Author: admin

  • गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर घुमाने ले जाते वक्त उछलकर गिरी,तो बॉयफ्रेंड हो गया फरार ,गंभीर रूप से हुई घायल

    गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर घुमाने ले जाते वक्त उछलकर गिरी,तो बॉयफ्रेंड हो गया फरार ,गंभीर रूप से हुई घायल

    गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर घुमाने ले जाते वक्त उछलकर गिरी,तो बॉयफ्रेंड हो गया फरार ,गंभीर रूप से हुई घायल

     

    बागबहार । बागबहार- लुड़ेग मुख्य मार्ग के चिकनीपानी के समीप तेज रफ्तार बाइक से उछलकर गिरने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद युवक भाग निकला. बताया जाता है की बाइक पर सवार युवक युवती दोनों आपस में प्रेमी युगल थे. बताया जाता है कि युवती कुनकुरी का रहने वाली है । जो बागबहार क्षेत्र में रहकर किसी मिशनरी स्कूल में पढ़ाती थी. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 12:20 बजे युवक- युवती पल्सर बाइक सवार होकर तेज गति रफ्तार से गाड़ी को चलाते हुए पत्थलगाँव की ओर जा रहे थे. इसी बीच बाइक का रफ्तार अधिक होने से युवती बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई. जिससे युवती के सर पर फट जाने से युवती के सर से अधिक रक्तस्राव होने लगा, हादसे के बाद युवती काफी देर तक बेहोशी के हालत में सड़क पर पड़ी रही. वही युवती को गिरा देख, युवक ने मृत समझकर छोड़कर भाग निकला, सड़क से आते जाते राहगीरों द्वारा देखें जाने पर स्थानीय चिकनीपानी सरपंच रामप्रसाद बघेल के द्वारा अपने वाहन से घायल युवती को बागबहार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज के द्वारा उपचार किया गया । फिलहाल घायल युवती खतरे से बाहर है । मामले की सूचना बागबहार पुलिस को दी गई है ।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

    मुख्यमंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

     

    मुख्यमंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

    मुख्यमंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में नन्हे  बच्चों को पोलियो की दो बून्द पिलाकर इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान अपने निवास स्थान से बच्चे दिव्यांश यादव,डेविड साय एवं शीतल पैकरा को गोद में लेकर ड्रॉप पिलाया। मुख्यमंत्री श्री साय ने   अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को दो बूंद  जिंदगी की खुराक अवश्य पिलाये ताकि कोई भी बच्चा छूटे न। ज्ञात हो कि आज राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है। पल्स पोलियो अभियान तीन दिवस तक चलाया जायेगा। प्रथम दिवस 3 मार्च को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। 04 एवं 05 मार्च को टीम सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो पिलाया जायेगा। स्वास्थ्य केन्द्र एवं आगनबाड़ी केन्द्रों को पोलियो बूथ बनाया जायेगा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के माध्यम से टीम का गठन किया गया है।

  • सशक्त जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सामग्री का किया वितरण

    सशक्त जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सामग्री का किया वितरण

     

    सशक्त जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री  विष्णु देव साय ने  आज अपने गृह  ग्राम बगिया में दिवांगजनों को सामग्री का किया वितरण। उन्होंने हितग्राही को दिव्यांग प्रमाण पत्र,बस पास, अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

    सशक्त जशपुर अभियान का उद्देश्य जशपुर जिला को सभी क्षेत्रो में सशक्त करना है, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, सड़क, बिजली, पेयजल आदि को योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य की प्राप्ति कर सुविधओं को उपलब्ध कराना है कार्यक्षेत्र सर्व विकासखंड जिला जशपुर होगा।

    प्रथम कार्ययोजनाः सर्व प्रथम सशक्त जशपुर अभियान “निःशक्ता से सशक्ता की ओर” कार्यक्रम संपूर्ण जिले में चला रही है, इसके अंतर्गत जशपुर जिला के सभी दिव्यांगो का चिन्हाकन कर, सभी को समुचित इलाज कराना, दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना, उन्हे आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराना एवं जो इच्छुक है रोजगार हेतु उन्हें कौशल विकास में प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदाय कराना ।

    जशपुर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में प्रशासन के दल द्वारा सर्वे किया गया है, विकासखंड के प्राप्त आंकडे अनुसार जशपुर जिलें में कुल दिव्यांग 15488 है जिसमें 884 कौशल विकास में प्रशिक्षण उपरांत रोजगार हेतु इच्छुक है।

  • महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर आयेगी कमी, होगी त्वरित कार्रवाई

    महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर आयेगी कमी, होगी त्वरित कार्रवाई

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

    नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-9479128400 जारी

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज यहां अपने निवास ग्राम बगिया से नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जशपुर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित महिला सुरक्षित समाज के उद्देश्य से इस रथ का संचालन किया  जा रहा है ताकि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर लगाम लगे और ऐसे मामलों की कमी आए । इसके साथ ही घटित अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो।

    नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-9479128400 जारी किया गया है जिसमें चौबीसों घंटे महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।

  • मुख्यमंत्री ने हरदिहा साहू समाज के आदर्श विवाह में नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

    मुख्यमंत्री ने हरदिहा साहू समाज के आदर्श विवाह में नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हरदिहा साहू समाज को 5 एकड़ भूमि का पट्टा प्रदान किया और बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 73 नवदंपतियों को 21-21 हजार रुपए की सहायता राशि और 32 प्रकार की दी गई उपहार सामग्री

     

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 73 नवदंपतियों को 21-21 हजार रुपए की सहायता राशि और 32 प्रकार की दी गई उपहार सामग्री

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 73 नवदंपतियों को 21-21 हजार रुपए की सहायता राशि और 32 प्रकार की दी गई उपहार सामग्री

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के ग्राम कांदुल में आयोजित हरदिहा साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नव दंपत्तियों को शुभाशीष दिया और उनके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरदिहा साहू समाज को आबंटित 5 एकड़ की भूमि का पट्टा प्रदान किया और आबंटित भूमि के बाउंड्री वॉल के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।  इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने आदर्श विवाह में शामिल में 97 नव दंपतियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सहायता राशि का चेक भी वितरित किए।

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 73 नवदंपतियों को 21-21 हजार रुपए की सहायता राशि और 32 प्रकार की दी गई उपहार सामग्री

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भक्त माता कर्मा को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भक्त माता का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने रायगढ़ जिले के कुसुम नारा में वर्षों से तपस्या कर रहे संत सत्यनारायण बाबा का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी साहू समाज से आते हैं। उनका मेरे जीवन में बड़ा प्रभाव रहा है। संत सत्यनारायण बाबा का आर्शीवाद से मेरे राजनैतिक और समाजिक जीवन में सफलता मिलती रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में संत का कोई समाज नहीं होता, संत सभी के होते हैं।

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 73 नवदंपतियों को 21-21 हजार रुपए की सहायता राशि और 32 प्रकार की दी गई उपहार सामग्री

    मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हरदिहा साहू समाज ने हर एक परिवार को अपने बच्चों की शादी सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से करने की एक प्रशंसनीय पहल की है। उन्होंने साहू समाज की इस पहल को निर्भीक निर्णय बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के माता-पिता को अपने बेटियों के शादी की चिंता सदैव बनी रहती थी। बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने तक की नौबत आ जाती थी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की तत्कालीन सरकार ने इस पीड़ा को समझा और उसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई, जिसका लाभ आज तक उन गरीब परिवार की बेटियों को मिल रहा है।

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नई सरकार के शपथ ग्रहण उपरांत प्रदेश वासियों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 18 लाख पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने का निर्णय, किसानों को दो वर्षो के बकाया धान के बोनस की राशि प्रदान करना, 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को 1000 रूपए प्रति माह दिए जाने के निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने  कहा कि छत्तीगढ़ में मोदी की गारंटी को हर हाल में हम पूरा करेंगें।

    इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू और पूर्व विधायक श्री नंदकुमार साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आज हुए हरदिहा साहू समाज के आदर्श सामूहिक विवाह में 97 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इन नव  दंपतियों  में से पात्र 73 दंपत्तियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 21-21 हजार रुपए की सहायता राशि और 32 प्रकार की सामग्रियां उपहार स्वरूप दी गई। साथ ही दंपत्तियों को परिवहन भत्ता भी प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोकी साहू, प्रदेश संरक्षक श्री सोमनाथ साहू, छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री  डेरहा राम साहू सहित समाज के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

  • चिकनीपानी में बालू परिवहन करते ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

    चिकनीपानी में बालू परिवहन करते ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

    चिकनीपानी में बालू परिवहन करते ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

    पत्थलगाँव । बागबहार थाना क्षेत्र के चिकनीपानी के सिकटापारा के समीप आगे आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली के अचानक ब्रेक मारे जाने से पीछे चल रही बाइक सवार टकरा जाने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी । हादसे में बाइक का परखच्चे उड़ गया है । ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक कुकुरीचोली खमतराई निवासी लहरू यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव बीती देर शाम चिकनीपानी से नए कपड़ा सिलवाकर पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर चालक घनश्याम यादव बालू लोडकर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए जा रहा था । चिकनीपानी सिकटापारा के समीप मुख्य सड़क पर अचानक ब्रेक मार दी। जिससे पीछे से आ रही पल्सर सवार राजकुमार यादव संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर- ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयावह हुआ कि बाइक सवार युवक ट्रैक्टर में फंसा हुआ था. स्थानीय लोगों के भीड़ ने ट्रैक्टर ट्राली में फंसे युवक को निकाला,तब तक मौत हो चुकी थी, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बागबहार पुलिस को दी । जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । जहां आज पुलिस ने मर्ग पंचानमा कायम कर शव का पीएम उपरांच परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । इधर मृतक के पिता लहरू यादव के बयान पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । बता दें कि, बागबहार- लुड़ेग मार्ग पर रोजना दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता है । ट्रैक्टर चालक द्वारा बगैर यातयात नियमों का पालन कर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते है । जिससे आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होते रहता है । स्थानीय लोगों ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चालकों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है ।

  • लोकसभा चुनाव के लिए BJP ग्रामीण मंडल का ‘लाभार्थी संपर्क अभियान

    लोकसभा चुनाव के लिए BJP ग्रामीण मंडल का ‘लाभार्थी संपर्क अभियान

    लोकसभा चुनाव के लिए BJP ग्रामीण मंडल का ‘लाभार्थी संपर्क अभियान

    पत्थलगांव- मिशन 2024 के तहत 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को साधने के लिए भाजपा के रणनीतिकारों ने माइक्रो लेबल पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। भाजपा ग्रामीण मंडल पत्थलगांव की ओर से ग्राम पंचायत जामजूनवानी में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणों के पास जाकर उन्हें केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। इस सम्बन्ध में हरजीत सिंग भाटिया ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिलाओं युवाओं किसानों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई और जरुरतमंदों तक उस लाभ को बिना भेदभाव के पहुंचने का काम किया है। सरकार की योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच जा रहे है ।इस अवसर पर  ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के द्वारा ग्राम पंचायत जामजूनवानी में लाभार्थी सम्पर्क अभियान एवं लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया का प्रचार शुरू किया।जिसमें ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय,महामंत्री प्रकाश चौहान , हेमंत बंजारा महिला मोर्चा सरिता सिदार,युवा मोर्चा अध्यक्ष अरूण यादव, जनपद पंचायत सदस्य जयमल एक्का,केराकछार सोसायटी अध्यक्ष बाबूलाल खलखो, हीरा साहू,फुलकुवंर ,चन्द्रशेखर,वेदप्रकाश साहू, अंकित अग्रवाल, प्रेम साय, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

  • प्री मेट्रिक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

    प्री मेट्रिक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

    प्री मेट्रिक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

    पत्थलगांव / न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश कुमार भागवतकर द्वारा शासकीय प्री मेट्रिक बालक छात्रावास मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश श्री भागवतकर द्वारा सभी को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी देते हुवे मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट,यातायात अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा बताया कि गलत गतिविधियों में संलग्न छात्र-छात्राओ का भविष्य अंधकामय हो जाता है। इस कारण छात्रों को प्राप्त अमूल्य अवसर का लाभ उठाते हुए केवल पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए व निश्चित सफलता हेतु पढाई के दौरान ही लक्ष्य का निर्धारण कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल छात्र बिना लायसेंस के दुपहिया वाहन चलाते हैं। साथ ही तीन सवारी बिना दस्तावेज के सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाते देखे जा सकते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है। हमारे शरीर का महत्वपूर्ण सिर है अतः कोई भी छात्र बिना हेलमेट के वाहन न चलाए एवं अपने वाहन का बीमा अवश्य कराएं। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

  • मंत्री ओपी चौधरी को पत्थलगांव आने का न्योता दिया अघरिया समाज ने

    मंत्री ओपी चौधरी को पत्थलगांव आने का न्योता दिया अघरिया समाज ने

    मंत्री ओपी चौधरी को पत्थलगांव आने का न्योता दिया अघरिया समाज ने

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

     पत्थलगांव- कृष्ण धाम पैता, बसना में अखिल भारतीय अघरिया समाज के सामुदायिक भवन भूमि पूजन समारोह  2 मार्च शनिवार को वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन  ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य, खरसिया विधायक उमेश पटेल के अति विशिष्ट आतिथ्य, श्रीमती रूपकुमारी चौधरीश्रीमती उषा पटेल, श्री निराकार पटेल, श्री जवाहर नायक, श्री त्रिलोचन पटेल, श्री लक्ष्मण पटेल, श्री रामानुज पटेल, श्री प्रेम शंकर पटेल के विशिष्ट आतिथ्य, केंद्रीय अध्यक्ष माननीय श्री भुवनेश्वर पटेल  की अध्यक्षता में क्षेत्रीय एवं परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों, सैकड़ों सामाजिक महिला पुरुष की गरिमामई उपस्थित में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पत्थलगांव का प्रतिनिधित्व करते हुए अध्यक्ष  प्रभु नायक, कोषाध्यक्ष दुर्गा नायक एवं सचिव  चंद्रकांत नायक  शामिल हुए जिसमें उनके द्वारा ओपी चौधरी से सौजन्य भेंट कर क्षेत्र पत्थलगांव आने का सादर निमंत्रण दिया गया जिसे मंत्री महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकारते हुए निकट भविष्य के कार्यक्रमों में शामिल होने का आश्वासन दिया गया। ज्ञात हो सामुदायिक भवन पैता की तर्ज पर प्रत्येक क्षेत्र में अघरिया सामाजिक भवन निर्माण करने का निर्णय लिया गया है जिसके फल स्वरुप पत्थलगांव में भी अघरिया सदन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में मंत्री का क्षेत्र में प्रवास होने पर भवन निर्माण एवं अन्य सामाजिक कार्यों में क्षेत्र को अवश्य लाभ मिल सकेगा।

error: Content is protected !!