Author: admin

  • विशेष-लेख : अन्नदान महादान : स्कूली बच्चों को ‘न्योता भोजन’ में मिलेगा पौष्टिक आहार

    विशेष-लेख : अन्नदान महादान : स्कूली बच्चों को ‘न्योता भोजन’ में मिलेगा पौष्टिक आहार

    रायपुर

    छत्तीसगढ़ में दानवीर लोगों की कमी नहीं है। वैसी भी दान देने की परम्परा हमारे समाज में प्राचीन काल से चली आ रही है। यहां नई फसल की खुशी में छेरछेरा पर्व में दान देने की परंपरा है। यह हमारे समाज की दानशीलता का उदाहरण है। हमारे शास्त्रों में भी अन्नदान को महादान की संज्ञा दी गई है।

    छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए समाज की इसी परम्परा का सहारा ले रही है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना में समुदाय की भागीदारी जोड़ते हुए न्योता भोजन की अनूठी पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में आश्रम शाला के बच्चों को अपने जन्मदिवस पर न्योता भोजन कराते हुए इस योजना की शुरूआत की है।

    छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को अब नियमित रूप से मिल रहे भोजन के अलावा समाज के अग्रणी और सक्षम लोगों के जरिए न्योता भोजन में पौष्टिक और रूचिकर खाद्य सामग्री मिलेगी। ‘न्योता भोजन’ तीन प्रकार के हो सकते हैं – पूर्ण भोजन (शाला की सभी कक्षाओं हेतु), आंशिक पूर्ण भोजन (शाला के किसी कक्षा विशेष हेतु), अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री।

    दान-दाताओं द्वारा प्रदान किया जाने वाला खाद्य पदार्थ अथवा सामग्री उस क्षेत्र के खान-पान की आदत (फुड हैबिट) के अनुसार होनी चाहिए। पूर्ण भोजन की स्थिति में नियमित रूप से दिये जाने वाले भोजन के समान बच्चों को दाल, सब्जी और चावल सभी दिया जाना है। फल, दूध, मिठाई, बिस्किट्स, हलवा, चिक्की, अंकुरित खाद्य पदार्थ जैसे सामग्री, जो बच्चों को पसंद हो का चुनाव अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री के रूप में किया जा सकता है। पौष्टिक एवं स्वादिष्ट मौसमी फलों का चयन भी पूरक पोषण सामग्री के रूप में किया जा सकता है।

    न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। इस योजना में समाज के अग्रणी और सक्षम लोगों के अलावा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं अथवा अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं। यह स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा।

    न्योता भोजन समुदाय के सक्षम लोग भी विवाह के वर्षगांठ, जन्मदिन, राष्ट्रीय पर्व आदि विशेष अवसरों पर भी स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोज्य पदार्थ उपलब्ध करा सकेंगे। यह पूर्ण रूप से ऐच्छिक होगा। दानदाता स्कूली बच्चों को मौसमी फल, दूध, मिठाई, बिस्किट, हलवा, अंकुरित खाद्य पदार्थ आदि वितरित कर सकते हैं। न्यौता भोजन के लिए बच्चों की रूचि के अनुरूप दानदाता खाद्य पदार्थ का चयन कर सकते हैं।

    ‘न्योता भोजन’ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से लाभांवित हो रहे बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदाय किया जा सकेगा। इस योजना के संचालन के लिए शाला विकास समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह समिति समुदाय में ऐसे दान दाताओं की पहचान करेगी, जो रोटेशन में माह में कम से कम एक दिन शाला में ‘न्योता भोजन’ करा सके। दान दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें शाला की प्रार्थना सभा अथवा वार्षिक दिवस में सम्मानित भी किया जाएगा।

  • न्योता भोज में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल

    न्योता भोज में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल

    बच्चों को स्नेह से परोसा भोजन, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

    न्योता भोज से मानसिक और शारीरिक रूप से पुष्ट होंगे स्कूली बच्चे : उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव

    रायपुर

    बच्चों को स्नेह से परोसा भोजन, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

    बच्चों को स्नेह से परोसा भोजन, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

    बच्चों को स्नेह से परोसा भोजन, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

    बच्चों को स्नेह से परोसा भोजन, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव तथा स्वास्थ्य मंत्री एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आज पेंड्रा में स्कूली बच्चों के न्योता भोज में शामिल हुए। उन्होंने बड़े स्नेह से बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला प्रशासन द्वारा आयोजित न्योता भोज में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री प्रणव कुमार मरपच्ची और श्री किरण सिंह देव ने  बच्चों को खीर, पूड़ी, पुलाव, पापड़, सलाद, चटनी और केला परोसा। उन्होने नन्हें बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया और उनके साथ लाइन में बैठकर भोजन किया। उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विधायकों के साथ जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ पौष्टिक और स्वादिष्ट न्योता भोज किया।

    बच्चों को स्नेह से परोसा भोजन, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना

    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने न्योता भोज के दौरान बड़ी आत्मीयता और सहजता से बच्चों से बात की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में न्योता भोज अभियान चलाया है। यह प्रेरणा देने वाली योजना है। इससे बच्चों को सामूहिक रूप से भोजन करने का अवसर मिल रहा है। न्योता भोज में पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं गर्म भोजन मिलने से बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से पुष्ट होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस योजना के तहत लोगों और संगठनों से विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन कराने की अपील की है। मुख्यमंत्री की अपील पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चल रहा है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, वन मण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. शास्त्री, श्री कन्हैया राठौर, श्री राकेश चतुर्वेदी और श्री लालजी यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक न्योता भोज में शामिल हुए।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की

    रायपुर

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, विधायक सिंगरौली श्री रामनिवास शाह तथा विधायक देवसर श्री राजेंद्र मेश्राम उनके साथ थे।

  • शिक्षक संगठनो ने विधायक भोलाराम साहू को जन्मदिन पर दी बधाई

    शिक्षक संगठनो ने विधायक भोलाराम साहू को जन्मदिन पर दी बधाई

    शिक्षक संगठनो ने विधायक भोलाराम साहू को जन्मदिन पर दी बधाई -*

    ==========================

    ?? शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

    ?? शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़, प्रधान पाठक मंच एवं अजाक्स कर्मचारी संघ के नेताओ ने विधायक को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

    ?? अपने विधानसभा के गुरुजनों से मिलकर विधायक हुए गदगद

    ?? विधायक ने शिक्षको को उनके हर सुख दुख में साथ निभाने का दिया भरोसा 

     

    छुरिया //-

            विभिन्न शिक्षक संगठनों ने खुज्जी विधानसभा के विधायक भोलाराम साहू से आज स्थानीय विश्राम गृह पहुंचकर केक काटकर खिलाया तथा फूल हार पहनाकर जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बधाइयां दी।

           उक्त अवसर पर शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ एवं प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, अजाक्स कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र लाडेकर, कर्मचारी एवं शिक्षक नेता कन्हैया लाल टेमरे, कार्तिक राम धृतलहरे, तिलक खांडे, मोहित राम साहू, उत्तम दुबे, बृजलाल चंद्रवंशी एवं दीपक कुंभकार सहित अनेकों शिक्षक एलबी संवर्ग उपस्थित थे।

             जन्मदिन समारोह के बाद विधायक भोलाराम साहू ने उपस्थित सभी शिक्षको को गुरुदेव शब्द से संबोधित करते हुए सभी गुरुजनों का आत्मीय अभिनंदन करते हुए सबको सम्मान पूर्वक रेस्ट हाउस में बैठाकर चाय नाश्ता कराया।

           तत्पश्चात सभी शिक्षको से आत्मीय चर्चा परिचर्चा करते हुए सबका हाल चाल जाना एवं विभागीय स्तर पर स्थानीय एवं सभी समस्याओं एवं मांगो पर विचार विमर्श कर शिक्षको के हर मुद्दे पर हमेशा साथ खड़ा रहने का वादा किया।

  • बाइक सवार आपस में टकराए चार की मौत,एक घायल

    बाइक सवार आपस में टकराए चार की मौत,एक घायल

    बाइक सवार आपस में टकराए चार की मौत,एक घायल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    गोल्डी साहू कोतबा/पत्थलगांव। 

    जशपुर जिले के गंझियाडीह ग्राम में दो बाइक के आपस में टकरा जाने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की दुर्घटनाग्रस्त एक बाइक में तीन और एक बाइक में दो लोग सवार थे। जिनमे मौके पर ही तीन की मौत हो गई वही गंभीर रूप से  घायल को इलाज के लिए कोतवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया वहां इलाज के दौरान एक की मौत हो जाने से कुल मृतकों की संख्या चार हो गई है बता दे की बाइक की आपस में इतनी जबरदस्त टक्कर थी की टक्कर के उपरांत एक बाइक मौके पर जलकर खाक हो गई। मृतकों का नाम खगेश्वर धोबी कोल्हेंन झरिया,चंदन नायक गंझिया डीह, उमा शंकर चौहान कोल्हेंन है।

    एक घायल की कोतवा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत और एक की गंभीर हालत में रायगढ़ इलाज हेतु भेजे जाने की खबर है

    neeraj,harit,

     

  • वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया

    वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया

    वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया

    दुलदुला। मनी वाइस अपराजिता महिला संघ इंदौर. भारतीय स्टेट बैंक दुलदूला के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत दुलदुला ब्लॉक दुलदुला सेंट मेरिश बालिका स्कूल मिशन के सभी छात्र छात्राओं के साथ वित्तीय साक्षरता साथ ही साथ सभी शिक्षक शिक्षकों के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी को वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत बैकिंग लेन देन संबंधी जानकारी दिया गया और बताया गया कि सावधानी ही सुरक्षा है।

    दुलदुला ब्लॉक के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रूपेश कुमार यादव के द्वारा बचत का महत्व , बचत परियोजनाएं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिजिटल बैकिंग लेनदेन में एवम सुरक्षा के बारे में बिस्तर से जानकारी दी गई जिसमें सभी लोग इस जानकारी को अच्छे से समझें और सुने।

  • भाजपा ने छग की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर! देखिये

    भाजपा ने छग की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर! देखिये

    लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच लोकसभा चनाव में किन लोगों को टिकट मिलने जा रहा इसे लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार हो गई है। सूत्रों की मानें तो  जिन 100 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए उनमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 15 सीटें शामिल है।केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की 4 और मध्यप्रदेश की 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है। कहा जा रहा है कि आज किसी वक्त सूची जारी की जा सकती है, लेकिन कुछ सूत्रों का ये भी कहना है कि आज नहीं तो सूची 3 मार्च को जारी किया जाएगा।

    • जांजगीर गुरुदयाल पाटले, कमलेश जांगड़े, राजेश्वर पाटले, वेदराम मनहरे, नवीन मार्कंडेय, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कमला पाटले, गुहाराम अजगले, संतोष लहरे, अंबेश जांगड़े
    • सरगुजा कमलभान सिंह, रामसेवक पैकरा, विजय नाथ सिंह, रामकिसुन सिंह
    • कांकेर भोजराज नाग, विकास मरकाम, मोहन मंडावी
    • बस्तर रूपसिंह मंडावी, दिनेश कश्यप, सुभाऊराम कश्यप, महेश गागड़ा
  • अम्बिकापुर में एक बड़े व्यापारी के निवास में ईडी की टीम ने छापा,,

    अम्बिकापुर में एक बड़े व्यापारी के निवास में ईडी की टीम ने छापा,,

    अम्बिकापुर ब्रेकिंग /01/03/2024
    अम्बिकापुर में एक बड़े व्यापारी के निवास में ईडी की टीम ने छापा मारा है… व्यवसायी का नाम अशोक अग्रवाल है.
    अम्बिकापुर के कुंण्डला सिटी कालोनी व रामनिवास कालोनी
    में स्थित निवास में पड़ा है छापा….
    ईडी के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है…
    घर के सामने और पिछले हिस्से में केंद्रीय सुरक्षा बलों के हथियारबंद जवानों को तैनात कर अधिकारी भीतर दस्तावेजों के अलावा डिजिटल उपकरणों की जांच कर रहे है..
    अशोक अग्रवाल ठेकेदारी के अलावा शासकीय आपूर्तिकर्ता भी करते हैं..बता दे की  (ईडी) की टीम ने शुक्रवार सुबह बलरामपुर जिले के बड़े ठेकेदार के अंबिकापुर स्थित निवास में छापा मारा। यह मामला भी डीएमएफ घोटाले से जुड़ा हुआ है। अशोक अग्रवाल (कोढ़ी) करोडों की संपत्ति के मालिक हैं और यह संपत्ति उन्होंने कुछ सालों में अर्जित की है।neeraj,harit,

  • रक्तदान शिविर में एस डी एम त्रिपाठी ने दिए प्रशस्ति पत्र,

    रक्तदान शिविर में एस डी एम त्रिपाठी ने दिए प्रशस्ति पत्र,

    रक्तदान शिविर में एस डी एम त्रिपाठी ने दिए प्रशस्ति पत्र

    पत्थलगांव।

    जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पत्थलगांव सिविल अस्पताल में किया गया।

    डा विकास अग्रवाल ने भी किया रक्तदान

    इस अवसर पर रेड क्रॉस समिति की अध्यक्ष सुश्री आकांशा त्रिपाठी,उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रवीण गर्ग सचिव डॉ जेम्स मिंज , सह सचिव डॉ विकास गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल , एवं स्वास्थ्य विभाग बीपीएम धर्मेन्द्र सिंह ,बी डब्लू शर्मा ,आर बर्मन ,पवन वैष्णव, योगेश नायक ,सेंट्रल बैंक के मैनेजर एवं लवकुश नर्सिंग कॉलेज की छात्र,छात्राएं समेत भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।इस दौरान रेड क्रॉस समिति की अध्यक्ष सुश्री आकांशा त्रिपाठी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानवीय कार्यों के सभी रूपों को प्रेरित करना, प्रोत्साहित करना और शुरू करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए उन्होंने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए लोगों से अपील की। श्रीमती आकांछा त्रिपाठी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित करते हुवे उन्हें नेक काम करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंनेरक्तदान शिविर में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। इस तरह के सभी सेवा कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़ना चाहिए।जरूरतमंदों को ससमय रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान महत्वपूर्ण है। इस दौरान एसडीएम ने डॉक्टर के साथ पूरे अस्पताल का निरीक्षण करते हुवे वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता का भी अवलोकन किया।

     

     

  • वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन..

    वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन..

    वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन..

    आज दिनांक 01/03/2024 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत मनी वाइस CFL सेंटर बगीचा के मार्गदर्शन और अपराजिता महिला सहयोगी संघ इंदौर के विशेष सहयोग से‌ यह कार्यक्रम CFL बगीचा अन्तर्गत स्थित विकासखंड जशपुर के शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी को फाइनेंशियल लिट्रेसी,बचत खाता विभिन्न योजनाओं की जानकारी आवेदन कैसे करें समस्त विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही बैंकिंग लेनदेन संबंधी सुरक्षा एवं जागरूकता के विषय में भी सभी युवा साथियों को जागरूक किये।*

    *इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा साथियों को यह भी बताया गया कि सार्वजनिक स्थान में चल रहे वाई-फाई सुविधा एवं चार्जर का उपयोग हमें नहीं करना चाहिए इससे भी मोबाइल के हैक होने का डर रहता है और हम बहुत बड़ी समस्या में पढ़ सकते हैं हमारे मोबाइल का पूरा डाटा चोरी हो सकता है और आजकल जो बैंक अकाउंट मोबाइल से जुड़ा रहता है इसकी चोरी होने की भी समस्या रहती है…… इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 40-45 युवा साथियों को लाभ प्राप्त हुआ।*

error: Content is protected !!