
जशपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने विभिन्न दुर्गा पंडालों और मंदिरों में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने माता रानी के चरणों में नमन करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल कामना के लिए प्रार्थना की।

बताया जाता है कि सालिक साय हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर अपने क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों और मंदिरों में दर्शन हेतु पहुंचते हैं और माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने लुड़ेग सार्वजनिक दुर्गा पंडाल पहुंचकर भक्ति और सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए अपने हाथों से श्रद्धालुओं को भंडारा वितरित किया और प्रसाद ग्रहण किया।

उनके इस कार्य से उपस्थित श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।

नवरात्रि के शुभ अवसर पर सालिक साय के दर्शन और भक्ति भाव से क्षेत्रवासियों में भी धार्मिक आस्था और सामूहिकता की भावना और अधिक प्रगाढ़ होती दिखी।