Jharkhand

रक्तदान शिविर में एस डी एम त्रिपाठी ने दिए प्रशस्ति पत्र,

रक्तदान शिविर में एस डी एम त्रिपाठी ने दिए प्रशस्ति पत्र

पत्थलगांव।

जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पत्थलगांव सिविल अस्पताल में किया गया।

डा विकास अग्रवाल ने भी किया रक्तदान

इस अवसर पर रेड क्रॉस समिति की अध्यक्ष सुश्री आकांशा त्रिपाठी,उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रवीण गर्ग सचिव डॉ जेम्स मिंज , सह सचिव डॉ विकास गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल , एवं स्वास्थ्य विभाग बीपीएम धर्मेन्द्र सिंह ,बी डब्लू शर्मा ,आर बर्मन ,पवन वैष्णव, योगेश नायक ,सेंट्रल बैंक के मैनेजर एवं लवकुश नर्सिंग कॉलेज की छात्र,छात्राएं समेत भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।इस दौरान रेड क्रॉस समिति की अध्यक्ष सुश्री आकांशा त्रिपाठी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानवीय कार्यों के सभी रूपों को प्रेरित करना, प्रोत्साहित करना और शुरू करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए उन्होंने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए लोगों से अपील की। श्रीमती आकांछा त्रिपाठी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित करते हुवे उन्हें नेक काम करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंनेरक्तदान शिविर में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। इस तरह के सभी सेवा कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़ना चाहिए।जरूरतमंदों को ससमय रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान महत्वपूर्ण है। इस दौरान एसडीएम ने डॉक्टर के साथ पूरे अस्पताल का निरीक्षण करते हुवे वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता का भी अवलोकन किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!