अम्बिकापुर में एक बड़े व्यापारी के निवास में ईडी की टीम ने छापा,,
अम्बिकापुर ब्रेकिंग /01/03/2024
अम्बिकापुर में एक बड़े व्यापारी के निवास में ईडी की टीम ने छापा मारा है… व्यवसायी का नाम अशोक अग्रवाल है.
अम्बिकापुर के कुंण्डला सिटी कालोनी व रामनिवास कालोनी
में स्थित निवास में पड़ा है छापा….
ईडी के अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है…
घर के सामने और पिछले हिस्से में केंद्रीय सुरक्षा बलों के हथियारबंद जवानों को तैनात कर अधिकारी भीतर दस्तावेजों के अलावा डिजिटल उपकरणों की जांच कर रहे है..
अशोक अग्रवाल ठेकेदारी के अलावा शासकीय आपूर्तिकर्ता भी करते हैं..बता दे की (ईडी) की टीम ने शुक्रवार सुबह बलरामपुर जिले के बड़े ठेकेदार के अंबिकापुर स्थित निवास में छापा मारा। यह मामला भी डीएमएफ घोटाले से जुड़ा हुआ है। अशोक अग्रवाल (कोढ़ी) करोडों की संपत्ति के मालिक हैं और यह संपत्ति उन्होंने कुछ सालों में अर्जित की है।