल सेवा अवधि की गणना का प्रावधान कर शिक्षक एल बी संवर्ग को उच्चतर वेतनमान का लाभ सुनिश्चित करने की कृपा करेंगे।

      

    *?पूर्ण पेंशन :-* राज्य में लागू पुरानी पेंशन योजना की पात्रता तथा पूर्ण पेंशन के लिए शिक्षक एल बी संवर्ग की कुल सेवा अवधि की गणना संविलियन दिनांक से की जा रही है। अतः 1994-95 से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी भी पेंशन की पात्रता व पूर्ण पेंशन से वंचित हैं,जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

           पंचायत/नगरीय निकाय में प्रथम नियुक्ति तिथि से कुल सेवा अवधि की गणना का प्रावधान कर शिक्षक एल बी संवर्ग को पुरानी पेंशन की पात्रता व पूर्ण पेंशन का लाभ सुनिश्चित करने की कृपा करेंगे।

      

    *?वेतन विसंगति का निराकरण:-* स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकीय पदों – सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता को केंद्रीय वेतनमान के अनुरूप क्रमशः लेवल-8, लेवल-9 व लेवल-10 के स्थान पर क्रमशः लेवल-6, लेवल -8 व लेवल-9 के अनुरूप वेतनमान दिया गया है, जिसके कारण व्याप्त वेतन विसंगति से कर्मचारियों को आर्थिक व मानसिक क्षति हो रही है। 

    कृपया समस्त शिक्षकीय पदों पर केन्द्रीय वेतनमान का प्रावधान कर वेतन विसंगति का निराकरण करने का कष्ट करेंगे।

     

    *?पदोन्नति संबंधी :-* स्कूल शिक्षा विभाग में अपर संचालक, संयुक्त संचालक, उप संचालक, प्राचार्य, व्याख्याता व शिक्षकों के पदोन्नति के हजारों पद रिक्त होने के बावजूद भी इन पदों पर वर्षों से पदोन्नति नहीं हुई है जिसके कारण विभाग की कार्यकुशलता नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है तथा योग्य अधिकारी कर्मचारी अवसर से वंचित हो रहे हैं और विभाग में प्रभारवाद हावी है। पदोन्नति के नियमों की विसंगतियों व विभागीय त्रुटियों के कारण न्यायालयीन हस्तक्षेप होते हैं तथा विभागीय अकर्मण्यता व लालफीताशाही के वर्षों से अनेक न्यायालयीन प्रकरण लंबित हैं।

         भर्ती पदोन्नति नियमों में अविलंब आवश्यक सुधार कर विसंगतियों को दूर किया जावे, शैक्षणिक पदों पर कला संकाय व कला विषय के पदोन्नति के पदों का अनुपात फीडिंग कैडर के अनुरूप बढ़ाया जावे, पदोन्नति के नियमों व प्रक्रिया का सरलीकरण करके प्रतिवर्ष समय सारणी बनाकर पदोन्नति के समस्त पदों पर पदस्थापना सुनिश्चित किया जावे।

     

    *?कैडर व्यवस्था की समीक्षा व सुधार :-* 2018 में संविलियन के बाद 2019 में जारी भर्ती पदोन्नति नियम को 05 वर्ष हो गए हैं। वर्तमान में सभी कैडर व सभी पदों की संख्या व अनुपात में परिवर्तन आ चुका है अतः इसकी अविलंब समीक्षा करके विभिन्न पदों व कैडर में कार्यरत कर्मचारियों के अनुपात में पदोन्नति के पदों का विभाजन किया जावे, क्योंकि एल बी संवर्ग की संख्या अधिक होने के बावजूद उनके लिए पदोन्नति के पद अत्यंत कम दिए गए हैं।

     

    *?आत्मानंद योजना की समीक्षा :-* राज्य में संचालित आत्मानंद विद्यालय योजना की पूरी समीक्षा की जावे । आवश्यकता अनुसार सीमित संख्या में उचित स्थानों पर ही ऐसे विद्यालय सुनियोजित ढंग से विभाग के अधीन ही चलाए जावें।इनमें कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति तथा संविदा व्यवस्था को समाप्त किया जावे।

     

    *?प्राचार्य पद पर सीधी भर्ती:-* प्राचार्य के लगभग 3500 रिक्त पदों में से सीधी भर्ती के लगभग 500 पदों पर विगत 28 वर्षों से भर्ती नहीं की गई है,जिससे न केवल पात्र कर्मचारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था व उच्च पदों की कुशलता भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है।

      कृपया प्राचार्य सीधी भर्ती के लगभग 500 पदों पर लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ कर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करावें।

     

    *?पृथक स्थानांतरण नीति:-* स्कूल शिक्षा विभाग के लिए पृथक व स्वतंत्र स्थानांतरण नीति बनाकर केवल ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रतिवर्ष स्थानांतरण का प्रावधान किया जावे। समुचित क्रियान्वयन के लिए आनलाईन सिस्टम बनाकर अधिकतम लोगों को समुचित अवसर प्रदान किया जावे तथा विभाग की कागजी कार्यवाही को कम रखते हुए कार्यकुशलता व पारदर्शिता कायम रखी जावे।

     

    *?सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि:-* उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग की तरह स्कूल शिक्षा विभाग में भी सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष किया जावे।

     

    *?मंहगाई भत्ता:-* केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता प्रदान करने का संकल्प “मोदी की गारंटी” घोषणा पत्र मे किया गया है, अतः संकल्पपूर्ति करते हुए अविलम्ब केंद्र के बराबर देय तिथि से प्रदेश कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता प्रदाय किया जावे।

     

    *?अनावश्यक प्रयोगों पर रोक:-* शैक्षणिक संस्थाओं में वर्षभर नवाचार और प्रशिक्षण आदि की आड़ में अनेक अनावश्यक गतिविधियां भी करवाई जाती हैं जिससे अध्ययन अध्यापन की गति व निरंतरता भी नकारात्मक रूप से प्रभावित होती है। कृपया ऐसी गतिविधियों पर विराम लगावें।

     

    *?संकुल केंद्रों को आहरण संवितरण व अन्य अधिकार:-* वर्तमान में हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों को संकुल केंद्र बनाकर प्राचार्य अथवा व्याख्याता को संकुल प्रभारी बनाया गया है, उन्हें संकुल अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों का आहरण संवितरण अधिकारी बनाया जावे तथा तदनुरूप दायित्व दिए जावें ताकि विकासखण्ड स्तर पर कर्मचारियों की निर्भरता को कम किया जा सके तथा प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा सके।

     

    *?पदनाम के साथ एल बी प्रत्यय के अनुचित प्रयोग पर रोक:-* एल बी संवर्ग के कर्मचारियों के पदनाम के साथ अनावश्यक और अनुचित किंतु अनिवार्य रुप से एल बी प्रत्यय जोड़कर चिन्हांकित किया जाता है। कृपया इस प्रवृत्ति पर रोक लगावें तथा केवल राजपत्र के अनुरूप ही पदनामों के प्रयोग के लिए आदेश प्रसारित करें।

     

    *?कार्य निष्पादन प्रपत्र का सरलीकरण व संधारण की उचित व्यवस्था:-* प्रत्येक वर्ष कार्मिकों का कार्य निष्पादन प्रपत्र भराया जाता है, जो अत्यंत जटिल और कई अवांछनीय जानकारियो का बिंदु रहता है, जिसे सरलीकृत कर, आवश्यक बिन्दुओ को ही शामिल किया जाना चाहिए तथा इसके संधारण की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि बार- बार यह प्रपत्र मंगाने की जरूरत न पड़े।

     

    *?प्रभारवाद की समाप्ति :-* संचालनालय, संभागीय , जिला, व विकासखण्ड के विभिन्न पदों के साथ ही स्कूलों मे ज्यादातर प्राचार्य और प्रधानपाठक के पद रिक्त हैं जो केवल प्रभारियों के भरोसे संचालित हो रहे हैं, अतः उपरोक्त पदो पर शीघ्र पदोन्नति देकर प्रभारवाद से स्कूलों को मुक्त किया जावे।

     

    *?सेटअप में सुधार:-* स्कूलों का वर्तमान सेटअप पुराने आंकड़ो पर आधारित है जो कि अब अव्यवहारिक हो चुके हैं, कही दर्ज संख्या बढ़ गई है कही पर घट गई है,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रदेश के स्कूलों का सेट अप अद्यतन कराया जावे व आवश्यकतानुसार पद सृजित कर व तदनुरूप सुविधाएं प्रदान किया जावे।

     

    *?परामर्शदात्री समितियों का गठन एवं नियमित बैठक :-* राज्य के सर्वाधिक कर्मचारियों वाले स्कूल शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण कर्मचारियों की समस्याएं व असंतोष लगातार बढ़ रही है।

         कृपया राज्य, संभाग, जिला व विकासखण्ड स्तर पर सक्षम अधिकारियों व कर्मचारी संगठनों की परामर्शदात्री समितियों का गठन व उनकी नियमित बैठकों का प्रावधान करते हुए उनके माध्यम से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का कष्ट करेंगे।

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक, उपेन्द्र सिह,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,कैलाश रामटेके,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा,विक्रम राजपूत, द्वारिका भारद्वाज, सुशील शर्मा, दिनेश पाण्डेय, राजेश यादव, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

     

    *वीरेंद्र दुबे*7

    प्रांताध्यक्ष

    *छ्ग शालेय शिक्षक संघ*

  • नशे में बाइक से गिर बेहोश हुवे युवक के मिला पिस्टल,कारतूस और…….

    नशे में बाइक से गिर बेहोश हुवे युवक के मिला पिस्टल,कारतूस और…….

     

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नशे के हालात में है.जिसकी पहचान सीतापुर क्षेत्र निवासी बिलियम केरकेट्टा के रूप में हुई है.

    देखे वीडियो

     

  • सालिक साय की पहल से बदला नकटीमुंडा गांव का ट्रांसफॉर्मर, खुश हुए लोग

    सालिक साय की पहल से बदला नकटीमुंडा गांव का ट्रांसफॉर्मर, खुश हुए लोग

    सालिक साय की पहल से बदला नकटीमुंडा गांव का ट्रांसफॉर्मर, खुश हुए लोग

    जशपुर।कांसाबेल ब्लाक के ग्राम पंचायत नकटीमुंडा में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने पर ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा सालिक साय को अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर डीडीसी सालिक साय ने विद्युत विभाग के अधिकारी से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आग्रह किया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इससे गांव के लोग काफी खुश दिख रहे हैं। सालिक साय के प्रयास से नए ट्रांसफार्मर के लगने से अब लोगों में निर्बाध बिजली मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। लोग अपने चहेते नेता सालिक साय को तत्काल मदद के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं।

    ग्रामीण इसके लिए कई दिनों से प्रयासरत थे। क्योंकि इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की कमी होने से कारण नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी है। नकटीमुंडा में विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ग्राम पंचायत के पंच एवं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव एवं ग्रामीणों ने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को हृदय से आभार व्यक्त किया है और वही सालिक साय ने विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है आए दिन क्षेत्र में हाथियों का झुंड घुमते हुए देखा गया है जिस पर ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी रहती है और बिजली की समस्या से निजात दिलाने में क्षेत्र के जनसेवक सालिक साय का कार्यशैली पहले से सभी को प्रभावित करता रहा है।

  • ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन में शामिल हुई जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,समाज के विकास व उत्थान हेतु हर संभव मदद का विधायक ने दिया आश्वासन

    ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन में शामिल हुई जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,समाज के विकास व उत्थान हेतु हर संभव मदद का विधायक ने दिया आश्वासन

    ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन में शामिल हुई जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,समाज के विकास व उत्थान हेतु हर संभव मदद का विधायक ने दिया आश्वासन

    जशपुर : बगीचा के ग्राम रेंगले में ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन में जशपुर विधायक शामिल हुई।इस दौरान विधायक ने समाज के विकास व उत्थान हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
    ज्ञात हो की बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगले में ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन का आयोजन हुआ,इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुई।कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक का आयोजन समिति द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।जिसके बाद अपने संबोधन में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने समाज की एकजुटता की जमकर सराहना की।श्रीमती भगत ने कहा की ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के विकास व उत्थान के लिए उनकी तरफ से हर संभव मदद के प्रयास किए जाएंगे।अपने समाज के रीति रिवाज और संस्कृति की रक्षा के लिए सभी को खुलकर आगे आने की आवश्यकता है,इस वक्त ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज पूरी तरह एकजुट और एकसाथ नजर आ रहा है,ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के सभी लोग अपने समाज के रीति रिवाज और संकृति की रक्षा के लिए कार्य करने एक साथ संकल्प लें और इस हेतु कार्य योजना बना कार्य भी करें।कार्यक्रम के दौरान ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल के तरफ से सामाजिक भवन निर्माण हेतु मांग किया गया।जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने दिया है। इस सामाजिक कार्यक्रम में जशपुर विधायक के शिरकत करने पर ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के सभी लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
    इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश राम भगत,शंकर गुप्ता,रीना बरला,सलोने मिश्रा,हरीश यादव,महेंद्र सिंह,कुंवर यादव,जितेंद्र गुप्ता,सविता द्विवेदी,त्रिलोचन यादव,शुभम जिंदल,आशुतोष राय सहित भारी संख्या में ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के लोग व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • त्येक मतदाता तक पहुँचने राज्य स्तर पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम – श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले

    त्येक मतदाता तक पहुँचने राज्य स्तर पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम – श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले

    प्रदेशस्तरीय आयोजन में होगा नववधुओं का सम्मान

    शत प्रतिशत  मतदान में युवाओं की भूमिका होगी अहम

    कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए चलेगा विशेष अभियान

     

    लोकसभा निर्वाचन-2024लोकसभा निर्वाचन-2024

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा है कि लोकसभा आम निर्वाचन के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका अहम है। निर्वाचन महापर्व में प्रत्येक मतदाता के मत की अपने क्षेत्र और देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुँचे, यह निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने  का एक बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है। श्रीमती कंगाले आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहीं थीं।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि  आगामी एक माह में राज्य स्तर पर विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन ) कार्यक्रम के तहत आगामी 17 मार्च को नववधु सम्मान समारोह का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा। इसमें नवविवाहित वधुओं को सम्मानित किया जाएगा ।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विशेष तौर पर आयोजित किए जाएं। उन्होंने इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा एनएसएस, एनसीसी और स्कॉउट गाइड के युवाओं के माध्यम से युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में युवाओं की बड़ी भूमिका होगी। युवा मतदाता न केवल स्वयं मतदान के लिए आगे आएं बल्कि अन्य मतदाताओं को भी मतदान केन्द्र तक आकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।

    श्रीमती कंगाले ने बीते विधानसभा निर्वाचन- 2023 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस), नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) तथा स्कॉउट गाइड  की भूमिका की प्रशंसा भी की। इसके अलावा उन्होंने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को अहम बताया और बीते निर्वाचन के दौरान उनके कार्यों की सराहना की।

    बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शामिल नहीं किया जाए।

    श्रीमती कंगाले ने मतदाता जागरूकता के तहत जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया । बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, दूरदर्शन , आकाशवाणी , जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों एवं संस्थानों के समन्वय से पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाने पर जोर दिया।

    बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वय श्री पी एस ध्रुव तथा डॉ के आर आर सिंह, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य अधिकारी डॉ नीता वाजपेयी, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री नंदलाल चौधरी, भारत स्कॉउट गाइड की राज्य समन्वयक श्रीमती सरिता पांडेय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ शैलेन्द्र कुमार पटेल, पियाली फाउंडेशन की निदेशक डॉ मीता मुखर्जी सहित नेहरू युवा केन्द्र, दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

  • मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने ‘इंडियन लॉ रिपोर्ट्स’ छत्तीसगढ़ द्विभाषी (अंग्रेजी/हिन्दी) संस्करण का किया विमोचन

    मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने ‘इंडियन लॉ रिपोर्ट्स’ छत्तीसगढ़ द्विभाषी (अंग्रेजी/हिन्दी) संस्करण का किया विमोचन

    पत्रिका का द्विभाषी संस्करण राज्य के विधिक समुदाय के लिए उपयोगी और न्याय वितरण प्रणाली में सहायक साबित होगा

    Raipur: Chief Justice Shri Ramesh Sinha released 'Indian Law Reports' Chhattisgarh bilingual (English/Hindi) edition.

    मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज शाम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के ऑडिटोरियम में ‘‘इंडियन लॉ रिपोर्ट्स’’ छत्तीसगढ़ द्विभाषी (अंग्रेजी/हिन्दी) संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया रिर्पाेटर, नागपुर के सहयोग से इंडियन लॉ रिपोर्ट्स समिति, छत्तीसगढ़ श्रृंखला द्वारा इंडियन लॉ रिपोर्ट्स छत्तीसगढ़ द्विभाषी (अंग्रेजी/हिन्दी) संस्करण का प्रकाशन किया गया है।

    मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  पत्रिका का द्विभाषी संस्करण राज्य के विधिक समुदाय के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा एवं न्याय वितरण प्रणाली में सहायक होगा। इस अवसर पर न्यायाधिपति श्री गौतम भादुड़ी तथा न्यायाधिपति श्री संजय के. अग्रवाल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

    इस अवसर पर महाधिवक्ता श्री प्रफुल्ल एन. भारत, डिप्टी सॉलीसिटर जनरल श्री रमाकांत मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, रजिस्ट्रार जनरल व न्यायिक अधिकारीगण, ऑल इंडिया रिर्पाेटर, नागपुर के श्री आदित्य वैद्य व रजिस्ट्री के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के साथ काम करने का मिलेगा मौका: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    छत्तीसगढ़ के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के साथ काम करने का मिलेगा मौका: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    आईटी के क्षेत्र में टेक्निकल यूनिवर्सिटी का कार्य काबिले तारीफ

    मुख्यमंत्री ने दुर्ग संभाग के लिए 268 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्याें का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

     सीएसवीटीयू भिलाई के नवनिर्मित आर्यभट्ट भवन का शुभारंभ

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि टेक्नालॉजी की पढ़ाई कर रहे युवाओं को अब भिलाई में ही इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी के क्षेत्र में बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी और अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए विश्वविद्यालय की यह पहल बहुत सराहनीय है। वे आज छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित आर्यभट्ट भवन के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्यभट्ट भवन में अमेरिका की आईटी सेक्टर की कम्पनी कार्यरत है, जिसके प्रमुख छत्तीसगढ़ से है और वे अमेरिका में रहते हैं। बतौर छत्तीसगढ़िया मेरे साथ-साथ यह प्रदेशवासियों के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्हांेने कहा कि इस कम्पनी के माध्यम से प्रदेश के सैकड़ों युवा रोजगार के साथ शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में भी कार्य कर पाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दुर्ग संभाग अंतर्गत विभिन्न जिलों के लिए 268 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत के 26 विकास कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास किया। साथ ही आर्यभट्ट भवन निर्माण कार्य में संलग्न श्रमवीरों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एक साथ ढ़ाई सौ करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्याें का लोकार्पण व भूमिपूजन हुआ है। जिसका लाभ संभाग के सभी जिलेवासियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पहली कैबिनेट में ही प्रदेश के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख आवास स्वीकृत करने का निर्णय किया गया है। किसानों को धान के दो वर्षाें के बोनस की बकाया राशि 3716 करोड़ रूपए किसानों के खाते में अंतरण किया गया है। वन क्षेत्रों में रहने वाले तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 5 हजार 500 रूपए पारिश्रमिक दिया जाएगा। श्री साय ने कहा कि मोदी जी की गांरटी के मुताबिक सरकार महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राही महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए शीघ्र देने जा रही है। योजना अंतर्गत प्रदेश में 70 लाख 74 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में किसानों से रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी 3100 रूपये प्रति क्विंटल के मान से खरीदी हुई है। किसानों को समर्थन मूल्य के भुगतान पश्चात अंतर की राशि भी किसानों के खातों में शीघ्र अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों को सरकार की गारंटी से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
    प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा तथा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, श्री ललित चन्द्राकर, श्री गजेन्द्र यादव, श्री रिकेश सेन, श्री ईश्वर साहू एवं सांसद श्री विजय बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आर्यभट्ट भवन निर्माण कार्य में संलग्न श्रमवीरों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आर्यभट्ट भवन में अमेरिका की कम्पनी आईटी सेक्टर में कार्यरत है। कंपनी सैकड़ों युवाओं को आईटी में प्रशिक्षित कर, विदेश में कार्य का अवसर भी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास तारीफ के काबिल है।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज संभागवासियों को ढ़ाई सौ करोड़ के कार्यों की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ को सजाने और संवारने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन आम जनता के लिए है। उन्होंने टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कार्यों को विस्तार पूर्वक रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य की प्रस्तावित कार्ययोजना की भी जानकारी साझा की। समारोह को सांसद श्री विजय बघेल ने भी सम्बोधित किया।
    समारोह में संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर ने दुर्ग संभाग का शासकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एम.के.वर्मा ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, श्री ललित चन्द्राकर, श्री गजेन्द्र यादव, श्री रिकेश सेन एवं श्री ईश्वर साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, युनिवर्सिटी के अधिकारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

  • राजिम कुंभ का फिर लौटा वैभव: मुख्यमंत्री श्री साय

    राजिम कुंभ का फिर लौटा वैभव: मुख्यमंत्री श्री साय

    कृषक उन्नति योजना में 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी 13 हजार करोड़ रूपए की राशि   

    महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 7 मार्च को

    श्री रामलला दर्शन योजना में श्रद्धालुओं को लेकर 5 मार्च को ट्रेन अयोध्या धाम के लिए होगी रवाना  

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती और प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। राजिम कुंभ की शुरूआत डॉ. रमन सिंह की मुख्यमंत्रित्व काल में हुई थी। पिछले पांच वर्षों की इसका स्वरूप कुछ बिगड़ गया था। इस वर्ष कुंभ का आयोजन 10 गुना भव्यता के साथ हो रहा है। राजिम कुंभ के फिर से भव्य आयोजन से छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है और राजिम कुंभ का वैभव एक बार फिर लौटा है।  उन्होंने कहा कि कुंभ में शामिल होने आए साधु-संतों के आशीर्वाद से राज्य में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी श्रद्धालुओं को राजिम कुंभ के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया हम उसे पूरा करने के लिए लगातार फैसले ले रहे हैं। किसानों को बहुत जल्द धान बिक्री की अंतर की राशि मिलेगी। महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। पात्र विवाहित महिलाएं आगे भी फार्म भरकर महंतारी वंदन योजना का लाभ ले सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के गारंटी के अनुरूप में अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए हमनें श्री रामलला दर्शन योजना प्रारंभ की है, जिसमें हर वर्ष हजारों लोगों को अयोध्या धाम का  दर्शन कराया जाएगा। 5 मार्च को रायपुर से इस योजना की पहल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजिम कुंभ मेले की वेबसाइट लांच की और राजिम कुंभ पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में भगवान राजीव लोचन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन किया गया। हमने कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने का निर्णय लिया है। किसानों को दो वर्ष के बकाया धान बोनस के रूप में 3716 करोड़ रूपए की राशि उनके खाते में अंतरित कर दी गई है। 24 लाख 72 हजार किसानों को धान बिक्री की अंतर की राशि के रूप में 13 हजार करोड़ रूपए देंगे।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
    धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजिम कुंभ के भव्य आयोजन के साथ-साथ इस साल का कुंभ रामोत्सव राजिम कुंभ के नाम से आयोजित करने की अनुमति दी है। साधु-संतों के आगमन और आशीर्वाद से कुंभ सफल होता है। मातृशोक के कारण मेरा शरीर मंच पर नहीं है, पर मेरी आत्मा एक महीने से यहीं है। पिछले 20 सालों में सबसे भव्य कुंभ इस बार हो रहा है। राजिम कुंभ तब तक पूरा नहीं होता जब तक साधु संत नहीं आते साधु संतों की अमृतवाणी से ही यह राजिम कुंभ कल्प सफल होता है। पूरे देश में चार कुंभ के होते हैं, ये चार कुंभ तो 12 साल में एक बार होते हैं, लेकिन राजिम कुम्भ कल्प पहला कुंभ है जो हर साल होता है।

    सांसद श्री चुन्नीलाल साहू स्वागत ने भाषण देते हुए कहा कि राजिम केवल तीन नदियों का संगम नहीं है। तीन जिलों और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी संगम है। महामंडलेश्वर यतिन्द्रानंद गिरी जी महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि पांच वर्ष बाद राजिम कुंभ भव्य और दिव्य स्वरूप में दिख रहा है। भारत सहित पूरी दुनिया में इस समय सनातन संस्कृति का पुर्नजागरण हो रहा है। शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उनका पहली बार राजिम आना हुआ है। यहां का नजारा देखकर लगा कि यह प्रयागराज और हरिद्वार से कम नहीं है। राजिम के कंकर-कंकर में भगवान श्री शिव बसे हुए हैं। माता जानकी द्वारा स्थापित शिवलिंग यहां कुलेश्वर महादेव के रूप में विराजमान है।

    कार्यक्रम में सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक सर्वश्री रोहित साहू, श्री इंद्र कुमार साहू, संपत अग्रवाल, पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी, चंद्रशेखर साहू और अमितेश शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि और देशभर से आए साधु-संत तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

  • 43 करोड़ की कार्ययोजना से बदलेगी नगरपालिका क्षेत्र की तस्वीर चौड़े सड़क,एलईडी लाइट और स्क्रीन से रोशन होगी शहर की गलियां

    43 करोड़ की कार्ययोजना से बदलेगी नगरपालिका क्षेत्र की तस्वीर चौड़े सड़क,एलईडी लाइट और स्क्रीन से रोशन होगी शहर की गलियां

    43 करोड़ की कार्ययोजना से बदलेगी नगरपालिका क्षेत्र की तस्वीर
    चौड़े सड़क,एलईडी लाइट और स्क्रीन से रोशन होगी शहर की गलियां
    नल जल योजना का होगा विस्तार,सौर पंप की भी होगा स्थापना
    नगर सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया बजट जारी करने का अनुरोध
    जशपुरनगर । नगर का कायाकल्प करने के लिए नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिल कर 43 करोड़ रूपये की वृहद योजना तैयार की है। इस राशि का प्रयोग शहर के प्रमुख सड़कों का विकास के साथ जल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किया जाएगा। कार्य योजना का मूर्त रूप देने के लिए,पार्षदों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंप कर,बजट आबंटित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री साय ने,पार्षदों को जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। नगरपालिका जशपुर के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में सड़क,पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की मांग,नगरवासी लगातार कर रहे थे। लेकिन,राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के कारण,बजट मिलने में परेशानी हो रही थी। विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन और जशपुर के लाल विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद,लोगों को आशा है कि नगर का विकास तेजी से हो सकेगा। पालिका के सीएमओ दीपक एक्का ने बताया कि कार्ययोजना में शहर के गिरांग चैक से बस स्टेण्ड तक,बस स्टेण्ड से बघिमा सन्ना रोड,रणजीता स्टेडियम से भागलपुर चैक होते हुए रज्जु भैया चैक तक गौरवपथ का निर्माण,जूदेव प्रतिमा का सौंदर्यीकरण,शहर में केबल सहित स्ट्रीट लाइट का विस्तार,,देशपांडे पार्क का सौंदर्यीकरण,एसडब्यूएम ट्रामेल,सभी वार्ड में बीडी रोड का निर्माण,वार्ड क्रमांक 20 में रायगढ़ रोड में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण,जयस्तंभ का सौंदर्यीकरण,वशिष्ट कम्यूनिटी हाल का उन्यन,नगर के सभी 20 वार्डो में सोलर पंप की स्थापना कार्य शामिल है। उल्लेखनिय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार सम्हालने के बाद,पहली बार अपनी गृह जिले के दौरे में आए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने,रणजीता स्टेडियम में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए,बताया था कि उन्होनें जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जशपुर जिले के विकास का ऐसा मास्टर प्लान बनाएं कि आने वाली पीढ़ी देख कर यह कहे कि जशपुर जिला से कोई मुख्यमंत्री बना था। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्णकुमार राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिला गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,पार्षद फैजान सरवर खान, नीतू गुप्ता, सीएमओ दीपक एक्का भी उपस्थित थे।neeraj,harit,

error: Content is protected !!