पत्थलगांव में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, चार युवक गंभीर घायल,,भांटामुड़ा गांव के पास NH-43 पर हुआ हादसा, दो की हालत नाजुक

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-43 स्थित भांटामुड़ा गांव के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगढ़ (गुर्रा) निवासी वेदेश पटेल एवं लम्बोदर पटेल बुलेट बाइक से मैनपाट से घूमकर रायगढ़ लौट रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार रोशन तिग्गा और महेश कौशिक पत्थलगांव से रोपा लगाकर अपने गांव सुखरापारा लौट रहे थे। तभी भांटामुड़ा गांव के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में सभी चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। भीषण टक्कर के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।
