सालिक साय की पहल से बदला नकटीमुंडा गांव का ट्रांसफॉर्मर, खुश हुए लोग
सालिक साय की पहल से बदला नकटीमुंडा गांव का ट्रांसफॉर्मर, खुश हुए लोग
जशपुर।कांसाबेल ब्लाक के ग्राम पंचायत नकटीमुंडा में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने पर ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा सालिक साय को अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर डीडीसी सालिक साय ने विद्युत विभाग के अधिकारी से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आग्रह किया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इससे गांव के लोग काफी खुश दिख रहे हैं। सालिक साय के प्रयास से नए ट्रांसफार्मर के लगने से अब लोगों में निर्बाध बिजली मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। लोग अपने चहेते नेता सालिक साय को तत्काल मदद के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं।
ग्रामीण इसके लिए कई दिनों से प्रयासरत थे। क्योंकि इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की कमी होने से कारण नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी है। नकटीमुंडा में विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ग्राम पंचायत के पंच एवं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव एवं ग्रामीणों ने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को हृदय से आभार व्यक्त किया है और वही सालिक साय ने विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है आए दिन क्षेत्र में हाथियों का झुंड घुमते हुए देखा गया है जिस पर ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी रहती है और बिजली की समस्या से निजात दिलाने में क्षेत्र के जनसेवक सालिक साय का कार्यशैली पहले से सभी को प्रभावित करता रहा है।