प्री मेट्रिक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
प्री मेट्रिक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
पत्थलगांव / न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश कुमार भागवतकर द्वारा शासकीय प्री मेट्रिक बालक छात्रावास मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश श्री भागवतकर द्वारा सभी को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी देते हुवे मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट,यातायात अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा बताया कि गलत गतिविधियों में संलग्न छात्र-छात्राओ का भविष्य अंधकामय हो जाता है। इस कारण छात्रों को प्राप्त अमूल्य अवसर का लाभ उठाते हुए केवल पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए व निश्चित सफलता हेतु पढाई के दौरान ही लक्ष्य का निर्धारण कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल छात्र बिना लायसेंस के दुपहिया वाहन चलाते हैं। साथ ही तीन सवारी बिना दस्तावेज के सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाते देखे जा सकते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है। हमारे शरीर का महत्वपूर्ण सिर है अतः कोई भी छात्र बिना हेलमेट के वाहन न चलाए एवं अपने वाहन का बीमा अवश्य कराएं। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।